कोना-कोना साफ रखना न सिर्फ आपके घर को खूबसूरत बनाता है, बल्कि हेल्थ के दृष्टिकोण से भी यह काफी जरूरी होता है। कई बार लोग बेडरूम से लेकर किचन तक सब कुछ साफ तो करते हैं, पर टॉयलेट को समय-समय पर साफ नहीं करते हैं, जिससे इसमें गंदे दाग बैठ जाते हैं और फिर इसे क्लीन करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। घंटों रगड़ने के बाद भी यह साफ नहीं दिखता है।
अगर आपका टॉयलेट भी काफी ज्यादा गंदा हो गया है और आप इसे चमकदार बनाना चाहते हैं, तो यहां कुछ आसान और प्रभावी तरीके दिए गए हैं जिनसे आप अपने टॉयलेट को गहराई से साफ करके एकदम चकाचक बना सकते हैं। इसके लिए आपको महंगे प्रोडक्ट्स या घंटों मेहनत करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।
टॉयलेट को कैसे चमकाएं?
मिट्टी से चमकाएं टॉयलेट
- अपने टॉयलेट को चकाचक बनाने के लिए आप मिट्टी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
- इसके लिए सबसे पहले बाहर से मिट्टी लाएं इसे गिला करें और टॉयलेट की सीट पर एक स्टिक की मदद से मिट्टी का लेप चढ़ा दें।
- इस लेप को रात भर के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
- अगले दिन सुबह उठकर इसपर हल्का पानी डालकर इसपर डिटर्जेंट पाउडर छिड़कें और ब्रश की मदद से इसे रगड़कर साफ करें।
- अंत में, मिट्टी को हटाने के लिए इसपर मग से साफ पानी डालकर धो दें।
- आपका टॉयलेट बिल्कुल नए जैसा चमकने लगेगा।
राख से करें टॉयलेट की सफाई
- टॉयलेट की सफाई करके अगर आप इसकी खोई हुई चमक वापस लाना चाहते हैं, तो राख का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- राख, चूल्हे पर खाना बनाने के बाद आग के जो अवशेष बचते हैं, उसी की बात हो रही है।
- दरअसल, ये राख दाग-धब्बों को हटाने में बेहद कारगर होते हैं। इसके लिए आप घर के पास वाले किसी होटल से राख मांग कर ला सकते हैं।
- राख को टॉयलेट सीट पर लगाएं और इसे 1-2 घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
- इसके बाद, इसपर डिटर्जेंट छिड़कें और ब्रश की मदद से रगड़कर इसे साफ कर दें।
- अंत में टॉयलेट पर साफ पानी डालकर इसे साफ कर लें। यह बिल्कुल व्हाइट दिखने लगेगा।
घर में तैयार करें इन चीजों का सॉल्यूशन
- आप टॉयलेट की सफाई करने के लिए अपने घर पर ही चायपत्ती, डिटर्जेंट, बेकिंग सोडा और पानी की मदद से एक सॉल्यूशन तैयार करके टॉयलेट को चकाचक बना सकते हैं।
- इसके लिए सबसे पहले एक पैन में 1 बड़ा गिलास पानी लेकर इसमें आधी चम्मच बेकिंग सोडा और आधी चम्मच चायपत्ती डालें।
- इसे 5 मिनट तक उबालें।
- फिर, इसमें आधा चम्मचत डिटर्जेंट डालकर गैस को बंद कर दें।
- अब लिक्विड को ठंडा होने के लिए 10 मिनट तक छोड़ दें।
- इसके बाद, इस लिक्विड को टॉयलेट सीट पर डालते हुए ब्रश से रगड़ें।
- कोने-कोने तक इसे रगड़कर साफ करें। अंत में साफ पानी से धो दें। यह बिल्कुल चमकने लगेगा।
इसे भी पढ़ें-गंदे-पीले Toilet Pot को साफ करने में आएगा ये पाउडर काम, जानें साफ करने का सही तरीका
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों