इन 3 तरीकों से फिटकरी का इस्तेमाल करके साफ कर सकते हैं गंदे इंडियन टॉयलेट

Indian Toilet Cleaning Hacks: इस आर्टिकल में आपको इंडियन टॉयलेट को साफ फिटकरी से साफ करने के 3 तरीके बताए गए हैं। उनमें से कोई भी एक तरीका आपके लिए कारगर हो सकता है। 
image

इंडियन टॉयलेट सीट पर कई बार इतनी गंदगी जम जाती है कि उसे छुड़ाना मुश्किल हो जाता है। कभी-कभी तो मार्केट से लाए गए प्रोडक्ट सफाई में भी काम नहीं आते हैं। ऐसे में, आइए हम आपको कुछ घरेलू नुस्खे बताते हैं, जिसे अपनाकर आप टॉयलेट के जिद्दी और पीले दाग से चुटकियों में छुटकारा पा सकते हैं।
दरअसल, इंडियन टॉयलेट की सफाई में फिटकरी का उपयोग करना एक प्रभावी और सस्ता तरीका हो सकता है। इस आर्टिकल में आपको फिटकरी के तीन उपयोगों के बारे में बताया गया है, जिसकी मदद से आप गंदे से गंदा इंडियन टॉयलेट को भी साफ कर सकते हैं।

फिटकरी से कैसे करें इंडियन टॉयलेट की सफाई?

how to clean rust stain from toilet


फिटकरी और पानी का घोल

सबसे पहले एक कटोरी में एक ग्लास पानी लें।
इस पानी में आधी चम्मच फिटकरी में डालकर उसे घोलकर एक मिश्रण बनाएं।
इस घोल को टॉयलेट सीट पर डालें और 10-15 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
इसके बाद, टॉयलेट ब्रश की मदद से अच्छी तरह रगड़ कर इसे साफ करें।
दाग छुड़ाने के बाद, टॉयलेट सीट पर एक-दो मग पानी डालें।
आप देखेंगे की यह बिल्कुल सफेद और नए जैसा लगेगा।

फिटकरी और बेकिंग सोडा का मिश्रण

इंडियन टॉयलेट पर जमी गंदगी की सफाई में फिटकरी के साथ बेकिंग सोडा का पाउडर भी काफी कारगर हो सकता है।
इसके लिए सबसे पहले एक मग में आधा लीटर पानी लें।
इसमें बेकिंग सोडा का पाउडर मिलाएं।
अब, इस तैयार मिश्रण को टॉयलेट में डालें और 10 मिनटों के लिए छोड़ दें।
फिर, टॉयलेट ब्रश की मदद से रगड़ कर इस पर जमे पीले दाग को साफ करें।
अंत में टॉयलेट सीट पर 2-3 मग पानी डालकर इसे अच्छी तरह धो लें। इतना करते ही टॉयलेट बिल्कुल पहले जैसा चमकने लगेगा।

इसे भी पढ़ें-एक या दो नहीं.. गंदे Toilet को चकाचक बनाने के लिए फॉलो करें ये 3 Easy Tips

फिटकरी और नींबू का रस

indian toilet cleaning ideas

फिटकरी और नींबू का रस भी टॉयलेट की पीली परत को रिमूव करने में असरदार हो सकता है।
इसके लिए आपको एक बर्तन में आधा लीटर पानी लेना है।
इसमें एक पूरा नींबू का रस निचोड़कर मिलाएं।
इसके बाद इस लिक्विड में फिटकरी घोलकर एक मिश्रण बना लें।
इस घोल को टॉयलेट की सीट पर डालें और कुछ देर के लिए छोड़ दें।
फिर, टॉयलेट ब्रश की मदद से साफ करें और पानी से धो लें।

इसे भी पढ़ें-इंडियन टॉयलेट सीट हो गए हैं पीले, तो ऐसे करें मिनटों में साफ

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP