Birthday Special: नव्‍या नवेली की आर्यन खान, खुशी और जान्‍हवी के साथ की अनदेखी तस्‍वीरें देखें

नव्‍या नंदा नवेली के बर्थडे के मौके पर उनकी आर्यन खान, अलाविया जाफरी, खुशी और जान्‍हवी जैसे स्‍टार किड्स के साथ पार्टी करते हुए अनदेखी तस्‍वीरें देखें। 

navya naveli unseen pictures MAIN

नव्या नवेली नंदा, 6 दिसंबर को अपना 22 वां जन्मदिन मना रही हैं। हालांकि कई अन्‍य स्‍टार किड्स की तरह नव्या की बॉलीवुड में एंट्री की कोई आकांक्षा नहीं है। लेकिन अमिताभ बच्चन की पोती नव्या नवेली नंदा सोशल मीडिया पर बहुत ज्‍यादा फेमस होने के साथ-साथ सबकी फेवरेट भी है। वह अपने नाना अमिताभ बच्चन से बेहद प्‍यार करती है, और उनकी इंस्‍टाग्राम पर नाना के साथ शेयर तस्‍वीरें इस बात का सबूत हैं, साथ ही उनके मामा अभिषेक बच्‍चन भी उनसे बहुत प्‍यार करते हैं। हम यूं कह सकते हैं कि पूरा परिवार नव्‍या को बहुत पसंद करता है। लेकिन जब उसकी खुद की उम्र के लोगों की बात आती है, तो वह बहुत सारे स्‍टार किड्स के करीब है। वह शाहरुख खान के बड़े बेटे आर्यन खान, जावेद जाफरी की बेटी अलाविया जाफरी, ख़ुशी और जान्हवी कपूर के साथ घूमती हुई दिखाई देती हैं। ये सच में एक दूसरे के बेहद करीब है और यहां दी उनकी ट्रेवल और पार्टी की ये तस्‍वीरें इस बात का सबूत है। आइए स्‍टार किड्स के साथ मस्‍ती करते हुए नव्‍या नवेली की कुछ तस्‍वीरें देखें।

इसे जरूर पढ़ें: अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा के बारे में ये दिलचस्प बातें नहीं जानती होंगी आप

khushi navya naveli fashion designer

नव्या द्वारा शेयर की गई इस फोटो में हम उन्हें जान्हवी कपूर की छोटी बहन ख़ुशी कपूर के साथ देख सकते हैं।

navya naveli with aryan khan INSIDE

इस तस्वीर में आप नव्या और आर्यन को एक तस्वीर के लिए पोज़ देते हुए देख सकते हैं और वे वास्तव में एक दूसरे के काफी करीब हैं।

navya naveli jaffrey

अलाविया जाफरी के साथ एक ट्रिप की यह तस्वीर बेहद ही खूबसूरत है! इसमें लड़कियां चिल आउट करती हुई बेहद ही अच्‍छी लग रही हैं। इसमें नव्‍या ने ऊपर से नीचे तक डेनिम्स पहना हुआ है जबकि अलाविया ने काले नीले जींस के साथ काला स्वेटर पहना हुआ है।

aryan navya naveli

एक ओर तस्‍वीर जिसमें आर्यन और नव्या दोनों एक साथ है, और ऐसा लगता है कि दोनों सबसे अच्छे दोस्त हैं!

navya naveli unseen pictures INSIDE

navya naveli unseen pictures INSIDE

22 वर्षीय नव्या के बारे में अफवाह है कि वह जावेद जाफरी के बेटे मिजान जाफेरी के साथ डेट कर रही है। नव्या की मिजान की बहन अलाविया के साथ दोस्ती हैं और स्टार-किड्स अक्सर एक साथ स्पॉट किए जाते हैं। कुछ साल पहले, उन्हें मूवी थियेटर से बाहर आते देखा गया, जहां मिज़ेन को अपना चेहरा छुपाते हुए देखा गया था। हालांकि, उन्होंने अभी तक अफवाहों की पुष्टि नहीं की है।

इसे जरूर पढ़ें: मामी ऐश्‍वर्या राय को नहीं सोनम कपूर को फॉलो करती हैं अमिताभ बच्‍चन की नातिन नव्‍या

View this post on Instagram

A post shared by S (@shwetabachchan) onJun 30, 2018 at 11:40am PDT

हालांकि नव्या ऐसी फैमिली की है जहां लगभग सभी एक्टिंग से जुड़े हुए हैं लेकिन यह स्टार-किड फिल्मों में एक्टिंग नहीं करना चाहती है। करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण पर, जब श्वेता से पूछा गया कि क्या नव्या बॉलीवुड में शामिल होना चाहती हैं, तो उन्होंने कहा, ''मुझे नहीं पता कि नव्या की प्रतिभा क्या है। मुझे लगता है, जब तक वह पूरी तरह से एक्टिंग के लिए पैशनेट और तैयार नहीं हो जाती है, तब तक उसका इंडस्ट्री में कोई काम नहीं। वह भी सिर्फ इसलिए कि वह कुछ फेमस लोगों के परिवार से जुड़ी है। इसका मतलब यह नहीं है कि वह भी एक्टिंग में करियर बना ले।''

View this post on Instagram

A post shared by S (@shwetabachchan) onNov 22, 2019 at 9:57pm PST

हालांकि, श्वेता नहीं चाहती कि उनकी बेटी इंडस्ट्री में शामिल हो। उसने कहा, "मैं अपने परिवार में दूसरी पीढ़ी को एक्टिंग वर्ल्ड में देख रही हूं। मैंने दिल टूटते हुए देखे हैं। जब चीजें काम नहीं करती हैं तब भी मैंने उनके चेहरे देखे हैं और मैं नहीं चाहती कि परिवार का कोई अन्य सदस्य इस इंडस्ट्री में हो।

नव्या नवेली नंदा, श्वेता बच्चन नंदा और निखिल नंदा की बड़ी बेटी हैं। वह अपने पिता की तरफ से कपूर खानदान से संबंधित हैं क्योंकि उनकी दादी राज कपूर की बेटी हैं।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP