रेखा के ये 5 Evergreen गाने जिनका जादू आज तक नहीं हुआ कम

आज हम आपको इस लेख में एक्टेस रेखा के कुछ Evergreen गानों के बारे में बताने वाले हैं।

rekha evergreen old songs

बॉलीवुड की महान कलाकारों में से एक रेखा आज भी उतनी ही लोकप्रिय हैं जितनी पहले हुआ करती थी। रेखा की उम्र 68 वर्ष हो गई है लेकिन आज भी वह पहले जितनी ही खूबसूरत दिखती हैं।

रेखा का पूरा नाम भानुरेखा गणेसन है लेकिन बॉलीवुड में और लोगों के बीच वह रेखा नाम से लोकप्रिय हैं। जितनी लोकप्रिय रेखा खुद हैं उतने ही लोकप्रिय उनके गाने भी हैं। रेखा के कई ऐसे गाने हैं जो आज भी लोगों की जुबां पर रटे हुए हैं। आज हम आपको इस लेख में रेखा के 5 सदाबहार गानों के बारे में बताने वाले हैं।

ये कहां आ गए हम

rekha and amitabh

1981 में आईफिल्मसिलसिला का यह गाना श्रोताओं को बहुत ही ज्यादा पसंद है। इस गाने के बोल 'ये कहां आ गए हम, यूं ही साथ-साथ चलते' हम हर बार अपनी किसी न किसी सिचुएशन के साथ जोड़ देते हैं। अमिताभ और लता मंगेशकर द्वारा गाए गए इस गाने के बोल बहुत ही सुंदर हैं।

इसे जरूर पढ़ें-'सिलसिला' के लिए जया बच्चन ने सिर्फ एक शर्त पर की थी 'हां', डरे हुए थे यश चोपड़ा और अमिताभ

देखा एक ख्वाब

film silsila

यह गाना भीफिल्मसिलसिला का है जिसे अमिताभ बच्चन, किशोर कुमार और लता मंगेशकर ने गया है। पुराने गानों के बोल ही ऐसे होते थे कि हमारे हर भाव को प्रकट कर दें। इस गाने के शुरुआती बोल 'देखा एक ख्वाब तो ये सिलसिले हुए' हर किसी की जुबां पर रट रखें हैं। आपने भी यह गाना जरूर सुना होगा।

सलाम-ए-इश्क मेरी जान

mukaddar ka sikandar

1978 में आई फ़िल्म मुकद्दर का सिकंदर का यह गाना आपको जरूर याद होगा। इस गाने में रेखा की अदाओं ने सबका दिल जीत लिया था। आज भी अगर आप यह गाना सुने तो अपने आप ही आपकी जुबां और पैर इस गाने में झूमने लगेंगे। इस गाने को भी किशोर कुमारऔर लता मंगेशकर ने गया है।

सुन सुन सुन दीदी तेरे लिए

film khoobsurat

एक ऐसा गाना जो हर बहन और भाई ने अपनी बहन का रिश्ता आने पर गाया होगा। 1980 में आई फिल्म 'खूबसूरत' का यह गाना फिल्म के नाम की तरह ही बहुत खूबसूरत है। इस गाने को आशा भोसले ने गाया है। उनकी आवाज इतनी ज्यादा प्यारी है कि उनका गाया हर गाना अच्छा लगने लगता है।

इन आंखों की मस्ती के

film umrao jaan

1981 में आई फिल्म उमराव जान का यह गाना उन हर आंखों के लिए है जिनमें मस्ती छुपी है। यह गाना भी महान गायिका आशा भोसले ने गया है। इस गाने के बोल बहुत ही सुंदर हैं और इस गाने को जिस तरह गाया गया है, वह सबके दिल को छू लेता है।

इसे जरूर पढ़ें-Throwback: जब अमिताभ की गैरहाजरी में जया बच्चन ने रेखा को बुलाया था घर पर, कह दी थी ये बात

आपको रेखा का कौन सा गाना सबसे ज्यादा पसंद है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं। हम इसी तरह नए-नए लेख आपके लिए लाते रहेंगे।अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit- twitter

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP