मामी ऐश्‍वर्या राय को नहीं सोनम कपूर को फॉलो करती हैं अमिताभ बच्‍चन की नातिन नव्‍या

अमिताभ बच्‍चन की ग्रैंड डॉटर और श्‍वेता बच्‍चन की बेटी नव्‍या नवेली नंदा ने अकाश-श्‍लोका के प्री-वेडिंग बैश में सोनम कपूर की संगीत सेरेमनी वाले लहंगे से मिलता जुलता लहंगा पहना था। तस्‍वीरें देखें। 

Amitabh bachchan grand daughter navya naveli nanda wore similer lehenga as sonam kapoor sangeet ceremony lehenga

ऐसा कई बार होता है जब बॉलीवुड एक्‍ट्रेसेस को एक जैसे आउटफिट में देखा जाता है। कई बार ऐसा भी होता है कि एक्‍ट्रेसेस एक ही डिजाइनर के कपड़ों में नजर आती हैं बस थोड़ा बदलाव हो जाता है। ऐसा आकाश अंबानी और श्‍लोका मेहता के स्विट्जरलैंड में हुए प्री-वेडिंग बैश में भी देखने को मिला। यहां पर कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी आए थे।

इनमें से अमिताभ बच्‍चन की नातिन और श्‍वेता बच्‍चन की बेटी नव्‍य नवेली नंदा भी शामिल थीं। नव्‍या आकाश-श्‍लोका के लगभग सभी फंक्‍शन में काफी ब्‍यूटिफुल नजर आईं। मगर, एक फंक्‍शन में नव्‍या को एथनिक लुक में देखा गया। नव्‍या ने आइवॉरी और ग्‍लोडन कलर का लहंगा पहना हुआ था। यह लहंगा बॉलीवुड एक्‍ट्रेस सोनम कपूर के संगीत सेरेमनी में पहने हुए लहंगे से मैच करता हुआ था।

Amitabh bachchan grand daughter navya naveli nanda wore similer lehenga as sonam kapoor sangeet ceremony lehenga

सोनम का संगीत सेरेमनी का लहंगा

अपनी संगीत सेरेमनी में सोनम कपूर ने आइवरी और गोल्‍ड कलर का लहंगा पहना था जिसे फैशन डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला ने डिजाइन किया था। इस लहंगे पर चिकनकारी का काम था। सोनम ने लहंगे को व्‍हाइट और गोल्‍ड पोल्‍की ज्‍वेलरी के साथ मैच किया था।

खास बात यह है कि सोनम ने इस लहंगे के साथ जो चोकर हार पहना है वो उनकी मम्‍मी सुनीता कपूर का था। इस लुक में सोनम कपूर बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं। आपको बता दें कि सोनम ने अपनी मम्‍मी का चोकर हार पहली बार नहीं पहना था वह पहले भी कान फेस्टिवल 2014 में फैशन डिजाइनर अनामिका खन्‍ना के डिजाइन किए हुए साड़ी गाउन के साथ भी इस चोकर को पहना चुकी हैं। वाकई, सोनम इस लुक में बेहद खूबसूरत लग रही थीं।

नव्‍या का लहंगा

नव्‍या की जो तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं उसमें वह करण जौहर के साथ नजर आ रही हैं। करण जौहर ने नव्‍या को कडल कर रखा है। उनकी ड्रेस में केवल उनकी चोली ही नजर आ रही है। इस देख कर लग रहा है कि उन्‍होंने बिल्‍कुल सोनम कपूर की संगीत सेरेमनी में पहने हुए लहंगे को कॉपी किया है। वैसे नव्‍या ने बॉलीवुड में अभी एंट्री नहीं की है मगर, बॉलीवुड से जुड़े लगभग सारे फंक्‍शन में वह नजर आती हैं। इसके साथ ही उनका फैशन सैंस भी बहुत अच्‍छा है। वह किसी एक्‍ट्रेस से कम नजर नहीं आतीं। इर फंक्‍शन में वह बड़े फैशनल डिजाइनर्स के आउटफिट्स पहने नजर आती हैं।

नव्‍या को सोनम कपूर की कॉपी करते हुए देख कर लोगों के मन में अब यही सवाल उठ रहा है कि नव्‍या ने अपनी मामी एश्‍वर्या राय बच्‍चन की जगह सोनम को कॉपी किया है। जब कि फैशन सैंस के मामले में एश्‍वर्या भी किसी से कम नहीं हैं।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP