ग्लैमर इंडस्ट्री की ये 5 मां-बेटी की जोड़ियां हैं कमाल, आप भी जानें

चलिए ग्लैमर इंडस्ट्री से ताल्लुक रखने वाली उन मां-बेटी की जोड़ियों को देखें जो बहुत स्टाइलिश हैं। आप भी इनसे इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

best mother daughter duo of bollywood

अगर बात स्टाइल और फैशन की करें तो कई ऐसी सेलेब मां-बेटी की जोड़ियां हैं जो कई लोगों को अपने फैशन गेम से इंस्पायर कर सकती हैं। नहीं-नहीं यहां हम सुनीता कपूर और सोनम और रिया कपूर की बात नहीं कर रहे हैं जो अपने स्टाइल को लेकर फेमस हैं। बल्कि यहां तो बात हो रही है स्टाइलिश मदर्स और उनकी ग्लैमरस डॉटर्स की, जो काफी कम उम्र से ही स्टाइल को लेकर फेमस हो गई हैं।

ये स्टाइलिश मदर-डॉटर्स आए दिन सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती हैं और अपने लुक्स से अपने फैन्स को इम्प्रेस करती हैं। अगर आप भी जानना चाहते हैं कि ये कौन हैं तो चलिए हम आपको बताते हैं बॉलीवुड की स्टाइलिश मदर-डॉटर जोड़ियों के बारे में जो बॉलीवुड में अपने फैशन और स्टाइल के साथ ग्लैमर के लिए भी चर्चा में रहती हैं।

1. गौरी खान और सुहाना खान

gauri suhana mother daughter duo

गौरी खान और सुहाना खान बॉलीवुड की सबसे स्टाइलिश मां-बेटी की जोड़ी कही जा सकती है। जहां एक ओर गौरी खान अपने वॉर्डरोब में एनिमल प्रिंट, मेटालिक कलर्स, ब्रांडेड बैग्स जैसे Hermes, Valentino, Alexander McQueen आदि रखती हैं वहीं सुहाना खान भी अभी से ही अपनी मां की तरह ब्रांड कॉन्शियस हैं। साथ ही साथ, सुहाना भी अपने लुक्स को लेकर काफी एक्सपेरिमेंट करती हैं।

सुहाना खान की वो ऑरेंज बॉडीकॉन ड्रेस याद है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी। सुहाना की वो ड्रेस 60,000 रुपए की थी और उनके फिगर को वो बहुत सूट कर रही थी। हर्व लेजर ब्रांड की यही ड्रेस बाद में एक इवेंट में कैटरीना कैफ ने भी पहनी थी। सुहाना खान टीनएज से ही अपने स्टाइल को लेकर फेमस हो गई हैं।


इसे जरूर पढ़ें- शाहरुख खान की बेटी सुहाना अपनी मम्मी गौरी का स्टाइल करती हैं फोलो

2. श्वेता तिवारी और पलक तिवारी

श्वेता तिवारी अपने टीवी डेब्यू के साथ ही लोगों के बीच चर्चित हो गई थीं और काफी समय तक वो अपने स्टाइल को लेकर टाइपकास्ट हो गई थीं। धीरे-धीरे श्वेता ने अपनी इस इमेज को बदल दिया। हाल ही में श्वेता 'Hum Tum and Them' में बोल्ड अंदाज़ में नजर आईं। वो वेस्टर्न और इंडियन दोनों ही तरह के आउटफिट्स में खुद को परफेक्टली स्टाइल कर सकती हैं। श्वेता तिवारी की ही तरह उनकी बेटी पलक तिवारी भी बहुत स्टाइलिश हैं। यहां तक कि सोशल मीडिया यूजर्स तो पलक के मेकअप स्किल्स को देखकर उन्हें किम कार्दर्शियन से भी कम्पेयर कर चुके हैं।

पलक का इंस्टाग्राम अकाउंट उनकी स्टाइलिश तस्वीरों से भरा हुआ है और वो मेकअप और स्टाइल के मामले में श्वेता से भी आगे निकलती जा रही हैं। यकीनन इस मां-बेटी की जोड़ी को देखकर आप स्टाइल इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

3. अलाया एफ और पूजा बेदी

alaya f and pooja bedi stylish mother daughter duo

जहां तक स्टाइल की बात है तो ये मां-बेटी की जोड़ी कहीं से पीछे नहीं रहती। ये दोनों ही फेमिना मैग्जीन के कवर पेज पर आ चुकी हैं। अब पूजा बेदी कितनी स्टाइलिश हैं ये तो आपको बताने की जरूरत ही नहीं। 'पहला नशा पहला खुमार' के जमाने से ही पूजा बेदी अपने स्टाइल और ग्लैमर को लेकर फेमस रही हैं। अब मां इतनी स्टाइलिश है तो भला बेटी कैसे पीछे रह सकती है।

अलाया फर्नीचरवाला ने अपनी पहली ही फिल्म 'जवानी जानेमन' में बहुत ही स्टाइलिश किरदार निभा चुकी हैं। उनकी एक्टिंग के साथ-साथ उनके स्टाइल की भी तारीफ हुई। अलाया के इंस्टाग्राम अकाउंट में अभी से ही 8 लाख 27 हज़ार फॉलोवर्स हैं जो उनकी लोकप्रियता की झलक दिखाते हैं।

4. भावना पांडे और अनन्या पांडे

bhavana and ananya pandey mother daugghter duo

भले ही भावना पांडे बहुत ज्यादा लाइमलाइट में न रहती हों, लेकिन इसका मतलब ये बिलकुल नहीं है कि उनके स्टाइलिश होने की खबर हमें नहीं।

गौरी खान, सीमा खान और मलाइका अरोड़ा के साथ भावना की अच्छी दोस्ती है और अपने गर्ल गैंग के साथ ही वो कई बार स्टाइलिश अवतार में दिखी हैं। जहां एक ओर भावना शुरुआत से लेकर अभी तक अपना स्टाइल बरकरार रखे हुए हैं वहीं दूसरी और भला अनन्या पांडे कैसे पीछे रह जाएंगी।

अनन्या पांडे अभी तक दो फिल्में कर चुकी हैं और दोनों में ही उनका किरदार काफी स्टाइलिश रहा है। वो अभी से ही काफी लोकप्रिय हैं और सुहाना खान के साथ वो भी स्टाइलिश स्टार किड्स की लिस्ट में गिनी जाती हैं।

इसे जरूर पढ़ें- श्वेता बच्चन की बेटी नव्या हैं बहुत स्टाइलिश, खुद को फिट रखने के लिए करती हैं ये एक्सरसाइज

5. श्वेता बच्चन नंदा और नव्या नवेली नंदा

sweta nanda and navya naveli mother daughter duo

श्वेता बच्चन और नव्या नवेली नंदा भी हमारी इस लिस्ट में शामिल हैं। दोनों एक साथ मैग्जीन के कवर में भी आ चुकी हैं। चाहे कोई भी पब्लिक इवेंट हो या फिर कोई पार्टी अगर दोनों मां-बेटी वहां जा रहे हैं तो लाइमलाइट में जरूर रहेंगे।

वेस्टर्न हो या फिर इंडियन हर तरह के स्टाइल को ये दोनों बखूबी कैरी करती हैं। इनका यही अंदाज़ इन्हें सबसे अलग बनाता है।

Recommended Video



अगर आपकी लिस्ट में और भी कोई ऐसी ही स्टाइलिश मां-बेटी की जोड़ी है तो हमें हरजिंदगी के फेसबुक पेज पर जरूर बताएं। ऐसी ही अन्य खबरें पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP