शाहरुख खान की बेटी सुहाना हो या फिर ऐश्वर्या राय बच्चन की बेटी आराध्या सभी अपनी मम्मी के स्टाइल को फोलो करना पसंद करती हैं। सुहाना खान जब से अठारह साल की हुई है तब से वो अपनी मम्मी की तरह अपने कपड़े स्टाइल करती नज़र आ रही हैं।
सुहाना खान अपनी मम्मी गौरी खान के कुर्ते भी पहनती हैं। जिस तरह से गौरी को साड़ी पहनना पसंद है उसी तरह से सुहाना भी साड़ी पहनना पसंद करती हैं। बॉलीवुड की ये मां और बेटी की जोड़ी कितनी स्टाइलिश है आप खुद ही देख लीजिए
बॉलीवुड मां-बेटी फैशन गौरी खान और सुहाना
गौरी खान की बेटी सुहाना अपनी मम्मी की तरह स्टाइल करती हैं। सुहाना को अपनी मम्मी जैसी साड़ी पहनना पसंद है। गौरी खान को सुहाना बचपन से फोलो कर रही हैं। साड़ी का पल्ला पकड़ने का स्टाइल अगर आप नोटिस करें तो सुहाना और गौरी का एक जैसा ही है। सुहाना वैसे अपनी मम्मी से स्टाइल टिप्स भी लेती हैं।
गौरी खान का ये गोल्डन आउटफिट वाला रैम्पवॉक तो आपको याद ही होगा। मम्मी की तरह सुहाना खान भी गोल्डन ड्रेस ही पहनना पसंद करती हैं। स्टाइल की बात करें तो सुहाना में उनकी मम्मी की झलक साफ नज़र आती है।
ब्लैक कलर की शॉर्ट ड्रेस में अगर आप सुहाना और उनकी मम्मी गौरी खान को देखें को उनका बैठने का स्टाइल भी एक जैसा ही है। सुहाना शॉर्ट ड्रेस में अपनी मम्मी की तरह की काफी कम्फर्टेबल महसूस करती हैं।
सुहाना को भी भी रिब्बड जींस पैंट पहनने का शौक है। गौरी खान की तरह व्हाइट टीशर्ट और रिब्बड जींस पहने सुहाना खान की जब ये तस्वीर सामने आयी थी तो सब उन्हें उनकी मम्मी की तरह स्टाइलिश ही बता रहे थे।
सुहाना को जब मौका मिलता है तब वो अपनी मम्मी के कपड़े भी पहनती हैं। सुहाना जिस कुर्ते में नज़र आ रही हैं वो उनकी मम्मी गौरी खान का ही है। हर बेटी की तरह सुहाना भी अब अपनी मम्मी के कपड़ो में दिखती हैं।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों