Cleaning Tips: आज भी बहुत से घरों में इंडियन टॉयलेट होते हैं, ऐसे में इसकी सफाई वेस्टर्न टॉयलेट से थोड़ी अलग तरीके से की जाती है। टॉयलेट सीट तो गंदा होता ही है साथ ही, इसके आस पास के जगह भी गंदे हो जाते हैं। टॉयलेट सीट की सफाई लोग कई अलग-अलग तरीके से करते हैं, बहुत से लोग सीट को चमकाने के लिए कई तरह के टॉयलेट क्लीनर का उपयोग करते हैं, लेकिन कई बार इससे भी गंदगी और दाग साफ नहीं हो पाते हैं। ऐसे में आज हम आपको टॉयलेट के गंदगी को साफ करने के कुछ ट्रिक बताएंगे, जिससे बिना ज्यादा मेहनत के टॉयलेट और बाथरूम की भी सफाई कर सकते हैं।
इंडियन टॉयलेट सीट ज्यादा गंदे क्यों होते हैं?
पानी, डिटर्जेंट, यूरीन, टॉयलेट और दूसरे गंदगी के कारण और ज्यादा गंदे होते हैं। इसके अलावा बारिश के दिनों में टॉयलेट की रेगुलर सफाई न करने से उसमें काई समेत दूसरी गंदगी भी जम जाती है और धूप न मिलने के कारण बैक्टीरिया समेत दूसरे जर्म्स का डर बढ़ जाता है। इसलिए टॉयलेट की रेगुलर सफाई बहुत जरूरी है।
इंडियन टॉयलेट सीट को साफ करने के लिए सामग्री
- कास्टिक सोडा
- सिरका
- बेकिंग सोडा
- बाथरूम क्लीनर
- फिनइल लिक्विड या बॉल्स
कैसे करें इंडियन टॉयलेट सीट की सफाई
- इंडियन टॉयलेट सीट की सफाई करने के लिए पहले एक गाढ़ा पेस्ट बनाएं इसके लिए ऊपर बताए गए सभी सामग्री को एक मग डालकर मिक्स करें।
- अब इसे इंडियन टॉयलेट सीट में अच्छे से डालकर चारों ओर बाथरूम में डालकर ब्रश से फैला लें ताकि सभी ओर अच्छे से साफ हो जाए।
- पेस्ट को लगाने के बाद 20-25 मिनट के लिए छोड़ दें ताकि जल्दी से साफ हो सके।
- अब हल्का पानी छिड़क कर ब्रश से रगड़ना शुरू करें, ब्रश से रगड़ने के बाद पानी डालकर धो लें।
- पानी से धोने के बाद एक मग पानी में दो से तीन ढक्कन बाथरूम क्लीनर या Fabric Softenerडालकर फिर से ब्रश से साफ करें।
- ऐसा करने से बाथरूम क्लीनरसे बचे हुए गंदगी और भी अच्छे से साफ हो जाएगी।
- बाथरूम में फिनाइल लिक्विड या फिनाइल बॉल्स डालकर छोड़ दें। इससे बाथरूम में अजीब स्मेल नहीं आएगी।
- यदि आपका इंडियन टॉयलेट सीट ज्यादा गंदा है, तो बताए गए तरीके से हर एक दिन के बाद में एक हफ्ते तक लगातार करते हैं तो ये वापस से नई जैसी चमक जाएगी।
बताए गए तरीकों से अपने इंडियन टॉयलेट सीट को क्लीन करें, कभी नहीं दिखेंगे गंदे। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit:Freepik, Shutterstocks
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों