Saraswati Mantra Jaap Ka Mahtava Aur Labh: हिन्दू धर्म में मंत्रों और मंत्र जाप का सर्वाधिक महत्व है। इसी कड़ी में आज हम आपको ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ राधाकांत वत्स द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर मां सरस्वती के मंत्रों का महत्व और लाभ बताने जा रहे हैं।
मां सरस्वती के मंत्र
संकल्प मंत्र
यथोपलब्धपूजनसामग्रीभिः माघ मासे बसंत पंचमी तिथौ भगवत्या: सरस्वत्या: पूजनमहं करिष्ये।
स्नान मंत्र
ॐ त्तत्वायामि ब्रह्मणा वन्दमानस्तदाशास्ते यजमानो हविभि:। अहेडमानो वरुणेह बोध्युरुशंस मान आयु: प्रमोषी:।
यह भी पढ़ें:Damru Mantra: बहुत चमत्कारी माना जाता है भगवान शिव का यह डमरू मंत्र, जानें महत्व और लाभ
ध्यान मंत्र
या कुन्देन्दु तुषारहार धवला या शुभ्रवस्त्रावृता। या वीणावरदण्डमण्डितकरा या श्वेतपद्मासना।।
या ब्रह्माच्युतशंकरप्रभृतिभिर्देवैः सदा वन्दिता। सा मां पातु सरस्वती भगवती निःशेषजाड्यापहा।।
शुक्लां ब्रह्मविचारसारपरमांद्यां जगद्व्यापनीं। वीणा-पुस्तक-धारिणीमभयदां जाड्यांधकारपहाम्।।
हस्ते स्फाटिक मालिकां विदधतीं पद्मासने संस्थिताम्। वन्दे तां परमेश्वरीं भगवतीं बुद्धिप्रदां शारदाम्।।
प्रतिष्ठा मंत्र
ॐ भूर्भुवः स्वः सरस्वती (सरस्वती मां को खुश करने के लिए अर्पित करें ये चीजें) देव्यै इहागच्छ इह तिष्ठ। इस मंत्र को बोलकर अक्षत छोड़ें। इसके बाद जल लेकर ‘एतानि पाद्याद्याचमनीय-स्नानीयं, पुनराचमनीयम्।
बीज मंत्र
ॐ सरस्वत्ये नमः।।
यह भी पढ़ें:Nav Grah Mantra: नव ग्रह मंत्रों का है गहरा महत्व, जाप से मिलते हैं ये लाभ
मां सरस्वती के मंत्र जाप के लाभ
- मां सरस्वती के संकल्प मंत्र का नियमित जाप करने से व्यक्ति में किसी भी परीक्षा के लिए संकल्प शक्ति बढ़ती है और वह उस परीक्षा के लिए बिना किसी बाधा के मन लगाकर मेहनत कर पाता है।
- मां सरस्वती के स्नान मंत्र के नियमित जाप से व्यक्ति का शरीर शुद्ध होता है और उसमें मां सरस्वती के समान सद्गुणों जैसे कि शांत स्वभाव, सौम्यता, करुणा आदि भावों का संचार होने लगता है।
- मां सरस्वती के ध्यान मंत्र के नियमित जाप से चंचल मन में ठहराव आता है, मन में शांति स्थापित होती है, एकाग्रता बढ़ती है, बुद्धि कुशल एवं तीव्र बनती है और स्मरण शक्ति (याददाश्त बढ़ाने के ज्योतिष उपाय) में बढ़ोतरी होती है।
- मां सरस्वती के प्रतिष्ठा मंत्र के नियमित जाप से व्यक्ति उच्च स्थान प्राप्त करता है, समाज में उसकी प्रतिष्ठा एवं उसका मान-सम्मान बढ़ता है और उसे जीवन में हर कार्य में सफलता मिलती है।
- मां सरस्वती के बीज मंत्र के नियमित जाप से व्यक्ति के भीतर मौजूद ज्ञान चक्षु खुलते हैं, व्यक्ति को दिव्य ज्ञान का बोध होता है और साथ ही इस बीज मंत्र से मां सरस्वती को सिद्ध भी किया जा सकता है।
तो ये थे मां सरस्वती के मंत्र जिनके जाप से आप किसी भी परीक्षा में अवल आ सकते हैं। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: herzindagi, shutterstock
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों