गर्मी के तेज तपती धूप के बीच पौधों को सुरक्षित रखना बहुत जरूरी हो जाता है। अगर इस दौरान इनका ध्यान न रखा जाए, तो ये भीषण गर्मी की तेज धूप की वजह से मुरक्षा जाते हैं। इस समस्या से बचने के लोग बाजार से अलग-अलग प्रकार के खाद, फर्टिलाइजर और अन्य चीजें खरीद कर लाते हैं, जिससे उन्हें खराब होने से बचाया जा सके। लेकिन इसके बावजूद अगर बगीचे के पौधे सूख गए हैं, तो इस लेख में आज हम आपको एक ऐसा आसान, सस्ता और 100 प्रतिशत नेचुरल तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे पौधे तेज धूप में भी लहरा सकते हैं।
तेज धूप में पौधों को धूप से बचाने के लिए आप रसोई में रखी दाल का इस्तेमाल कर सकती हैं। जी हा, दाल के दानों को। दाल के दानों की मदद से आप अपने किचन गार्डन को गर्मी में भी ताजगी से भरपूर और जिंदा रख सकते हैं। यह नुस्खा न केवल पौधों की नमी बनाए रखने में मदद करेगा, बल्कि मिट्टी को भी हेल्दी बनाए रखने में मदद रखेगा। खास बात यह है कि इसके लिए किसी महंगे केमिकल या भारी-भरकम उपकरण की जरूरत नहीं पड़ेगी।
इसे भी पढ़ें- Summer Plants Care Tips: बढ़ती गर्मी में मुरझाते हुए इंडोर प्लांट्स को हरा-भरा कर देगी ये 1 चीज
मूंग दाल प्रोटीन, नाइट्रोजन और दूसरे पोषक तत्वों का अच्छा स्रोत है। आप मूंग दाल को हल्का सा भिगोकर मिट्टी में मिला सकते हैं। यह धीरे-धीरे मिट्टी में नाइट्रोजन रिलीज करती है, जो पौधों की ग्रोथ के लिए बहुत जरूरी है। इससे पौधों की जड़ें मजबूत होती हैं और पत्तियां गहरी हरी बनती हैं। इस सीक्रेट ट्रिक को आज़माकर मई-जून की कड़ी धूप में अपने पौधों को हरा-भरा बना सकती हैं। अगर आप भी चाहते हैं कि इस गर्मी में आपका किचन गार्डन सूखे नहीं, तो इस आसान तरीका अपना सकती हैं।
अगर आप भीषण गर्मी में अपने पौधों को हरा-भरा रखना चाहती हैं, तो आप मूंग दाल का इस्तेमाल कर सकती हैं। बता दें कि दाल मिट्टी की संरचना सुधारने में मदद करती है। मूंग दाल मिट्टी को ढीला और नम बनाए रखती है, जिससे पानी लंबे समय तक जड़ों तक टिकता है।
इसे भी पढ़ें- तीखी धूप में मुरझा गया है सदाबहार का पौधा? 15 दिन के बाद जड़ों में डालें यह घोल...हरा-भरा हो सकता है प्लांट
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit-Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।