herzindagi
fusion sharara outfit

Sharara Designs : शरारा के ये डिजाइंस आपके लुक को बना देंगे अर्बन-देसी, देखें तस्वीरें

अगर आप यूनिक और मॉडर्न स्टाइल ऑउटफिट पहनना पसंद करती हैं तो कुछ इस तरह का शरारा ट्राई जरूर करें।
Editorial
Updated:- 2022-10-21, 11:46 IST

महिलाएं आए दिन अपने फैशन ट्रेंड्स में बदलाव करती रहती हैं। इसके लिए महिलाएं नए से नए डिजाइन के ऑउटफिट खरीदना पसंद करती हैं। बात अगर शरारा की करें तो आजकल ये काफी चलन में देखने को मिल रहा है। महिलाएं जमकर इसे खरीद कर तरह-तरह से स्टाइल करती नजर आ रही हैं।

अगर आप भी उन्हीं महिलाओं में से एक हैं और इस दिवाली कुछ यूनिक ट्राई करना चाहती हैं तो आप इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें ताकि आप भी अपने लुक में जान डाल सके और दिख सकें बेहद खूबसूरत

 

ट्यूनिक कुर्ती के साथ शरारा (Tunic Kurti With Sharara Set)

Tunic Kurti With Sharara Set

  • इस तरीके का नेट से बना ये ऑउटफिट देखने में बेहद क्लासी दिखाई दे रहा है।
  • ऐसा ऑउटफिट आप दिवाली के लिए ट्राई कर सकती हैं।
  • इस तरह के ऑउटफिट के साथ आप बालों के लिए ओपन हेयर स्टाइल में कर्ल्स को चुनें।
  • साथ ही ज्वेलरी के लिए आप पर्ल वर्क में चोकर सेट या हैवी इयररिंग्स को चुन सकती हैं।
  • इस तरीके का ऑउटफिट आपको मार्केट में करीब 1600 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा।

इसे भी पढ़ें :  Diwali Wishes and Quotes 2022: अपने प्रियजनों को प्यार से कहें दिवाली मुबारक, भेजिए ये शुभकामनाएं और संदेश

फ्यूजन साड़ी स्टाइल शरारा (Fusion Saree Sharara Set)

Fusion Saree Sharara Set

  • अगर आप यूनिक और क्लासी ऑउटफिट पहनना पसंद करती हैं तो कुछ इस तरीके का फ्यूजन साड़ी स्टाइल शरारा चुन सकती हैं।
  • मेकअप के लिए आप बोल्ड लिप्स को चुनें।
  • ज्वेलरी के लिए आप चोकर को स्टाइल कर सकती हैं।
  • साथ ही लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए ब्लाउज में वेस्टर्न टाइप का डिजाइन चुन सकती हैं।
  • ऐसा करने से आपका लुक बेहद मॉडर्न दिखाई देने लगेगा।
  • इस तरह का ऑउटफिट आपको मार्केट में करीब 2000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा।
  • आप चाहे तो हाथों के लिए ब्रेसलेट स्टाइल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :  पाकिस्तानी शरारा कुर्ते के इन नए डिजाइंस को करें ट्राई, नहीं हटेगी आपके ऊपर से किसी की नजर

श्रग के साथ क्रॉप टॉप शरारा सेट (Shrug With Crop Top Sharara Set)

Shrug With Crop Top Sharara Set

  • ऐसा ऑउटफिट युवा पीढ़ी की लड़कियों के लिए बिल्कुल परफेक्ट रहेगा।
  • इस तरह का ऑउटफिट आपको मार्केट में करीब 1500 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा।
  • ज्वेलरी के लिए आप गले के चोकर को चुन सकती हैं।
  • साथ ही हेयर स्टाइल के लिए आप मेसी पोनीटेल को चुनें।
  • ऐसा करने से आपका लुक अप-टू-डेट दिखाई देने लगेगा।

 

इसी के साथ अगर आपको हमारे बताए गए ये  शरारा के साथ फ्यूजन ड्रेस के ये डिजाइन और इनको स्टाइल करने की टिप्स पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें।

साथ ही ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए फॉलो कीजिए हरजिंदगी को।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।