काफी स्टाइलिश हैं हिना खान के पहने हुए साड़ी के साथ ये ब्लाउज,ऐसे करें रीक्रिएट

स्टाइलिश लुक पाने के लिए एक्ट्रेसेस के लेटेस्ट लुक को आप लोकल डिजाइनर की मदद लेकर भी रीक्रिएट कर सकती हैं।

hina khan inspired stylish blouse looks in hindi

स्टाइलिश दिखना हम सभी बेहद पसंद करते हैं और इसके लिए हम आए दिन दिन अपने लुक में तरह-तरह के बदलाव भी करते रहते हैं। वहीं हर छोटे-बड़े फंक्शन के लिए साड़ी पहनना बेहद पसंद किया जाता है, लेकिन साड़ी में स्टाइलिश लुक पाने के लिए आपको उसके डिजाइन पर खास ध्यान देना जरूरी होता है।

वहीं एक्ट्रेसेस अपने स्टाइलिश साड़ी लुक्स अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करती रहती हैं। बात अगर स्टाइल की हो तो हिना खान अक्सर अपने सोशल मीडिया पर आए दिन अपने बोल्ड आउटफिट लुक को शेयर करती रहती हैं और इनके फैंस इसे तरह-तरह से रीक्रिएट भी करते हैं। अगर आप भी हिना खान के साड़ी के साथ पहने ये स्टाइलिश लुक को पसंद करती हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। इसमें हम आपको दिखाने वाले हैं हिना खान के कुछ साड़ी के साथ पहने स्टाइलिश ब्लाउज डिजाइंस जिसे आप भी कर सकती हैं आसानी से रीक्रिएट। साथ ही बताएंगे उससे जुड़ी स्टाइलिंग टिप।

हॉल्टर नेक ब्लाउज

hina khan wearing  haulter neck blouse

देखने में इस तरह का ब्लाउज काफी स्टाइलिश और मॉडर्न लुक दे रहा है। बता दें कि ऐसे डिजाइन का ब्लाउज आप सिंपल और प्लेन साड़ी से लेकर फ्लोरल प्रिंट साड़ी तक के साथ ट्राई कर सकती हैं।(ऐसे रखें सिल्क साड़ी का ख्याल)

HZ Tip : इस तरह के ब्लाउज के साथ आप बालों के लिए मेसी बन हेयर स्टाइल को चुनें और ज्वेलरी के लिए केवल स्टड्स इयररिंग्स को ही कैरी करें। ऐसा करने से आपकी नेकलाइन काफी खूबसूरत नजर आएगी।

इसे भी पढ़ें :मैरून कलर के ये लेटेस्ट सूट के डिजाइंस हैं नए, आप भी करें ट्राई

स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज

hina khan wearing sweetheart neck blouse

हालांकि यह डिजाइन काफी समय से चलन में है, लेकिन इसे स्टाइलिश लुक देने के लिए आप स्लीवलेस ब्लाउज बनवा सकती हैं। साथ ही इस तरह का ब्लाउज आप किसी भी तरह की साड़ी के साथ पहन सकती हैं।

HZ Tip : इस तरह की नेकलाइन को स्टाइलिश लुक देने के लिए आप किसी हैवी या वर्क वाले फैब्रिक का चुनाव करें। साथ ही गले में चोकर और कानों के लिए गोल स्टड्स को कैरी करें।

इसे भी पढ़ें :प्लेन और मिनिमल डिजाइन पसंद करती हैं तो साटन की ऐसी साड़ी रहेंगी आपके लिए बेस्ट

फुल स्लीव्स नेट ब्लाउज

hina khan wearing full sleeves blouse

इस तरह का फुल स्लीव्स नेट ब्लाउज आप थ्रेड वर्क से लेकर एम्‍ब्रॉयडरी वाले किसी ही तरह के साड़ी डिजाइन के साथ बनवा सकती हैं। बता दें कि इस तरह के ब्लाउज आपको रेडीमेड भी मिल जाएंगे।(नेट की साड़ी के नए डिजाइन)

HZ Tip : खासकर जिनके कंधे भारी होते हैं, उनके लिए इस तरह का ब्लाउज डिजाइन बेस्ट रहता है। साथ ही इसे और भी ज्यादा स्टाइलिश लुक देने के लिए आप किसी वर्क वाले नेट फैब्रिक का इस्तेमाल कर सकती हैं।

इसी के साथ हमारे दिखाए गए ये हिना खान के साड़ी के साथ पहनने के लिए स्टाइलिश ब्लाउज और उसे स्टाइल करने की टिप्स पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर हम तक अपनी राय जरूर पहुंचाए। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP