विश्व का शायद ही कोई देश होगा जो इस वक्त कोरोना वायरस संक्रमण को खत्म करने की जंग न लड़ रहा हो। इस संक्रमण से भारत भी प्रभावित है। देश में आम आदमी से लेकर सेलिब्रिटीज तक सभी इस वक्त अपने अपने घरों में बंद हैं। देश के सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों में तो टोटल लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई है। ऐसे में मुंबई के कई इलाके हैं जहां पर न तो कोई जा सकता है और न कोई वहां से बाहर निकल सकता है। ऐसे में खाने पीने के सामान से लेकर रोजमर्रा में काम ने वाली वस्तुएं तक इन इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए हासिल कर पाना कड़ी चुनौती बन चुका है। मगर, इस चुनौती को पूरा करने में देश की सरकार सहित बॉलीवुड के कुछ स्टार्स भी लगे हुए हैं।
अमिताभ बच्चन भी उन्हीं में से एक हैं। अमिताभ बच्चन ने हाल ही में कोरोना वायरस संक्रमण के चलते देश भर में किए गए लॉकडाउन को सपोर्ट करने के लिए शॉर्ट फिल्म बनाई थी। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ कई दूसरे बॉलीवुड स्टार्स भी थे। अब अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग पर शेयर किया है कि वह हर दिन कितने सारे लोगों तक खाना पहुंचा रहे हैं।
इसे जरूर पढ़ें: गरम पानी और प्राणायाम करके Coronavirus से हो रही तकलीफ से लड़ रही हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस जोया मोरानी
View this post on Instagram
गौरतलब है बिग बी ने All India Film Employees Confederation से जुड़े डेली वेजे वर्कर्स की रोजाना की जरूरतों को पूरा करने का जिम्मा उठाया है। अपने ब्लॉग में अमिताभ बच्चन ने बताया है, 'इस वक्त हम 100000 वर्कर्स के घर राशन भिजवा रहे हैं।' इतना ही नहीं अमिताभ जी ने बताया, 'खाने पीने की चीजों की कमी न पड़ें इस लिए व्यक्तिगत मोर्चे पर शहर के कई इलाकों में हम हर दिन 2 हजार लोगों के लिए लंच और डिनर भेज रहे हैं। ज्यादातर हम हाजी अली दरगाह, माहिम दरगाह, बाबुलनाथ मंदिर, बांद्रा की झुग्गियों और शहर के आंतरिक हिस्सों में मौजूद झुग्गियों में खाना वितरित कर रहे हैं। 'पीएम मोदी ने दिए Coronavirus Lockdown बढ़ने के संकेत, इतने दिनों के लिए और रहना होगा घरों के अंदर
इसे जरूर पढ़ें: Total Lockdown में बीमार ससुर को इस तरह कनुप्रिया ने पहुंचाई जरूरी दवाएं, वायरल हो रहा है ट्वीट
बिग बी ने यह भी बताया कि जो हम करना चाह रहे हैं उतना कर नहीं पा रहे हैं। वह कहते हैं, 'टोटल लॉकडाउन की वजह से ट्रास्पोर्ट में बहुत दिक्कत आ रही है। हम कोशिश कर रहे हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक खाना पहुंचे मगर इस प्रक्रिया में घर से बाहर कदम तो रखना ही होगा। मगर, अब ऐसा करना गैरकानूनी है। मैं खाने के बैग्स तैयार करने में सक्षम हूं मगर, ट्रांसपोर्ट में बहुत समस्या आ रही है। क्योंकि एक वाहन केवल 50 से 60 बैग्स ही ले जा पा रहा है। ऐसे में सबसे बड़ी दिक्कत है कि लोगों तक खाना पहुंचाना मुश्किल है। मेरी लोगों से गुजारिश है कि जब खाने का वितरण हो तब आप लाइन बना कर ही खड़े हों और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें।'कोरोनवायरस वायरस: घर पर चेहरे के लिए मास्क कैसे बनाएं? जानें
View this post on Instagram
आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन लगातार अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लॉकडाउन को सपोर्ट करने वाले पोस्ट शेयर कर रहे हैं। वहीं अमिताभ बच्चन ने इस कठिन समय में Supply Warriors के लिए खास मैसेज वीडियो भी तैयार किया है और उन सभी लोगों को धन्यवाद किया है जो उनके घर में खाने का सामान पहुंचा रहे हैं।
इतना ही नहीं अमिताभ बच्चन ने उन लोगों को भी धन्यवाद किया है जो इस समय राशन की दुकान खोल कर बैठे हैं।अमिताभ बच्चन, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर सहित कई कलाकारों ने मिलकर बनाई कोरोना के खिलाफ ये खास फिल्म
View this post on Instagram
अमिताभ बच्चन ने लोगों को आइसोलेशन और क्वारंटीन के लिए प्रोत्साहित किया है और इसके लिए उन्होंने अपने पिता हरीवंश राय बच्चन की कविता सुनाते हुए वीडियो बनाया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह वीडियो शेयर किया है और लिखा है, 'इन अकेली घड़ियों में, मैं बाबूजी और उनकी कविता को याद करता हूँ, जो आशा भरी हैं, शक्ति सम्पूर्ण । गाने की धुन बिलकुल वैसी है जैसे बाबूजी कवि सम्मेलनों में गा के सुनाया करते थे । मैं उनके साथ होता था।'
अमिताभ बच्चन एक बेहतरीन कलाकार होने के साथ ही बहुत ही अच्छी इंसान भी हैं। वह लोगों की मदद के लिए हमेशा ही खड़े रहते हैं। इस कठिन वक्त में भी वह जो कर सकते हैं घर बैठ कर अपने देश के लोगों के लिए कर रहे हैं।कोरोना वायरस को मात दे 18 दिन बाद घर वापिस लौटीं बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों