इन सुपरहिट फिल्मों के सीक्वल ने दर्शकों को किया निराश, हुईं फ्लॉप

बॉलीवुड की कई सुपरहिट मूवीज के सीक्वल बनाए गए, लेकिन वह कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। दर्शकों ने इन सुपरहिट फिल्मों के सीक्वल को सिरे से नकार दिया।

flop sequels of hit bollywood movies

बॉलीवुड में फिल्मों के सीक्वल बनाने का चलन बेहद आम बात है। जब कोई फिल्म दर्शकों द्वारा बहुत अधिक पसंद की जाती है, तो मेकर्स उस फिल्म की कहानी को आगे बढ़ाते हुए या फिर उन्हीं कलाकारों के साथ एक नई कहानी पर काम करते हैं, जो किसी ना किसी तरह से ओरिजिनल फिल्म की कहानी से जुड़ी होती है। आमतौर पर, यह माना जाता है कि अगर किसी फिल्म की कहानी दर्शकों के मन को भाई है तो उसका सीक्वल देखना भी दर्शक पसंद करेंगे। अधिकतर मामलों में ऐसा होता भी है।

इसी के चलते, कुछ फिल्मों के तो दो, तीन या उससे भी अधिक सीक्वल बनाए जा चुके हैं। हालांकि, कभी-कभी इसके विपरीत भी होता है। ओरिजिनल मूवी को तो दर्शक पसंद करते हैं, लेकिन जब बात फिल्म के सीक्वल आती है तो उसे दर्शक नकार देते हैं और वह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर जाती है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी ही सुपरहिट मूवीज के फ्लॉप सीक्वल के बारे में बता रहे हैं-

एक विलेन रिटर्न

ek villain returns

हाल ही में अर्जुन कपूर की फिल्म एक विलेन रिटर्न रिलीज हुई। यह साल 2014 में रिलीज हुई फिल्म एक विलेन का सीक्वल थी। इस फिल्म को बॉलीवुड की बिग हिट में गिना जाता है। 39 करोड़ के बजट में बनी फिल्म एक विलेन ने डोमेस्टिक लेवल पर ₹100 करोड़ से अधिक की कमाई और दुनिया भर में ₹170 करोड़ की कमाई के साथ बॉक्स-ऑफिस पर इसने एक रिकॉर्ड बनाया। फिल्म के गाने “गलियां“, काफी हिट हुआ था। लेकिन इस फिल्म का सीक्वल एक विलेन रिटर्न वह कमाल नहीं दिखा पाई।

इसे जरूर पढ़ें-शूटिंग के दौरान जैकलिन की आंखों में लगी चोट, अब जीवन भर नहीं होगी ठीक

भूतनाथ रिटर्न

bhootnaht returns

सानल 2014 में रिलीज हुई थी भूतनाथ रिटर्न। यह साल 2008 में रिलीज हुई फिल्म भूतनाथ का सीक्वल थी। इस फिल्म में बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने भूत की भूमिका निभाई थी। जहां भूतनाथ फिल्म में एक भूत और बच्चे की आपसी बॉन्डिंग ने दर्शकों को प्रभावित किया। लेकिन फिल्म के सीक्वल में देश की राजनीति और भ्रष्टाचार को भी शामिल किया गया। फिल्म में एक अच्छा मैसेज दिया गया था। लेकिन सीक्वल की कहानी दर्शकों के गले नहीं उतरी और फिल्म सक्सेस लिस्ट में अपना शामिल नहीं कर पाई।

यमला पगला दीवाना 2

yamla pagla diwana

साल 2011 में रिलीज हुई फिल्म में धर्मेन्द्र, बॉबी और सनी देओल की केमिस्ट्री को दर्शकों ने बेहद पसंद किया था। जिसके बाद साल 2013 में यमला पगला दीवाना 2 रिलीज हुई। हालांकि, फिल्म के सीक्वल में कोई दम नहीं था। पूरी फिल्म को देखकर दर्शक उलझे हुए ही नजर आए। जिसके कारण यह फिल्म फ्लॉप साबित हुई।

रेस 3

race

साल 2008 में जब रेस फिल्म रिलीज हुई थी, तो इस एक्शन थ्रिलर मूवी को दर्शकों ने हाथों-हाथ लिया था। जिसके बाद 2013 में रेस 2 आई। फिल्म में बिपाशा की मृत्यु हो गई और सैफ अली खान और अनिल कपूर के अलावा अन्य कलाकारों को बदल दिया गया।

रेस 2 में जैकलीन फर्नांडीज, जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण नजर आई थीं। इस फिल्म को भी ठीक-ठाक ही रिस्पॉन्स मिला था। ऐसे में मेकर्स ने रेस 3 बनाने का निश्चय किया और साल 2018 में आई फिल्म रेस 3। फिल्म का यह सीक्वल बुरी तरह से फ्लॉप हुआ। यहां तक कि इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के मीम्स भी बनाए गए।

इन फिल्मों के अलावा फोर्स 2, वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई 2, सिंघम रिटर्न, राज़ 3, मर्डर 2 आदि ऐसी कई मूवीज हैं, जो सुपरहिट मूवी का सीक्वल होते हुए भी दर्शकों के दिल में अपनी जगह नहीं बना पाई।

इसे जरूर पढ़ें-जब रवीना टंडन के लिए लड़ने लगे थे अक्षय कुमार और सनी देओल, डिंपल कपाड़िया भी हो गई थीं Upset

तो आपने किस सुपरहिट मूवी के सीक्वल को देखा और आपको वह कैसी लगी? अपने एक्सपीरियंस हमारे साथ फेसबुक पेज के कमेंट सेक्शन में अवश्य बताइएगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit- instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP