herzindagi
navya naveli nanda birthday

अमिताभ बच्‍चन की नातिन नव्‍या नवेली नंदा ने महिलाओं के लिए शुरू किया यह काम

ग्रेजुएट होने के तुरंत बाद नव्‍या नवेली ने शुरू किया अपना बिजनेस। जानें क्‍या करने वाली हैं नव्‍या। 
Editorial
Updated:- 2020-05-14, 11:06 IST

कुछ दिन पहले ही बच्‍चन फैमिली ने घर पर ही श्‍वेता बच्‍चन की बेटी नव्‍या नवेली नंदा के ग्रेजुएट होने पर उन्‍हें बधाइयां दी थीं। नव्‍या ने ग्रेजुएट होने पर फोटोशूट भी कराया था। एक बार फिर से पूरा बच्‍चन परिवार नव्‍या को बधाई दे रहा है। इस बार अवसर दूसरा है। दरअसल, नव्‍या ने अपना बिजनेस शुरू किया है। नव्‍या ने महिलाओं को एक हेल्‍थ प्‍लैटफॉर्म देने की कोशिश की है। इस प्‍लैटफॉर्म पर महिलाएं अपनी हेल्‍थ से जुड़ी समस्‍याओं को एक दूसरे से शेयर कर सकती हैं और उस पर बातें कर सकती हैं। 

नव्‍या के इस हेल्‍थ प्‍लैटफॉर्म का नाम 'आरा हेल्‍थ ' हैं। 2 दिन पहले ही नव्‍या ने 'आरा हेल्‍थ ' के नाम से एक इंस्‍टाग्राम पेज भी बनाया है। इस पेज पर नव्‍या के नए काम से जुड़ी सारी डिटेल्‍स हैं। 

इसे जरूर पढ़ें: अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा हुईं ग्रेजुएट, गाउन पहनकर बनाया वीडियो हुआ वायरल

navya naveli nanda grandparents

आपको बता दें कि नव्‍या यह काम अपने दोस्‍तों के साथ कर रही हैं। नव्‍या के साथ इस काम में उनकी 3 और दोस्‍त शामिल हैं। नव्‍या के अलावा इस काम में अहिल्‍या मेहता, मल्लिका साहन्‍य और प्रग्‍या साबू भी शामिल हैं।

इसे जरूर पढ़ें: श्वेता बच्चन के बेटे अगस्त्य नंदा हैं अमिताभ की तरह ही हैंडसम, शाहरुख की बेटी सुहाना खान से है अच्छी दोस्ती

 

 

 

View this post on Instagram

We are young and independent women who have come together to solve a common problem that has not been given the attention it deserves. Our different backgrounds and experiences have inspired us to help empower other women!⁣ ⁣ Ahilya Mehta⁣ @ahilyamehta Mallika Sahney⁣ @mallika414 Navya Nanda⁣ @navyananda Pragya Saboo @pragyasaboo

A post shared by Aara Health (@aarahealth) onMay 11, 2020 at 6:36am PDT

'आरा हेल्‍थ ' पेज पर एक पोस्‍ट के जरिए बताया गया है कि यह चारों इस काम की फाउंडर हैं। पोस्‍ट पर एक कैप्‍शन लिखा है, 'हम सभी बहुत यंग और आत्‍मनिर्भर महिलाएं हैं। हम एक साथ मिलकर उन आम समस्‍यों को सॉल्‍व करने की कोशिश करेंगे जिन पर बात नहीं की जाती है। हम सभी अलग क्षेत्र से हैं और हमें अलग-अलग एक्‍सपीरियंस भी है और इससे हम दूसरी महिलाओं की हेल्‍प करेंगे और उन्‍हें सशक्‍त बनाएंगे।' नव्‍या नवेली की आर्यन खान, खुशी और जान्‍हवी के साथ की अनदेखी तस्‍वीरें देखें

navya naveli nanda college

क्‍या है 'आरा हेल्‍थ '? 

'आरा हेल्‍थ ' यह एक वर्चुअल हेल्‍थकेयर प्‍लैटफॉर्म है। इसे खासतौर पर महिलाओं को सशक्‍त और एजुकेट बनाने के लिए है। इस प्‍लैटफॉर्म पर हम आपकी सारी बातों को कॉन्‍फीडेंश्यिल और सेफ रखेंगे। अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा के बारे में ये दिलचस्प बातें नहीं जानती होंगी आप

 

नव्‍या नवेली नंदा और उनके दोस्‍तों की इस पहल पर उन्‍हें उनके मामा अभिषेक बच्‍चन ने बधाई दी है। नव्‍या अभी मात्र 23 वर्ष की हैं। इतनी कम उम्र में उन्‍होंने अपना काम शुरू कर एक मिसाल बनाई है। हालाकि वह हमेशा ही अपने इंस्‍टाग्राम पेज पर अपनी तस्‍वीरें और अपने से जुड़े पोस्‍ट शेयर करती रहती हैं। मगर 'आरा हेल्‍थ ' का जिक्र उन्‍होंने अभी तक अपने पेज पर नहीं किया है। श्वेता नंदा ने अपनी प्यारी बेटी नव्या नवेली नंदा के लिए इस खूबसूरत इंस्टाग्राम पोस्ट में क्या कहा, जानिए

 

गौरतलब है, कुछ दिन पहले ही नव्‍या न्‍यूयॉर्क के कॉलेज से ग्रेजुएट हुई हैं। कोरोना वायरस के चलते जो लॉकडाउन हुआ है उसके कारण वह अपने कॉलेज में फ्रेंड्स के साथ इस दिन को सेलिब्रेट नहीं कर पाई हैं। मगर उन्‍हें घर पर ही ग्रेजुएशन गाउन और कैप पहना कर घर वालों ने उन्‍हें बधाई दी थी और आशीर्वाद दिया था। अमिताभ की लाडली श्वेता को भाई अभिषेक ने ऐसे किया बर्थडे विश, देखिए बचपन और शादी की अनदेखी तस्वीरें

Image Credit: aarahealth/ instagram 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।