घर के लिए फर्नीचर आइटम जरूरी चीजों में से एक होते हैं। सही और परफेक्ट फर्नीचर से न सिर्फ हम अपने घर के लुक को बदल सकते हैं बल्कि सहुलियत को देखते हुए इस्तेमाल भी कर सकते हैं। बता दें कि कोविड-19 की वजह से ज्यादातर लोग अपने घरों में ही समय बिता रहे हैं, ऐसे में घर को सुरक्षित रखना बहुत जरूरी है ताकी आप रिलैक्स भी रह सकें। इन दिनों मार्केट में तरह-तरह के फर्नीचर उपलब्ध है, लेकिन आपके घर के लिए परफेक्ट कौन है यह समझना बहुत जरूरी है। आप चाहें तो बॉलीवुड स्टार्स के घर में मौजूद इन फर्नीचर आइटम्स से टिप्स ले सकती हैं।
रियल लाइफ में आप स्टार्स से काफी प्रभावित होते हैं। उनकी तरह फैशन स्टाइल रखने के अलावा लाइफस्टाइल भी उन्हीं की तरह जीने की कोशिश करते हैं। ऐसे में घर में फर्नीचर कैसा होना चाहिए, इसके लिए भी इन स्टार्स के घरों की तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगा सकती हैं। सोशल मीडिया पर शेयर स्टार्स की इन तस्वीरों को देख आप भी आइडिया ले सकती हैं।
लॉकडाउन के दिनों में ज्यादातर लोग अपने घर में मौजूद लाइब्रेरेरी में ही वक्त बिताना पसंद कर रहे थे। ऐसे में आप चाहें तो अपनी किताबों को सलीके से रखने के लिए बुकशेल्फ बनवा सकती हैं। आप चाहें तो करीना कपूर की तरह वुडेन बुकशेल्फ बनवा सकती है। मॉर्डन समय में यह आपके घर को रिच लुक देगा। बता दें कि करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी होम लाइब्रेरेरी की कई तस्वीरें शेयर की थी, जिसमें वुडेन बुकशेल्फ लोगों को काफी आकर्षित कर रहा है।
सोफा के बिना घर खाली-खाली सा लगता है। ऐसे में आप चाहें तो फ्लोरल प्रिंट सोफा से घर की रौनक बढ़ा सकती हैं। आप करिश्मा कपूर की इस तस्वीर से आइडिया ले सकती हैं। फ्लोरल प्रिंट सोफा में आप अपनी पसंद का कलर को चुन सकती हैं। सर्दियों में डार्क कलर के सोफे अधिक पसंद किए जाते हैं, क्योंकि इससे घर में गर्माहट बनी रहती है और गंदा होने का डर भी कम रहता है।
अगर बेबी रूम को मॉर्डन टच देना चाहती हैं तो सोहा अली खान की बेटी इनाया के इस बेड से आइडिया ले सकती हैं। सोहा अली खान ने अपनी बेबी के इस खूबसूरत कॉट बेडिंग की तस्वीर शेयर की है। लाइट पिंक और व्हाइट कलर का ये कॉट बेडिंग देखने में काफी खूबसूरत है। इस डिजाइन में बने बेड्स पर आप अपने बच्चे को लेटा कर बेफिक्र होकर काम कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें:गार्डन टूल्स से जंग हटाने के लिए अपनाएं ये आसान तरीका
कॉर्नर टेबल का इस्तेमाल चीजों को सलीके से रखने के अलावा घर को डेकोरेट करने के लिए भी किया जाता है। आप चाहें तो कियारा आडवाणी की इस तस्वीर से आइडिया ले सकती हैं। एक्ट्रेस के घर में यह क्लासिक कॉर्नर टेबल देखने में काफी खूबसूरत लग रहा है। साथ ही रूम को डेकोरेट करने के लिए आर्टिफिशियल फ्लावर पॉट या फिर डेकोरेशन की चीजों को भी एडजस्ट कर सकती हैं।
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार का घर बहुत खूबसूरत है। ट्विंकल खन्ना अक्सर अपने घर की तस्वीरों को शेयर करती रहती हैं। सामने आई इस तस्वीर में वुडेन चेयर और टेबल गार्डन एरिया की रौनक को बढ़ा रहा है। बता दें कि शाम के वक्त फैमिली के साथ वक्त बिताना पसंद करती हैं तो इन चेयर और टेबल को अपने घर का हिस्सा जरूर बनाएं।
इसे भी पढ़ें:घर में जरूर लगाएं स्पाइडर प्लांट, जानें इसके फायदे
घर में एक खूबसूरत ड्रेसिंग टेबल होने की वजह से घर की रौनक बढ़ जाती है। ड्रैसिंग टेबल की डिजाइन के लिए गौरी खान की इस तस्वीर से आइडिया ले सकती हैं। शाहरुख खान की पत्नी गौरी ने इस तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। हालांकि गौरी खान एक इंटीरियर डिजाइनर है, जहां वो अपने घर के हर एक कोने की खूबसूरती का खास ध्यान रखती हैं। उनके घर में ऐसी कई चीजें हैं जो कमरे को अट्रैक्टिव लुक देती है।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें, और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।