महिलाएं आए दिन अपने फैशन ट्रेंड्स में बदलाव करती रहती हैं। इसके लिए महिलाएं नए से नए डिजाइन के ऑउटफिट खरीदना पसंद करती हैं। बात अगर शरारा की करें तो आजकल ये काफी चलन में देखने को मिल रहा है। महिलाएं जमकर इसे खरीद कर तरह-तरह से स्टाइल करती नजर आ रही हैं।
अगर आप भी उन्हीं महिलाओं में से एक हैं और इस दिवाली कुछ यूनिक ट्राई करना चाहती हैं तो आप इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें ताकि आप भी अपने लुक में जान डाल सके और दिख सकें बेहद खूबसूरत
ट्यूनिक कुर्ती के साथ शरारा (Tunic Kurti With Sharara Set)
- इस तरीके का नेट से बना ये ऑउटफिट देखने में बेहद क्लासी दिखाई दे रहा है।
- ऐसा ऑउटफिट आप दिवाली के लिए ट्राई कर सकती हैं।
- इस तरह के ऑउटफिट के साथ आप बालों के लिए ओपन हेयर स्टाइल में कर्ल्स को चुनें।
- साथ ही ज्वेलरी के लिए आप पर्ल वर्क में चोकर सेट या हैवी इयररिंग्स को चुन सकती हैं।
- इस तरीके का ऑउटफिट आपको मार्केट में करीब 1600 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा।
फ्यूजन साड़ी स्टाइल शरारा (Fusion Saree Sharara Set)
- अगर आप यूनिक और क्लासी ऑउटफिट पहनना पसंद करती हैं तो कुछ इस तरीके का फ्यूजन साड़ी स्टाइल शरारा चुन सकती हैं।
- मेकअप के लिए आप बोल्ड लिप्स को चुनें।
- ज्वेलरी के लिए आप चोकर को स्टाइल कर सकती हैं।
- साथ ही लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए ब्लाउज में वेस्टर्न टाइप का डिजाइन चुन सकती हैं।
- ऐसा करने से आपका लुक बेहद मॉडर्न दिखाई देने लगेगा।
- इस तरह का ऑउटफिट आपको मार्केट में करीब 2000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा।
- आप चाहे तो हाथों के लिए ब्रेसलेट स्टाइल कर सकती हैं।
श्रग के साथ क्रॉप टॉप शरारा सेट (Shrug With Crop Top Sharara Set)
- ऐसा ऑउटफिट युवा पीढ़ी की लड़कियों के लिए बिल्कुल परफेक्ट रहेगा।
- इस तरह का ऑउटफिट आपको मार्केट में करीब 1500 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा।
- ज्वेलरी के लिए आप गले के चोकर को चुन सकती हैं।
- साथ ही हेयर स्टाइल के लिए आप मेसी पोनीटेल को चुनें।
- ऐसा करने से आपका लुक अप-टू-डेट दिखाई देने लगेगा।
इसी के साथ अगर आपको हमारे बताए गए ये शरारा के साथ फ्यूजन ड्रेस के ये डिजाइन और इनको स्टाइल करने की टिप्स पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें।
साथ ही ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए फॉलो कीजिए हरजिंदगी को।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों