घर की ख़ूबसूरती को कुछ ही मिनट में टॉयलेट की बदबू ख़राब कर सकता है। अगर आपके घर में भी इंडियन टॉयलेट है और आपको समझ नहीं आता कि आप इसका पीलापन और गंदगी कैसे दूर करें तो यह आर्टिकल आपके लिए है। वेस्टर्न टॉइलट से ज़्यादा गंदा इंडियन टॉयलेट होता है। इसकी सफाई सही तरीके से ना की जाए तो उसमें पीलापन रह जाता है। हालांकि इसकी सफाई करना इतना भी मुश्किल नहीं है। ख़ासकर सीट पर यूरिन का दाग रहने के कारण ही पीलापन आता है। चलिए जानें कुछ आसान हैक्स।
सफेद सिरके से करें टॉयलेट की सफाई
- आपको एक स्प्रे बोतल लेना है।
- इसमें सफेद सिरकामिलाना है।
- इस स्प्रे बोतल की मदद सेमिश्रण को सीट पर डाल देना है।
- सीट को एक घंटे के बाद गर्म पानी की मदद से पूरे सीट की सफाई करनी है।
- इस प्रक्रिया को सप्ताह में दो बार करें।
टूथपेस्ट आएगा काम
- आपको पूरे सीट पर टूथपेस्ट लगा देना है
- टूथपेस्ट को ब्रश की मदद से पूरे सीट पर लगाए।
- फिर टॉयलेट सीट का इस्तेमाल तीन घंटे तक ना करें।
- तीन घंटे के बाद सीट को गर्म पानी की मदद से साफ़ करें।
- इससे बैक्टीरिया भी निकल जाएगा और टॉयलेट सीट चमकने लगेगा।
ग्लिसरीन और कोल्ड ड्रिंक से करें बाथरूम की सफाई
- ग्लिसरीन और कोल्ड्रिंक के मिश्रण तैयार करके आप अपने बाथरूम की सफाई कर सकते हैं।
- इस स्प्रे बोतल में एक कप ग्लिसरीन मिलाएं।
- फिर बोतल में दो कप कोल्ड ड्रिंक मिला दे।
- इसे पूरे टॉयलेट सीट पर डालें।
- कुछ देर के बाद ब्रश की मदद से पूरे टॉयलेट सीट को साफ़ करें।
- इसके बाद आपको टॉयलेट मिनटों में नए टॉयलेट की तरहचमकने लगेगा।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों