herzindagi
tricks to clean indian toilet seat

इंडियन टॉयलेट सीट को साफ करना चाहती हैं तो लें इन टिप्स की मदद

<p class="selectable-text copyable-text iq0m558w g0rxnol2" dir="ltr"><span class="selectable-text copyable-text">घर की सफाई के साथ इंडियन टॉयलेट सीट की भी सफाई करनी जरूरी है। चलिए जानें टॉयलेट सीट की सफाई करने का आसान तरीक़ा।</span> <p class="selectable-text copyable-text iq0m558w g0rxnol2" dir="ltr">&nbsp;
Editorial
Updated:- 2023-12-07, 10:02 IST

घर की ख़ूबसूरती को कुछ ही मिनट में टॉयलेट की बदबू ख़राब कर सकता है। अगर आपके घर में भी इंडियन टॉयलेट है और आपको समझ नहीं आता कि आप इसका पीलापन और गंदगी कैसे दूर करें तो यह आर्टिकल आपके लिए है। वेस्टर्न टॉइलट से ज़्यादा गंदा इंडियन टॉयलेट होता है। इसकी सफाई सही तरीके से ना की जाए तो उसमें पीलापन रह जाता है। हालांकि इसकी सफाई करना इतना भी मुश्किल नहीं है। ख़ासकर सीट पर यूरिन का दाग रहने के कारण ही पीलापन आता है। चलिए जानें कुछ आसान हैक्स।

सफेद सिरके से करें टॉयलेट की सफाई

  • आपको एक स्प्रे बोतल लेना है।
  • इसमें सफेद सिरका मिलाना है।
  • इस स्प्रे बोतल की मदद से मिश्रण को सीट पर डाल देना है।
  • सीट को एक घंटे के बाद गर्म पानी की मदद से पूरे सीट की सफाई करनी है।
  • इस प्रक्रिया को सप्ताह में दो बार करें।

टूथपेस्ट आएगा काम

how to clean indian toilet stains

  • आपको पूरे सीट पर टूथपेस्ट लगा देना है
  • टूथपेस्ट को ब्रश की मदद से पूरे सीट पर लगाए।
  • फिर टॉयलेट सीट का इस्तेमाल तीन घंटे तक ना करें।
  • तीन घंटे के बाद सीट को गर्म पानी की मदद से साफ़ करें।
  • इससे बैक्टीरिया भी निकल जाएगा और टॉयलेट सीट चमकने लगेगा।

इसे भी पढ़ें:  Toilet Cleaning: इंडियन टॉयलेट सीट हो गए हैं पीले, तो ऐसे करें मिनटों में साफ

ग्लिसरीन और कोल्ड ड्रिंक से करें बाथरूम की सफाई

  • ग्लिसरीन और कोल्ड्रिंक के मिश्रण तैयार करके आप अपने बाथरूम की सफाई कर सकते हैं।
  • इस स्प्रे बोतल में एक कप ग्लिसरीन मिलाएं।
  • फिर बोतल में दो कप कोल्ड ड्रिंक मिला दे।
  • इसे पूरे टॉयलेट सीट पर डालें।
  • कुछ देर के बाद ब्रश की मदद से पूरे टॉयलेट सीट को साफ़ करें।
  • इसके बाद आपको टॉयलेट मिनटों में नए टॉयलेट की तरह चमकने लगेगा।

इसे भी पढ़ें:  गंदे-पीले Toilet Pot को साफ करने में आएगा ये पाउडर काम, जानें साफ करने का सही तरीका

 

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

 

 

Image Credit - freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।