कई बार टीवी सीरियल में एक्ट्रेसेस बदलती रहती हैं इनमें से कुछ को दर्शक भूल जाते हैं तो वहीं कुछ एकट्रेसेस की लोगों के दिलों में एक खास जगह बन जाती है। टीवी इंडस्ट्री में ऐसी कई बहुएं हैं जो शो को अलविदा कह चुकीं हैं लेकिन आज भी लोगों के दिलों में उनकी खास जगह बनी हुई है। तो चलिए हम आपको बताते हैं कि वह कौन-कौन सी एक्ट्रेस हैं।
1)दिव्यांका त्रिपाठी
छोटे पर्दे पर ऐसे बहुत कम ही स्टार्स हैं जिन्हें उनका शो खत्म हो जाने के बाद भी सालों-साल दर्शकों का प्यार मिलता है। एक्ट्रेस दिव्यांका भी उनमें से एक हैं। दिव्यांका शो ये हैं मोहब्बतें में मेन लीड थी और उनकी खूबसूरती के लोग आज भी दिवाने हैं।
दिव्यांका ने शो बनूं मैं तेरी दुल्हन से टीवी इंडस्ट्री में कदम रखा था। (दिव्यांका त्रिपाठी के ये ट्रेडिशनल लुक्स से लें टिप्स और खुद पर करें ट्राई)फिलहाल वह किसी शो में काम नहीं कर रही हैं लेकिन अपनी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं जिस पर उनके फैंस जमकर कमेंट करते हैं।
2)हिना खान
हिना खान ने सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है से अपने दर्शकों के बीच खास पहचान बनाई थी। उनकी तारीफ में कुछ कहने की जरूरत नहीं है क्योंकि उसके लिए इनकी पॉपुलैरिटी ही काफी है। हिना ने बहुत कम समय में छोटे पर्दे से अपना नाम कमा लिया था। सिर्फ यही नहीं हिना कान्स फिल्म फेस्टिवल में भी जा चुकी हैं।
इसके अलावा उन्होंने बिग बॉस में भी बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था। उनकी स्टाइल और ब्यूटी से कई लोगों को इंस्पिरेशन भी मिलती है।
इसे भी पढ़ें: काफी स्टाइलिश हैं हिना खान के पहने साड़ी के साथ ये ब्लाउज,ऐसे करें रीक्रिएट
3)सनाया ईरानी
View this post on Instagram
सनाया ईरानी ने अपने पहले शो से ही लोगों का दिल जीत लिया था। सीरियल इस प्यार को क्या नाम दूं? में खुशी कुमारी गुप्ता की भूमिका निभा कर वह घर-घर में फेमस हो गई थी। सनाया पिछले काफी समय से छोटे पर्दे से गायब हैं लेकिन इस वजह से उनकी पॉपुलैरिटी में बिल्कुल भी कमी नहीं आई है।
4)जेनिफर विंगेट
जेनिफर विंगेट ने कई टीवी सीरियल में काम किया है और उन्हें इन शो से काफी पॉपुलैरिटी भी मिली थी।(दिव्यांका त्रिपाठी की निजी जिंदगी से जुड़ी वो 3 बातें जो आपकी लाइफ बदल देगी) इंडस्ट्री में बहुत कम ही एक्ट्रेस हैं जो जेनिफर की तरह रोमांटिक से लेकर नेगेटिव रोल तक, इतनी वैरायटी के किरदार निभा सकती हैं। उन्होंने कई वेब शो भी किए हैं। जेनिफर का क्लासी स्टाइल लोगों को आज भी बेहद पसंद है।
इसे भी पढ़ें: ऐसे करेंगी ट्रेडिशनल आउटफिट को कैरी तो श्वेता तिवारी की तरह दिखेंगी यंग
5)श्वेता तिवारी
View this post on Instagram
श्वेता आज भी छोटे पर्दे का एक पॉपुलर चेहरा हैं जो बेहद एलिगेंट और ग्रेसफुल हैं। उन्होंने कई सारे टीवी सीरियल किए हैं जिससे उनकी खास पहचान बन गई थी। आपको बता दें कि उन्होंने अपनी एक्टिंग की शुरुआत सीरियल कसौटी जिंदगी की से की थी। इसके अलावा वह बिग बॉस सीजन 4 की विजेता भी रह चुकी हैं।
इन सभी के अलावा आपको कौन सी टीवी इंडस्ट्री की बहुएं पसंद हैं हमें कमेंट करके बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों