Gautami Kapoor Molestation Story: टीवी एक्ट्रेस गौतमी कपूर ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपने साथ हुए मॉलेस्टेशन के किस्से को शेयर किया है। इसका बाद फिर से महिला सुरक्षा और खासकर बच्चों के साथ होने वाली छेड़छाड़ और हैरेसमेंट को लेकर सवाल उठ खड़े हुए हैं। एक बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि किस तरह जब वह छठी क्लास में थीं, तो एक अजनबी ने उन्हें हैरेस करने की कोशिश की थी। इस घटना के बाद वह कितना डर गई थीं, कैसे उनकी मां ने उनकी हिम्मत बढ़ाई थी और इस तरह की सिचुएशन में कैसे लड़कियों को खुद का बचाव करना चाहिए, एक्ट्रेस ने इन सभी पहलुओं पर खुलकर बात की है। इस तरह की घटनाएं न केवल महिला सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े करती हैं बल्कि यह भी सोचने पर मजबूर कर देती हैं कि क्यों आप-मैं और हम जैसी सभी लड़कियों के दिल में इस तरह का कोई न कोई किस्सा दबा है...क्यों कोई भी लड़की ऐसी नहीं है जो इस तरह के अनुभवों से न गुजरी हो। चलिए, आपको बताते हैं टीवी एक्ट्रेस गौतमी कपूर ने इंटरव्यू के दौरान क्या कुछ कहा है।
टीवी एक्ट्रेस गौतमी कपूर बचपन में हुई थीं मॉलेस्टेशन की शिकार
टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस गौतमी कपूर ने हाल ही में Hautterfly के साथ बातचीत में अपने साथ हुई छेड़छाड़ की घटना शेयर की है। उन्होंने बताया कि किस तरह स्कूल के दिनों में एक अजनबी व्यक्ति ने उनके साथ छेड़छाड़ की थी। एक्ट्रेस ने बताया कि वह 5 साल की उम्र से ही स्कूल, बस से आया-जाया करती थीं और उन्होंने दिनों उनके साथ एक भयानक हादसा हुआ था। उन्होंने बताया, "मैं बस में थी...उस वक्त मैं छठी क्लास में थी और एक आदमी ने मेरी पैंट के अंदर अपना हाथ डाला...मैं उस वक्त बहुत छोटी थी और एकदम समझ नहीं पा रही थी कि क्या हो रहा है...मैं घबराकर तुरंत बस से उतर गई और कुछ देर तक यही सोचती रही कि क्या वह आदमी मेरा पीछा कर रहा है।" गौतमी ने यह भी बताया कि वह इस घटना के बाद बहुत डर गई थीं लेकिन घर पहुंचकर जब उन्होंने इस बारे में अपनी मां को बताया, तो उनकी मां ने उनकी हिम्मत बढ़ाई और कहा कि ऐसी घटनाओं से डरना नहीं चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि महिलाओं को अपने साथ पेपर स्प्रे रखना चाहिए और कुछ न हो तो अपना जूता उतारकर उस व्यक्ति को मारें।
आखिर क्यों हर महिला के दिल में दबी है ऐसी कोई न कोई कहानी?
टीवी एक्ट्रेस...फिल्म एक्ट्रेस..कॉरपोरेट में काम करनी वाली महिलाएं...होममेकर्स...मासूम बच्चियां और बुजुर्ग औरते...आखिर क्यों हर महिला के दिल में ऐसी कोई न कोई कहानी दबी है। कभी मेट्रो में ट्रेवल करते वक्त हुई छेड़छाड़, कभी घर के बाहर किसी अजनबी की घूरती नजरें...कभी वर्कप्लेस पर हुआ हैरेसमेंट तो कभी छोटी सी उम्र में घर के अंदर ही किसी रिश्तेदार के हाथ, ऐसा कोई न कोई अनुभव हर महिला के दिल में दबा है, जो वो चाहकर भी भूल नहीं पाती हैं। घर के अंदर या बाहर, उम्र के किसी भी पड़ाव पर आखिर क्यों महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं।
यह भी पढ़ें- जेनिफर से पहले इन एक्ट्रेसेस ने लगाए सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोप
आखिर क्यों हर लड़की के मन में ऐसी कोई न कोई कहानी दबी ही है...क्यों हम में से कोई भी लड़की इस तरह के खराब अनुभवों से अछूती नहीं रही है। क्या यह हमारे समाज की सच्चाई दिखाने के लिए काफी नहीं है? हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit:Freepik,Herzindagi, Instagram/Gautami Kapoor
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों