घर में Toilet Cleaner हो गया है खत्म? बिना खर्च किए इन चीजों से चमकाएं अपना टॉयलेट

Effective Ways To Clean Toilet: अगर आपके घर का टॉयलेट बहुत गंदा हो गयाह है और इसे चमकाने वाला क्लीनर भी खत्म हो गया है, तो इस आर्टिकल में बताए गए टिप्स की मदद से आप अपने टॉयलेट को चकाचक बना सकते हैं।
image

Toilet Cleaning Easy Tips: घर के हर हिस्से की साफ-सफाई न केवल घर को तारीफ-ए-काबिल बनाते हैं, बल्कि स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से भी यह काफी जरूरी होता है। कई बार लोग घर के मंदिर-बेडरूम और किचन तक की सफाई कर लेते हैं। यहां तक कि बाथरूम के टाइल्स को भी चमका लेते हैं, लेकिन टॉयलेट को साफ करना इग्नोर करते हैं। यूं कहें कि कुछ लोगों को टॉयलेट साफ करना मुसिबत लगती है। ऐसी स्थिति में एक समय के बाद टॉयलेट सीट पर इतनी गंदगी जम जाती है, कि इसे छुड़ाना मुश्किल हो जाता है। फिर घंटों रगड़ने और हार्ड क्लीनर भी काम नहीं आते हैं। इसलिए, जरूरी है कि आप इसे सप्ताह में कम से कम एक दिन जरूर साफ करें।

अगर आपका टॉयलेट भी काफी गंदा दिख रहा है और इसपर चिपचिपे दाग व काई ने घर कर लिया है, तो इसे चमकदार बनाने में आज हम आपकी मदद करेंगे। यहां हम कुछ आसान और प्रभावी तरीके बताने वाले हैं, जिनसे आप अपने टॉयलेट को गहराई से साफ करके एकदम चकाचक बना सकते हैं। इसके लिए आपको न तो महंगे प्रोडक्ट्स खरीदने की जरूरत पड़ेगी और न ही घंटों मेहनत करना है।

टॉयलेट को साफ करने के लिए इन चीजों से घर में तैयार करें क्लीनर

toilet cleaning tips in hindi

आवश्यक सामग्री

  • शैंपू-1 पाउच
  • इनो- 1 पाउच
  • नींबू- 1 पीस

टॉयलेट क्लीनर बनाने की विधि

  • टॉयलेट को चकाचक बनाने के लिए रेडीमेड प्रोडक्ट से काफी बेहतर है घर में क्लीनर तैयार करना।
  • इसके लिए सबसे पहले बाथरूम में इस्तेमाल होने वाला एक बर्तन लें।
  • इस बर्तन में एक रुपया वाला शैंपू का एक पाउच खोल कर डालें।
  • इसके बाद इनो का सबसे छोटा पाउच खोल कर इस बर्तन में डाल दें।
  • अब, एक नींबू का रस निचोड़ कर इसमें डाल दें।
  • आप मिश्रण में 1 कप पानी भी डाल सकते हैं।
  • इन सभी चीजों को एक लकड़ी की मदद से अच्छी तरह मिला लें।
  • अब, यह टॉयलेट क्लीनर बनकर तैयार है।आप इसका अपने गंदे और काई लगे टॉयलेट में इस्तेमाल कर सकते हैं।

होममेड टॉयलेट क्लीनर का कैसे करें इस्तेमाल?

toilet seat cleaning

  • सबसे पहले अपने टॉयलेट के ऊपर पानी गिराकर इसे हल्का गिला कर लें।
  • फिर, घर में तैयार इस होममेड क्लीनर को टॉयलेट सीट पर हर जगह डालें।
  • इसके बाद, ब्रश की मदद से इसे अच्छी तरह रगड़ें।
  • आप देखेंगे की टॉयलेट पर लगे जिद्दी एकदम से गायब होने लगे हैं।
  • इसी तरह पूरे एरिया में ब्रश की मदद से रगड़कर इसे चमका दें।
  • अंत में साफ पानी गिराकर इसे धो दें। आपके द्वारा तैयार किए गए इस जादुई क्लीनर का कमाल आपको दिख जाएगा।
  • घर का टॉयलेट बिल्कुल नए जैसा चमचमाता हुआ नजर आएगा।

इसे भी पढ़ें-एक या दो नहीं.. गंदे Toilet को चकाचक बनाने के लिए फॉलो करें ये 3 Easy Tips

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP