ऐश्‍वर्या, अमिताभ, आमिर सहित कई बॉलीवुड सेलिब्रिटिज ने ईश अंबानी की शादी में मेहमानों को परोसा खाना, जाने क्‍यों

ईशा अंबानी की बिग फैट वेडिंग के बाद एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बॉलीवुड स्‍टार्स मेहमानों को खाना परोस रहे हैं। आइए इस वीडियो के पीछे की कहानी हम आपको बताते हैं। 

Aishwarya rai bachchan, shahrukh khan, aamir khan served the food in isha ambani wedding, why they do so ()

देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बेटी ईश अंबानी की शादी बिजनेसमैन आनंद पीरामल के साथ धूमधाम से हो गई है। यह शादी इसलिए भी खास रही है क्‍योंकि इस में हर छोटी बड़ी रस्‍म को बेहद खूबसूरती के साथ निभाया गया है। फिर चाहे मेहंदी, हल्‍दी या संगीत हो या फिर मेहमानों को खाना परोसने की रस्‍म हो। खास बात यह रही की इन सभी रस्‍मों को निभाने में अंबानी फैमिली के साथ बॉलीवुड के कुछ स्‍टार्स को हिस्‍सा लेते हुए देखा गया। इस रस्‍म से जुड़े कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन वीडियो में अमिताभ बच्‍चन, शाहरुख खान, आमिर खान, ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन को खाना परोसते दिखाया गया है। आइए हम आपको बताते हैं इस वीडियो के पीछे की कहानी।

Aishwarya rai bachchan, shahrukh khan, aamir khan served the food in isha ambani wedding, why they do so

रोटियां परोसते नजर आए अमिताभ बच्‍चन

ईशा अंबानी की शादी का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अमिताभ बच्‍चन मेहमानों को रोटियां परोस रहे हैं। गौरतलब है कि ईशा अंबानी की शादी में अमिताभ बच्‍चने ने एक स्‍पेशल संदेश भी पढ़ा था। यह संदेश बेटी के कन्‍यादान की रस्‍म के महत्‍व से जुड़ा हुआ था। इस संदेश में उन्‍होंने बताया कि कन्‍यादान शादी में सबसे ज्‍यादा इमोशनल पल होता है। कन्‍यादान में दुल्‍हन के पिता अपनी जिंदगी की सबसे अनमोल चीज अपने दिल का तुकड़ा दूल्‍हे को सौंप देते हैं। अमिताभ की यह बातें सुन कर मुकेश और नीता अंबानी भावुक हो गए। अमिताभ बच्‍चन ने अपने संदेश में यह भी कहा, ‘बेटियां पिता का कमाया सबसे बड़ा धन होती हैं। कन्‍यादान एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें दो परिवार भी मिलते हैं। कन्‍यादान को सबसे बड़ा दान कहा गया है और इस दान को करने के लिए बहुत हिम्‍मत चाहिए होती है, जो दुल्‍हन के पिता के लिए काफी कठिन होता है। लड़की का कन्‍यादान करने से पिता अपनी आने वाली सात पीढि़यों को अपने अच्‍छे कर्मों का फल भी देता है।’

Aishwarya rai bachchan, shahrukh khan, aamir khan served the food in isha ambani wedding, why they do so

Read More: Isha Ambani Bridal Look: ईशा के ब्राइडल लहंगे में छुपा था मां नीता का प्यार, जानिए कैसे

अभिषेक बच्‍चन ने बताया कारण

वीडियो में अमिताभ बच्‍चन के सुपुत्र और बॉलीवुड एक्‍टर अभिषेक बच्चन भी मेहमानों को खाना परोसते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को लेकर जब एक फैन अभिषेक से पूछा कि वह ऐसा क्‍यों कर रहे हैं तो उन्‍होंने बताया, ‘शादी में एक रस्‍म होती है ‘सज्‍जन घोट’ इस रस्‍म में लड़की वालों को लड़के वालों को सम्‍मान के साथ बैठाल कर भोजन कराना होता है। शादी में चूंकि लड़के वाले लड़की के घर पर आते हैं, तो यह रस्‍म लड़की वालों को करनी होती है। हम सभी लोग लड़की वाले थे। इसलिए यह हमारा काम था कि हमे मेहमानों को भोजन कराना था। इस काम को मैनें, ऐश्‍वर्या, अमिताभ जी और बाकी कई बॉलीवुड एक्‍टर्स ने किया था।’

Aishwarya rai bachchan, shahrukh khan, aamir khan served the food in isha ambani wedding, why they do so

Read More: ईशा की शादी में दीपिका और अनुष्‍का की कॉपी कैट साड़ी में दिखी एश्‍वर्या राय बच्‍चन

अपनी साड़ी के लिए ट्रोल हुईं ऐश्‍वर्या

ऐश्‍वर्या ने ईशा अंबानी की शादी वाले दिन लाल रंग की जो साड़ी पहनी थी उसे लेकर उन्‍हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया। ऐश्वर्या राय बच्चन ने ईशा अंबानी के वेडिंग फंक्शन में लाल रंग की बनारसी सिल्क की साड़ी पहनी थी। यह साड़ी हू-ब-हू दीपिका की साड़ी से मैच कर रही थी, जो कुछ समय पहले दीपिका ने सब्यासाची के ब्राइडल कलेक्शन शूट पर पहनी थी। ऐश्वर्या की साड़ी भी सब्यासाची क्रिएशन थी। कुछ लोग तो यही भी समझ रहे हैं कि ऐश्वर्या ने बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा का लुक कॉपी किया है। अनुष्का शर्मा ने अपने वेडिंग रिसेप्शन में जो साड़ी पहनी थी वह ऐश्वर्या की साड़ी की तरह ही थी।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP