Gold Rate Today: आज 22 अप्रैल को सोने के भाव ने एक नया रिकॉर्ड कायम किया और Gold Price में जमकर उछाल देखने को मिला। आज 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का रेट लगभग 98,533 रुपये के आस-पास है और अगर सोने के रेट ऐसे ही बढ़ते रहे तो यह 1 लाख तक पहुंच सकता है। क्या आपने कभी सोचा है कि सोने के भाव बढ़ने और गिरने के पीछे का गणित क्या है। देश के ज्यादातर शहरों में आज सोने का भाव 98,000 रुपये के ऊपर ही है और उम्मीद की जा रही है कि अभी गोल्ड प्राइज और बढ़ेगा। सोना पीढ़ियों से हमारे देश में केवल गहनों के तौर पर नहीं, बल्कि एक निवेश के तौर पर देखा जाता है और कहा जाता है कि अच्छे-बुरे वक्त में यह साथ निभाता है। सोने की कीमतों पर कमी या बढ़ोत्तरी के बारे में हम हमेशा सुनते हैं। लेकिन, क्या आपने कभी सोचा है कि क्यों और कैसे घटते-बढ़ते हैं सोने के दाम? गोल्ड प्राइज पर किन चीजों का असर पड़ता है और इसका अमेरिकी डॉलर से क्या कनेक्शन है, चलिए आपको बताते हैं।
फाइनेंशियल एक्सपर्ट की मानें तो अभी गोल्ड रेट में कमी के आसार नहीं दिख रहे हैं बल्कि अभी गोल्ड रेट में और उछाल आ सकता है। अमेरिका के टैरिफ प्लान और चीन से ट्रेड वार के कारण, सोने की कीमते बढ़ रही हैं और महंगाई बढ़ने के कभी आसार है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ट ट्रंप के टैरिफ प्लान के बाद से पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। इसका असर गोल्ड रेट, शेयर बाजार समेत कई चीजों पर हो रहा है।
यह भी पढ़ें- भारत के किन शहरों में मिलता है सस्ता सोना? जानिए कीमतें कम होने की असली वजह
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - freepik, shutterstock
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।