विश्व भर में कोरोना वायरस संक्रमण एक चुनौती के रूप में उभरता जा रहा है। भारत में भी कई लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं। इस वायरस को खत्म करने की जंग में पूरा देश एक जुट हो कर खड़ा है। पूरे देश में लॉकडाउन की स्थिति। आम आदमी से लेकर सेलिब्रिटीज तक सभी लोग इसका पालन कर रहे हैं। इतना ही नहीं देश के प्रसिद्ध एक्टर्स और एक्ट्रेस भी अपनी-अपनी क्षमता अनुसार अपने फैंस को लॉकडाउन का पालन करने के लिए उत्साहित कर रहे हैं।
इसी कड़ी में महानायक अमिताभ बच्चन सहित कई हिंदी फिल्म इंडस्ट्री और साउथ फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर और एक्ट्रेस ने मिलकर कोरोना वायरस के खिलाफ एक मजेदार शॉर्ट फिल्म बनाई हैं। आप सोच रहे होंगे कि लॉकडाउन के समय फिल्म शूट कैसे की होगी। तो आपको बता दें कि सभी कलाकारों ने अपने-अपने घर बैठ कर यह फिल्म बनाई है।
इसे जरूर पढ़ें: Coronavirus Update: कोरोना वायरस को मात दे 18 दिन बाद घर वापिस लौटीं बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर
यह एक शॉर्ट फिल्म है और इससे पहले इस तरह की फिल्म कभी नहीं बनी है। इस फिल्म में बहुत सारे कलाकारों को एक साथ दिखाया गया है। ऐसा लग रहा है कि सभी एक ही घर में हैं और एक दूसरे से बातचीत कर रहे हैं। मगर, सभी अपने-अपने घरों पर बैठ कर इस फिल्म में काम कर रहे हैं। इस शॉर्ट फिल्म का नाम 'फैमिली' है।सलमान खान ने शेयर किया अपना लॉकडाउन एक्सपीरियंस
इस शॉर्ट फिल्म में अमिताभ बच्चन, प्रियंका चोपड़ा, रजनीकांत, मामूथी, रणबीर कपूर, मोहनलाल, आलिया भट्ट, दिलजीत दोसांझ, चिरंजीवी और मामूथी जैसे कलाकारों के साथ ही अन्य कलाकार भ्ज्ञी नजर आ रहे हैं। इस फिल्म को कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ लोगों को जागरूक करने लिए बनाया गया है। फिल्म का उद्देश्य लोगों को यह बताना है कि इस मुश्किल वक्त में अपने परिवार के साथ घर के अंदर ही रहें। घर के अंदर रह कर भी बहुत सारे काम किए जा सकते हैं।इन फेमस बुक्स को पढ़कर बनाएं अपने लॉक डाउन समय को मज़ेदार
इसे जरूर पढ़ें: नीता अंबानी से लेकर रणवीर-दीपिका अभिषेक-ऐश्वर्या विराट-अनुष्का तक सभी ने दिया PM Modi का साथ, 9 मिनट के लिए जलाया दियाइस शॉर्ट फिल्म का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायारल हो रहा है उसकी शुरुआत अमिताभ बच्चन के काले चश्मे के खो जाने से होती है। पूरे वीडियो में घर वाले अलग-अलग तरीके से अमिताभ बच्चन का काला चश्मा तलाश रहे हैं। इसमें कुछ फन एलिमेंट्स भी नजर आएंगे। आखिर में काला चश्मा मिल जाता है। इस शॉर्ट फिल्म की एंडिंग भी बहुत ज्यादा फनी है। आपको बता दें कि एक लीडिंग न्यूज एजेंसी के मुताबिक इस शॉर्ट फिल्म को बनाने का आइडिया प्रसून पांडे और अमिताभ बच्चन का है।अक्षय कुमार ने दिया 25 करोड़ का दान, विराट-अनुष्का, कैटरीना, पीवी सिंधु सहित इन सेलेब्स ने Coronavirus से लड़ने के लिए दिए पैसे
यह शॉर्ट फिल्म देख कर आपको कई तरह से प्रेरणा मिलेगी। आपको परिवार का महत्व तो समझ आएगा ही साथ ही इस कठिन परिस्थितियों में घर के अंदर रहने की जरूरत और खाली वक्त में खुद को घर के कामों में व्यस्त रखने का आइडिया भी मिलेगा।झाड़ू लगाते हुए ट्रोल हुईं रश्मि देसाई, बाकी बिग बॉस 13 स्टार्स भी घर में कर रहे हैं ये काम
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों