पुराने जमाने की कई ऐसी अभिनेत्री हैं जिनके स्टारडम को आज भी याद किया जाता है। उन्ही में अभिनेत्री लीना चंदावरकर का भी नाम आता है। लीना को 60-70 के दशक में जो स्टारडम मिला था, वो शायद ही किसी हीरोइन को मिला होगा। चेहरे पर मासूमियत, आंखों में सपने और अपनी अदाओं से अभिनेत्री ने लाखों लोगों के दिलों में अपनी पहचान बना ली थी। लीना अपने दौर के फिल्मों में छाई रहती थीं। बड़े- बड़े हीरों उनके साथ फिल्म करना चाहते थे।
सुनील दत्त ने फिल्म में लीना को दिया था मौका
फिल्मों में आने से पहले अभिनेत्री लीना विज्ञापनों में काम करती थी। उसी दौरान अभिनेत्री की मुलाकात एक्टर सुनील दत्त से हुआ। जिसके बाद सुनिल दत्त ने अपनी फिल्म 'मन का मीत' में लीना को काम करने का मौका दिया। इस फिल्म में अभिनेत्री का काफी पंसद किया गया। इसके बाद अभिनेत्री ने कई फिल्मों में काम किया लेकिन बाद में अभिनेत्री गायक किशोर कुमार से शादी कर उनकी चौथी बीवी बन गई। चलिए जानते हैं इसके बाद एक्ट्रेस के साथ क्या हुआ।
पहली शादी के कुछ समय बाद पति का हुआ निर्धन
अभिनेत्री को चाहने वालो लाखों लोग थे लेकिन अभिनेत्री और उनकी शादीशुदा जिंदगी कभी पटरी पर नहीं चल पाई। लीना जब 24 की थी तब उन्होंने सिद्धार्थ बंडोकर से शादी कर ली थी। बता दे कि सिद्धार्थ गोवा के एक बड़े राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखते थे। शादी के कुछ समय बाद ही एक दुर्घटना में सिद्धार्थ का निर्धन हो गया था और 25 की उम्र में ही लीना विधवा हो गई।
इसे भी पढ़ें:Death anniversary: दिलीप से प्यार और किशोर कुमार से शादी, ये हैं मधुबाला की जिंदगी से जुड़ी 5 अहम बातें
लीना चंदावरकर करना चाहती थी आत्महत्या
लीना चंदावरकर बेहद कम उम्र में विधवा हो गई थी जिसके बाद लोग उन्हें ताने मारने लगे थे। लोगों का ताना सुन वह बेहद टूट गई थी। ऐसे में उन्होंने आत्महत्या का मन बना लिया था। कुछ समय बाद ही अभिनेत्री के जीवन में किशोर कुमार आए थे। जिसके बाद अभिनेत्री का जीवन बदल गया। किशोर कुमार से मिलने के बाद अभिनेत्री ने एक बार फिर से प्यार करना सीख लिया, जिसके बाद दोनों ने तय कर लिया कि वो शादी करेंगे।
किशोर कुमार संग रचाई शादी
1980 में किशोर कुमार और लीना की शादी हो गई। इसके बाद उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया जिसका नाम सुमित कुमार है। शादी के कुछ सालों बाद किशोर कुमार भी चल बसे। अब लीना अपने बेटे के साथ ग्लैमर की इंडस्ट्री से दूर रहती हैं।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकीअपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों