बॉलीवुड की महान कलाकारों में से एक रेखा आज भी उतनी ही लोकप्रिय हैं जितनी पहले हुआ करती थी। रेखा की उम्र 68 वर्ष हो गई है लेकिन आज भी वह पहले जितनी ही खूबसूरत दिखती हैं।
रेखा का पूरा नाम भानुरेखा गणेसन है लेकिन बॉलीवुड में और लोगों के बीच वह रेखा नाम से लोकप्रिय हैं। जितनी लोकप्रिय रेखा खुद हैं उतने ही लोकप्रिय उनके गाने भी हैं। रेखा के कई ऐसे गाने हैं जो आज भी लोगों की जुबां पर रटे हुए हैं। आज हम आपको इस लेख में रेखा के 5 सदाबहार गानों के बारे में बताने वाले हैं।
ये कहां आ गए हम
1981 में आईफिल्मसिलसिला का यह गाना श्रोताओं को बहुत ही ज्यादा पसंद है। इस गाने के बोल 'ये कहां आ गए हम, यूं ही साथ-साथ चलते' हम हर बार अपनी किसी न किसी सिचुएशन के साथ जोड़ देते हैं। अमिताभ और लता मंगेशकर द्वारा गाए गए इस गाने के बोल बहुत ही सुंदर हैं।
इसे जरूर पढ़ें-'सिलसिला' के लिए जया बच्चन ने सिर्फ एक शर्त पर की थी 'हां', डरे हुए थे यश चोपड़ा और अमिताभ
देखा एक ख्वाब
यह गाना भीफिल्मसिलसिला का है जिसे अमिताभ बच्चन, किशोर कुमार और लता मंगेशकर ने गया है। पुराने गानों के बोल ही ऐसे होते थे कि हमारे हर भाव को प्रकट कर दें। इस गाने के शुरुआती बोल 'देखा एक ख्वाब तो ये सिलसिले हुए' हर किसी की जुबां पर रट रखें हैं। आपने भी यह गाना जरूर सुना होगा।
सलाम-ए-इश्क मेरी जान
1978 में आई फ़िल्म मुकद्दर का सिकंदर का यह गाना आपको जरूर याद होगा। इस गाने में रेखा की अदाओं ने सबका दिल जीत लिया था। आज भी अगर आप यह गाना सुने तो अपने आप ही आपकी जुबां और पैर इस गाने में झूमने लगेंगे। इस गाने को भी किशोर कुमारऔर लता मंगेशकर ने गया है।
सुन सुन सुन दीदी तेरे लिए
एक ऐसा गाना जो हर बहन और भाई ने अपनी बहन का रिश्ता आने पर गाया होगा। 1980 में आई फिल्म 'खूबसूरत' का यह गाना फिल्म के नाम की तरह ही बहुत खूबसूरत है। इस गाने को आशा भोसले ने गाया है। उनकी आवाज इतनी ज्यादा प्यारी है कि उनका गाया हर गाना अच्छा लगने लगता है।
इन आंखों की मस्ती के
1981 में आई फिल्म उमराव जान का यह गाना उन हर आंखों के लिए है जिनमें मस्ती छुपी है। यह गाना भी महान गायिका आशा भोसले ने गया है। इस गाने के बोल बहुत ही सुंदर हैं और इस गाने को जिस तरह गाया गया है, वह सबके दिल को छू लेता है।
इसे जरूर पढ़ें-Throwback: जब अमिताभ की गैरहाजरी में जया बच्चन ने रेखा को बुलाया था घर पर, कह दी थी ये बात
आपको रेखा का कौन सा गाना सबसे ज्यादा पसंद है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं। हम इसी तरह नए-नए लेख आपके लिए लाते रहेंगे।अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit- twitter
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों