herzindagi
Amitabh bachchan grand daughter navya naveli nanda wore similer lehenga as sonam kapoor sangeet ceremony lehenga

मामी ऐश्‍वर्या राय को नहीं सोनम कपूर को फॉलो करती हैं अमिताभ बच्‍चन की नातिन नव्‍या

अमिताभ बच्‍चन की ग्रैंड डॉटर और श्‍वेता बच्‍चन की बेटी नव्‍या नवेली नंदा ने अकाश-श्‍लोका के प्री-वेडिंग बैश में सोनम कपूर की संगीत सेरेमनी वाले लहंगे से मिलता जुलता लहंगा पहना था। तस्‍वीरें देखें। 
Editorial
Updated:- 2019-03-07, 12:08 IST

ऐसा कई बार होता है जब बॉलीवुड एक्‍ट्रेसेस को एक जैसे आउटफिट में देखा जाता है। कई बार ऐसा भी होता है कि एक्‍ट्रेसेस एक ही डिजाइनर के कपड़ों में नजर आती हैं बस थोड़ा बदलाव हो जाता है। ऐसा आकाश अंबानी और श्‍लोका मेहता के स्विट्जरलैंड में हुए प्री-वेडिंग बैश में भी देखने को मिला। यहां पर कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी आए थे।

इनमें से अमिताभ बच्‍चन की नातिन और श्‍वेता बच्‍चन की बेटी नव्‍य नवेली नंदा भी शामिल थीं। नव्‍या आकाश-श्‍लोका के लगभग सभी फंक्‍शन में काफी ब्‍यूटिफुल नजर आईं। मगर, एक फंक्‍शन में नव्‍या को एथनिक लुक में देखा गया। नव्‍या ने आइवॉरी और ग्‍लोडन कलर का लहंगा पहना हुआ था। यह लहंगा बॉलीवुड एक्‍ट्रेस सोनम कपूर के संगीत सेरेमनी में पहने हुए लहंगे से मैच करता हुआ था। 

Amitabh bachchan grand daughter navya naveli nanda wore similer lehenga as sonam kapoor sangeet ceremony lehenga

सोनम का संगीत सेरेमनी का लहंगा 

अपनी संगीत सेरेमनी में सोनम कपूर ने आइवरी और गोल्‍ड कलर का लहंगा पहना था जिसे फैशन डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला ने डिजाइन किया था। इस लहंगे पर चिकनकारी का काम था। सोनम ने लहंगे को व्‍हाइट और गोल्‍ड पोल्‍की ज्‍वेलरी के साथ मैच किया था।

खास बात यह है कि सोनम ने इस लहंगे के साथ जो चोकर हार पहना है वो उनकी मम्‍मी सुनीता कपूर का था। इस लुक में सोनम कपूर बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं। आपको बता दें कि सोनम ने अपनी मम्‍मी का चोकर हार पहली बार नहीं पहना था वह पहले भी कान फेस्टिवल 2014 में फैशन डिजाइनर अनामिका खन्‍ना के डिजाइन किए हुए साड़ी गाउन के साथ भी इस चोकर को पहना चुकी हैं। वाकई, सोनम इस लुक में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। 

 

 

 

View this post on Instagram

💥💥 Throwback to the Sangeet Night of #AkashAmbani & #ShlokaMehta which took place in St. Moritz! ❤️ #NavyaNanda & #KaranJohar 🔥🔥🔥🔥 . For more updates, follow @akustoletheshlo . . #akustoletheshlo #ambaniwedding #stmoritz #switzerland #sangeetnight #love #navyanavelinanda #indianwedding

A post shared by Akash Ambani 💍 Shloka Mehta (@akustoletheshlo) onMar 3, 2019 at 11:07pm PST

नव्‍या का लहंगा 

नव्‍या की जो तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं उसमें वह करण जौहर के साथ नजर आ रही हैं। करण जौहर ने नव्‍या को कडल कर रखा है। उनकी ड्रेस में केवल उनकी चोली ही नजर आ रही है। इस देख कर लग रहा है कि उन्‍होंने बिल्‍कुल सोनम कपूर की संगीत सेरेमनी में पहने हुए लहंगे को कॉपी किया है। वैसे नव्‍या ने बॉलीवुड में अभी एंट्री नहीं की है मगर, बॉलीवुड से जुड़े लगभग सारे फंक्‍शन में वह नजर आती हैं। इसके साथ ही उनका फैशन सैंस भी बहुत अच्‍छा है। वह किसी एक्‍ट्रेस से कम नजर नहीं आतीं। इर फंक्‍शन में वह बड़े फैशनल डिजाइनर्स के आउटफिट्स पहने नजर आती हैं।  

 

नव्‍या को सोनम कपूर की कॉपी करते हुए देख कर लोगों के मन में अब यही सवाल उठ रहा है कि नव्‍या ने अपनी मामी एश्‍वर्या राय बच्‍चन की जगह सोनम को कॉपी किया है। जब कि फैशन सैंस के मामले में एश्‍वर्या भी किसी से कम नहीं हैं। 

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।