अमिताभ बच्चन को मीडिया ने किस वजह से 15 साल के लिए कर दिया था बैन, जानिए

अमिताभ बच्चन को 15 साल के लिए मीडिया ने कर दिया था बैन। आखिर क्या थी वह वजह, जिसके चलते मीडिया में उनकी कोई खबर और फोटो नहीं छपते थे, जानिए 

amitabh bachchan bollywood actor was banned by stardust main

अमिताभ बच्चन को सदी का महानायक कहा जाता है। कुछ लोग उन्हें शहंशाह तो कुछ बिग बी बुलाते हैं। अमिताभ बच्चन जब भी मीडिया में कोई इंटरव्यू देते हैं, तो वह पॉपुलर हो जाता है। अमिताभ बच्चन से जुड़ी लेटेस्ट खबरों से लेकर उनके फिल्मी सफर और पर्सनल लाइफ से जुड़ी कितनी ही खबरों का जिक्र मीडिया में होता है। लेकिन एक समय ऐसा भी था, जब अमिताभ बच्चन की मीडिया में कोई भी खबर नहीं आती थी। ये उस दौर की बात है, जब देश में इमरजेंसी लगाई गई थी। अमिताभ बच्चन ने कुछ साल पहले खुद अपने ऑफिशियल ब्लॉग में इस बात का जिक्र किया था कि मीडिया ने उन पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी थी। आइए जानते हैं इस पाबंदी की वजह-

सेंसरशिप लगाने जाने से नाराज थी मीडिया

amitabh bachchan bollywood actor was banned by media

सभी इस बात से वाकिफ हैं अमिताभ बच्चन राजीव गांधी के अच्छे दोस्त थे। इमरजेंसी के दौरान कई फिल्मों और फिल्मी मैग्जीन्स पर बैन लगा और राजीव गांधी से नजदीकियों के चलते अमिताभ बच्चन को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा। सूत्रों के अनुसार अमिताभ बच्चन ने अपने प्रभाव का इस्तेमाल करके स्टारडस्ट को इमरजेंसी के दौरान बैन कराया था। इमरजेंसी के दौरान सेंसरशिप लागू हो गई थी, इससे मैगजीन्स को काफी ज्यादा नुकसान हुआ था। इससे मीडिया अमिताभ बच्चन से काफी नाराज हुआ और उन पर एकतरफ बैन लगा दिया। इमरजेंसी के दौर में स्थितियां वर्तमान समय से बहुत अलग थीं, तब सोशल मीडिया नहीं था और ना ही कोई एंटरटेनमेंट चैनल। इस दौरान फिल्मी खबरों के लिए फिल्मी मैगजीन ही पढ़ीं जाती थीं। मीडिया वालों में यह धारणा बन गई कि अमिताभ बच्चन राजीव गांधी के करीबी हैं, इसीलिए उनकी सलाह पर ही मैगजीन्स को प्रतिबंधित किया गया होगा। इमरजेंसी हटने के बाद जब इंदिरा गांधी 1977 में चुनाव हार गईं, तो सिनेब्लिट्ज और स्टारडस्ट जैसी बड़ी मैग्जीन्स के एडिटर्स ने एक मीटिंग बुलाई और फैसला लिया कि वे अमिताभ बच्चन की खबरें और फोटो पब्लिश नहीं करेंगे।

इसे जरूर पढ़ें: बेटी श्वेता बच्चन पर जान छिड़कते हैं अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन को बैन कर दिया गया है, इस बारे में उन्हें कुछ वक्त तक पता भी नहीं चला, क्योंकि इसकी कोई औपचारिक घोषणा नहीं हुई थी। लेकिन जब यह बात उन्हें पता चली तो उन्हें इस बात पर काफी गुस्सा आया। उन्होंने भी फैसला ले लिया कि वे किसी मैग्जीन को इंटरव्यू नहीं देंगे और ना ही फोटोशूट कराएंगे। फिल्म समीक्षक भावना सोमाया ने अपनी बुक 'अमिताभ बच्चन : द लीजेंड' में भी इस बात का जिक्र किया है कि अमिताभ बच्चन को किस तरह से बैन कर दिया गया था।

इसे जरूर पढ़ें: अमिताभ बच्‍चन की प्रॉपर्टी में बेटे अभिषेक को नहीं मिलेगा पूरा हिस्‍सा

नहीं छपती थी कोई फोटो

amitabh bachchan bollywood actor was banned by media during emergency

अमिताभ को प्रतिबंध के दौरान स्थिति ऐसी थी कि कि अगर गलती से किसी फोटो में अमिताभ बच्चन नजर आ जाते थे, तो उसे छापा नहीं जाता था। अगर कोई ग्रुप फोटो छापी भी जाती थी, तो उसमें अमिताभ बच्चन की फोटो काट दिया जाता थी। अमिताभ बच्चन को यह चीज काफी ज्यादा अखरती थी, इसीलिए वह खुद ही ग्रुप फोटो या इवेंट में साइड में खड़े होने लगे थे, ताकि उनकी फोटो छपने से पहले हटाई जा सके। अमिताभ बच्चन की फोटो और खबरें ना छापने का यह सिलसिला करीब 15 साल तक चलता रहा।

'कुली' की शूटिंग में अमिताभ के घायल होने के बाद बदल गए थे हालात

View this post on Instagram

... On fleek !!!

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan) onOct 3, 2018 at 1:27am PDT

1982 में फिल्म 'कुली' की शूटिंग के दौरान जाने-माने एक्टर पुनीत इस्सर का मुक्का अमिताभ बच्चन के पेट में लग गया था, जिससे वे घायल हो गए थे। जब लोगों तक यह बात पहुंची तो पूरे देश के मंदिरों, मस्जिदों और गुरुद्वारों में उनके लिए लोग दुआएं मांगने लगे। फिल्मी मैग्जीन के ओनर्स ने जब लोगों की अमिताभ के लिए फैन्स की ऐसी दीवानगी देखी तो वे पिघल गए। इसी दौरान स्टारडस्ट के मालिक नारी हीरा ने अमिताभ बच्चन से उनकी तबीयत के बारे में पूछा। इसके बाद स्टारडस्ट ने अमिताभ बच्चन पर लगा बैन हटाते हुए उन पर एक स्पेशल एडिशन भी निकाला।मुंबई के Total Lockdown इलाकों मे इस तरह खाना पहुंचा रहे हैं अमिताभ बच्‍चन

अमिताभ को मिला था स्टारडस्ट का जवाब

जब अमिताभ बच्चन स्वस्थ हो गए तो वो स्टारडस्ट के ओनर नारी हीरा से मिलने पहुंचे। अमिताभ ने उनसे पूछा, 'आप मुझसे नाराज थे, फिर आपने मुझ पर ये आर्टिकल क्यों पब्लिश किया?' इस पर नारी हीरा ने अमिताभ को जवाब दिया, 'हम ये तो चाहते थे कि आप फेल हो जाएं, लेकिन ये कतई नहीं चाहते थे कि आप मर जाएं। इस मीटिंग में दोनों की एक-दूसरे से नाराजगी खत्म हो गई लेकिन मीडिया में उसके बाद भी बैन चलता रहा।अमिताभ बच्‍चन, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर सहित कई कलाकारों ने मिलकर बनाई कोरोना के खिलाफ ये खास फिल्‍म

मीडिया को सफाई देने के बाद हटा था बैन

1989 में अमिताभ बच्चन का नाम बोफोर्स घोटाले के कारण एक बार फिर सुर्खियों में आ गया। इस दौरान अपनी बातें स्पष्ट करने के लिए अमिताभ ने फिल्म 'अजूबा' के सेट पर अपनी पीआर टीम के जरिए प्रेस वालों को मिलने बुलाया। यहां बिग बी ने अपनी सफाई पेश की और कहा, 'राजनीति मैं पहले ही छोड़ चुका हूं और ये भी स्पष्ट करना चाहता हूं कि इमरजेंसी के दौरान लागू हुई सेंशरशिप में मेरा कोई हाथ नहीं था।' अमिताभ के इस बयान के बाद ही उन पर लगा बैन ऑफिशियली खत्म हुआ और वो एक बार फिर मीडिया के चहेते बन गए।

Image Courtesy: Instagram(@amitabhbachchan)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP