लोहड़ी पर शरारा के साथ पहनें ये स्टाइलिश ब्लाउज

शरारा के साथ ब्लाउज के लुक्स काफी ट्रेंड में चल रहे हैं और आप इसे कस्टमाइज करके भी पहन सकती हैं। साथ ही ऐसा करने से आपको परफेक्ट फिटिंग भी मिल जाएगी।

blouse with sharara outfit for lohri function in hindi

हर त्यौहार के लिए हम अपने लुक को तरह-तरह से स्टाइल करना पसंद करते हैं। वहीं रोजाना बदलते फैशन ट्रेंड के कारण लेटेस्ट से लेटेस्ट चीजें आपको मार्केट में नजर आ ही जाएंगी।

वहीं लोहड़ी का त्यौहार आने ही वाला है। इस दिन के लिए वैसे तप पंजाबी लुक को कैरी करना पसंद किया जाता है, लेकिन अगर आप कुछ अलग ट्राई करना चाहती हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। इसमें हम आपको दिखाने वाले हैं स्टाइलिश ब्लाउज के साथ शरारा के कुछ लेटेस्ट लुक्स। साथ ही बताएंगे उससे जुड़ी स्टाइलिंग टिप।

तारा सुतारिया

tara sutaria sharara look

अगर आप बोल्ड लुक कैरी करना पसंद करती हैं तो इस तरह के बस्टियर ब्लाउज के साथ आप स्ट्रैट शरारा और हैवी वर्क वाले ऐसे जैकेट को कैरी कर सकती हैं। बता दें कि इस आउटफिट को डिजाइनर रितिका मीरचंदानी ने डिजाइन किया है, लेकिन इस तरह का मिलता-जुलता शरारा लुक आपको करीब 2500 रुपये से लेकर 4000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा।

HZ Tip : ऐसे ऑउटफिट के साथ आप गले में पर्ल चोकर और कानों में बड़े और गोल साइज के इयररिंग्स को स्टाइल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :शरारा के ये डिजाइंस आपके लुक को बना देंगे अर्बन-देसी, देखें तस्वीरें

पूजा हेगड़े

pooja hegde sharara look

इस तरह का लटकन वाला ब्लाउज आजकल काफी चलन में नजर आ रहा है। बता दें कि इस आउटफिट को डिजाइनर रिधिमा बंसल द्वारा डिजाइन किया गया है। वहीं आपको ऐसे मिलते-जुलते आउटफिट करीब 2000 रुपये से लेकर 3500 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा।

HZ Tip : आप चाहे तो इसके साथ प्लेन साटन ब्लाउज बनवाकर लटकन भी लगवा सकती हैं। साथ ही बालों के लिए आप वेवी कर्ल्स हेयर स्टाइल को चुनें। ऐसा करने से आपका लुक काफी खूबसूरत नजर आएगा।

इसे भी पढ़ें :फेस्टिव सीजन में व्हाइट साड़ी को कैसे करें कैरी, देखें तस्वीरें

रश्मिका मंदाना

rashmika mandanna sharara with blouse

रश्मिका का पहना यह शरारा आउटफिट डिजाइनर अनामिका खन्ना ने डिजाइन किया है, लेकिन ऐसा मिलता-जुलता शरारा आपको करीब 2500 रुपये से लेकर 4500 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा।

HZ Tip : इस तरह के ऑउटफिट के साथ आप केवल पर्ल स्टड्स इयररिंग्स को पहनें। साथ ही बालों के लिए आप मेसी लुक पोनीटेल हेयर स्टाइल को चुन सकती हैं। साथ ही फ्रंट के लिए आप ब्रेड भी बना सकती हैं।

इसी के साथ हमारे दिखाए गए ब्लाउज के साथ शरारा सेट के ये लेटेस्ट डिजाइंस और उससे जुड़ी स्टाइलिंग टिप्स पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर हम तक अपनी राय जरूर पहुंचाए। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP