सदी के महानायक अमिताभ बच्चन देश को कोरोना वायरस से मुक्त कराने के लिए लगातार जागरूक कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर अवेयरनेस फैलाने से लेकर समाचार चैनलों पर कोरोना से बचाव के संदेशों तक, हर जगह पर इस खतरनाक वायरस से बचाव की सलाह दे रहे हैं। लॉकडाउन की वजह से इस समय में वह भी अपने पूरे परिवार के साथ क्वारंटाइन में हैं। लॉकडाउन के बाद से अब तक उन्होंने परिवार के साथ अपनी कई तस्वीरें शेयर की हैं। इसी बीच उनके परिवार से एक खुशी की खबर सामने आई है। दरअसल उनकी नतिनी और श्वेता बच्चन की बेटी नव्या नवेली ने न्यूयॉर्क के एक कॉलेज से अपना ग्रैजुएशन पूरा कर लिया है। नन्दा और बच्चन परिवार बेटी के इस अचीवमेंट से बहुत खुश है, लेकिन लॉकडाउन में घर से बाहर जाकर सेलिब्रेशन नहीं किया जा सकता, ऐसे में नव्या ने अपनी क्रिएटिविटी दिखाते हुए घर पर ही जश्न मनाया। तस्वीरों में नव्या सेलिब्रेट करती हुई नजर आईं। इस दौरान उन्होंने ग्रेजुएशन गाउन पहना, जिसे घर पर ही ही सिलवाया गया है। मां श्वेता बच्चन के साथ भी उन्होंने तस्वीरें क्लिक कराईं।
View this post on Instagram
अमिताभ बच्चन अपनी नतिनी के ग्रेजुएट होने पर काफी एक्साइडेट हैं और इसीलिए उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है। अमिताभ बच्चन ने अपनी नातिन का एक स्लो मोशन वाला वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने गाउन में आगे बढ़ती हुई नजर आ रही हैं।
इसे जरूर पढ़ें: अमिताभ बच्चन को मीडिया ने किस वजह से 15 साल के लिए कर दिया था बैन, जानिए
इस वीडियो के शेयर करने के साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'नातिन नव्या.. ग्रैजुएशन डे.. न्यूयॉर्क में कॉलेज से ग्रैजुएट हो गईं। कोरोना की वजह से ट्रैवल और सेरेमनी कैंसिल हो गई।' इसके साथ अमिताभ ने आगे लिखा, 'लेकिन नव्या गाउन और कैप पहनना चाहती थीं, स्टाफ ने गाउन और कैप तैयार की। इस मौके को सेलिब्रेट करने के लिए घर में ही तस्वीरें ली गईं। पॉजिटिव हैपी ऐटिट्यूड।'
नव्या नवेली की ग्रेजुएशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इसके साथ ही नव्या को बधाई और अच्छे भविष्य के लिए शुभकामनाएं संदेश भी मिल रहे हैं। बिग बी के वर्कफ्रंट की बात करें तो इस समय उनके पास ढेर सारे फिल्म प्रोजेक्ट्स हैं। वह जल्द ही 'झुंड', 'गुलाबो सिताबो', 'चेहरे' और 'ब्रहास्त्र' जैसी फिल्मों में महत्वपूर्ण किरदारों में नजर आने वाले हैं। इन फिल्मों को लेकर उनके फैन्स काफी ज्यादा एक्साइडेट हैं।
अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे जरूर शेयर करें। अपने चहेते बॉलीवुड सेलेब्स से जुड़ी अपडेट्स पाने के लिए विजिट करती रहें हरजिंदगी।
Image Courtesy: Instagram(@naavyananda)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।