Sone Ka Bhav: 10 अप्रैल को सोने के भावों को में तूफान देखने को मिला। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ट ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी का असर गोल्ड पर पड़ा। इंवेस्ट करने वाले इनवेस्टर्स की दिलचस्पी गोल्ड पर बढ़ी है। अगर आप हाल ही में सोने से बनें आभूषण खरीदने का विचार कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए हैं। बता दें कि सोने के भावों ने एक बार फिर हाई रिकॉर्ड बनाया है।एमसीएक्स के अनुसार, सुबह करीब 11.20 मिनट पर 24 कैरेट सोने का प्राइस 92,463 प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है। वहीं इससे पहले के प्राइस रेट की बात करें, तो उस समय 24 कैरेट सोने की कीमत 93,736 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
आसान भाषा में कहें, तो एक झटके में बीते प्राइस से सीधे 1800 रुपये सोने का भाव बढ़ गया है। अगर आप सोना खरीदने का विचार कर रहे हैं, तो इस लेख में हम आपको गोल्ड प्राइज और इसे खरीदने के टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ट ट्रंप के टैरिफ प्लान के बाद से इसकी चर्चा पूरे देश में हो रही हैं। बता दें कि अप्रैल की 2 तारीख की देर रात ट्रंप ने भारत समेत कई अन्य देशों पर टैरिफ का ऐलान किया था। वहीं 9 अप्रैल को ट्रंप ने टैरिफ में रोक लगाने की घोषणा की थी। वहीं अमेरिका ने भारत से आए निर्यात पर 26 प्रतिशत टैरिफ लगाने का फैसला लिया था। इस खबर के बाद से दुनिया भर की अर्थव्यवस्था में बदलाव देखने को मिल रही है। फिर चाहे तो बात गोल्ड रेट की हो या शेयर बाजार पर। ऐसी स्थिति में इंवेस्टर्स सेफ जगह पर इन्वेस्ट ऑप्शन की ओर बढ़ रहे हैं, जिसमें सोना और चांदी शामिल हैं।
इसे भी पढ़ें- सोना ऑलटाइम हाई, आखिर इतनी तेजी से क्यों बढ़ रहे हैं दाम? इस साल कितना आ सकता है गोल्ड रेट में उछाल
इसे भी पढ़ें- भारत के किन शहरों में मिलता है सस्ता सोना? जानिए कीमतें कम होने की असली वजह
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit-jagran, meta ai
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।