ऐसे करेंगी ट्रेडिशनल आउटफिट को कैरी तो श्वेता तिवारी की तरह दिखेंगी यंग

जवां और खूबसूरत दिखने के लिए आपको अपनी बॉडी टाइप और लेटेस्ट फैशन ट्रेंड को ध्यान में रखकर ही स्टाइलिंग करनी चाहिए।

shweta tiwari ethnic look in hindi

स्टाइलिश दिखना तो बिल्कुल भी नहीं आसान नहीं होता है। अगर आउटफिट और लेटेस्ट फैशन के हिसाब से सही तरह से स्टाइलिंग नहीं की गई तो आपका पूरा लुक्स बिगड़ सकता है। वहीं एक्ट्रेसेस की स्टाइलिंग की बात करें तो आजकल श्वेता तिवारी के एथनिक लुक्स आजकल सोशल मीडिया पर फैंस को काफी पसंद आ रहे हैं।

श्वेता तिवारी आए दिन अपने कातिलाना अंदाज के साथ अपने फैंस के दिलों पर राज करती हैं। अगर आप भी श्वेता की तरह जवां और खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। इसमें हम आपको दिखाने वाले हैं श्वेता तिवारी के कुछ बोल्ड और स्टाइलिश लुक्स जिसे आप भी किसी भी फंक्शन के लिए कर सकती हैं रीक्रिएट। साथ ही बताएंगे उससे जुड़ी यूनीक स्टाइलिंग टिप।

फ्लोरल सूट में श्वेता तिवारी

shweta tiwari wearing floral suit

यह आउटफिट अम्ब्रे बाई पलक अग्रवाल द्वारा डिजाइन किया गया है, लेकिन इस तरह का मिलता-जुलता फ्लेयर वाला लॉन्ग सूट आपको करीब 1000 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा।(शरारा सेट के नए डिजाइंस)

HZ Tip : ऐसे आउटफिट के साथ आप चाहे तो सिल्वर या एंटीक ज्वेलरी को कैरी कर सकती हैं। बालों के लिए आप फ्रंट ब्रैड हेयर स्टाइल बना सकती हैं और बचे लेंथ को खुला ही छोड़ सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :साटन फैब्रिक से बने ब्लाउज के ये डिजाइंस हैं नए, साड़ी के साथ पहनें

हैवी लहंगे में श्वेता तिवारी

shweta tiwari wearing lehenga

ऐसे लहंगे खासकर हल्दी के फंक्शन के लिए पहनना पसंद किया जाता है। बता दें कि यह लहंगा आउटफिट इरौ बाई समीर मंत्री द्वारा डिजाइन किया गया है, लेकिन इस तरह का मिलता-जुलता आउटफिट आपको करीब 2500 रुपये से लेकर 4000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा।

HZ Tip : ऐसे आउटफिट के साथ आप मैजंटा या ग्रीन स्टोन वाली ज्वेलरी को कैरी कर सकती हैं। साथ ही चाहे तो बालों के लिए बन हेयर स्टाइल चुन सकती हैं और उसे ताजे गजरे की मदद से सजा सकती हैं।इसे भी पढ़ें :ऐसे पहनेंगी क्रीम कलर की साड़ी तो दिखेंगी कमाल

सीक्वेन साड़ी में श्वेता तिवारी

shweta tiwari wearing sequin saree

इस सीक्वेन साड़ी को अदब बाई मेहर ने डिजाइन किया है। देखने में यह कलर काफी यूनीक नजर आ रहा है। बता दें कि इस तरह की मिलती-जुलती साड़ी आपको करीब 2000 रुपये से लेकर 4000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी। (लेटेस्ट साटन साड़ी डिजाइंस)

HZ Tip : ऐसी साड़ी के साथ आप साटन के फैब्रिक से बने ब्लाउज को चुन सकती हैं। साथ ही ज्वेलरी के लिए आप स्टोन वाले इयररिंग्स को कैरी कर सकती हैं। साथ ही इस तरह का लुक आप चाहे तो कॉकटेल पार्टी के लिए चुन सकती हैं।

इसी के साथ हमारे दिखाए गए ये जवां दिखने के लिए श्वेता तिवारी के लुक्स और उसे स्टाइल करने की टिप्स पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर हम तक अपनी राय जरूर पहुंचाए। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit : Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP