भीषण गर्मी में किचन गार्डन को सूखने से बचाएगी इस दाल के कुछ दानों वाली ट्रिक, मई-जून में दिखेगा जबरदस्त कमाल

Kitchen Garden Hack: गर्मी की तेज तपती दोपहर में न केवल खुद को बल्कि बगीचे में लगे पेड़-पौधों को सुरक्षित रखना बहुत जरूरी होता है। खासतौर से मई-जून की भीषण गर्मी और तेज धूप में, इस दौरान पौधे पानी की कमी और लू के कारण मुरक्षा जाते हैं। इस समस्या से बचने के लिए यहां आज हम आपको दाल वाली ऐसी ट्रिक के बारे में बताने जा रहे हैं, जो पौधों को हेल्दी रख सकता है।
image

गर्मी के तेज तपती धूप के बीच पौधों को सुरक्षित रखना बहुत जरूरी हो जाता है। अगर इस दौरान इनका ध्यान न रखा जाए, तो ये भीषण गर्मी की तेज धूप की वजह से मुरक्षा जाते हैं। इस समस्या से बचने के लोग बाजार से अलग-अलग प्रकार के खाद, फर्टिलाइजर और अन्य चीजें खरीद कर लाते हैं, जिससे उन्हें खराब होने से बचाया जा सके। लेकिन इसके बावजूद अगर बगीचे के पौधे सूख गए हैं, तो इस लेख में आज हम आपको एक ऐसा आसान, सस्ता और 100 प्रतिशत नेचुरल तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे पौधे तेज धूप में भी लहरा सकते हैं।

पौधों को तेज धूप से कैसे बचाएं?

तेज धूप में पौधों को धूप से बचाने के लिए आप रसोई में रखी दाल का इस्तेमाल कर सकती हैं। जी हा, दाल के दानों को। दाल के दानों की मदद से आप अपने किचन गार्डन को गर्मी में भी ताजगी से भरपूर और जिंदा रख सकते हैं। यह नुस्खा न केवल पौधों की नमी बनाए रखने में मदद करेगा, बल्कि मिट्टी को भी हेल्दी बनाए रखने में मदद रखेगा। खास बात यह है कि इसके लिए किसी महंगे केमिकल या भारी-भरकम उपकरण की जरूरत नहीं पड़ेगी।

मूंग दाल का सीक्रेट ट्रिक

how to protect plants from heat

मूंग दाल प्रोटीन, नाइट्रोजन और दूसरे पोषक तत्वों का अच्छा स्रोत है। आप मूंग दाल को हल्का सा भिगोकर मिट्टी में मिला सकते हैं। यह धीरे-धीरे मिट्टी में नाइट्रोजन रिलीज करती है, जो पौधों की ग्रोथ के लिए बहुत जरूरी है। इससे पौधों की जड़ें मजबूत होती हैं और पत्तियां गहरी हरी बनती हैं। इस सीक्रेट ट्रिक को आज़माकर मई-जून की कड़ी धूप में अपने पौधों को हरा-भरा बना सकती हैं। अगर आप भी चाहते हैं कि इस गर्मी में आपका किचन गार्डन सूखे नहीं, तो इस आसान तरीका अपना सकती हैं।

  • इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले 1 कप मूंग दाल को रातभर पानी में भिगो दें।
  • अगली सुबह इसे अपने पौधों की जड़ों के पास मिट्टी में हल्के से मिलाएं।
  • इस ट्रिक को पौधों में हफ्ते में दो बार इस्तेमाल करें।

मिट्टी में नमी बनाए रखने के लिए

summer plant care tips

अगर आप भीषण गर्मी में अपने पौधों को हरा-भरा रखना चाहती हैं, तो आप मूंग दाल का इस्तेमाल कर सकती हैं। बता दें कि दाल मिट्टी की संरचना सुधारने में मदद करती है। मूंग दाल मिट्टी को ढीला और नम बनाए रखती है, जिससे पानी लंबे समय तक जड़ों तक टिकता है।

  • इसके लिए मूंग दाल के दानों को थोड़ा सा कुचलकर मिट्टी में मिला दें।
  • दाल का यह हैक नेचुरल 'मल्च' का काम करेगी और पानी के तेजी से सूखने से रोकथाम करेगी।

इसे भी पढ़ें-तीखी धूप में मुरझा गया है सदाबहार का पौधा? 15 दिन के बाद जड़ों में डालें यह घोल...हरा-भरा हो सकता है प्लांट

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit-Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP