herzindagi
image

Summer Plants Care Tips: बढ़ती गर्मी में मुरझाते हुए इंडोर प्लांट्स को हरा-भरा कर देगी ये 1 चीज

गर्मी के मौसम में इंडोर प्लांट का खास ध्यान रखने की जरूरत होती है। अगर ऐसा न किया जाए, तो यह मुरझा कर खराब हो जाते हैं। यहां आज हम आपको एक ऐसे घोल के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप इन्हें बढ़ती गर्मी में खराब होने से बचा सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-04-21, 16:20 IST


ठंडी के बाद जैसे-जैसे मौसम में बदलाव होना शुरू होता है। वैसे ही पौधों को विशेष देखभाल की जरूरत पड़ने लगती है। जैसे-जैसे सूरज की गर्माहट बढ़ती है। वैसे ही आउटडोर से लेकर इंडोर प्लांट पर भी इसका प्रभाव देखने को मिल जाता है। घर को सजाने के लिए आज के समय अधिकतर लोग अपने घर में इंडोर प्लांट्स लगाना पसंद करते है। ये प्लांट न केवल सजावट के काम आता है बल्कि पॉजिटिव एनर्जी का भी काम आता है। अब ऐसे में बढ़ती गर्मी में प्लांट की पत्तियों की चमक फीकी पड़ने लगती है और पत्तियां मुरक्षा जाती है। इतना ही नहीं बल्कि प्लांट्स की ग्रोथ भी थम सी जाती है। ऐसे में बागवानी का शौक रखने वाला हर गार्डन लवर सोचता है कि आखिर इस समस्या से पौधों को कैसे बचाया जाए ताकि गर्मियों में भी प्लांट्स फ्रेश और हेल्दी बने रहें। इस लेख में आज हम आपको बताने जा रहे हैं, कि बढ़ती गर्मी में मुरझाते हुए इंडोर प्लांट्स को हरा-भरा कैसे रख सकते हैं।

कपूर वाले पानी से रखें इंडोर प्लांट को सेफ

summer plant care

हम सभी के घर में आसानी से कपूर मिल जाता है। इसका इस्तेमाल कर आप इंडोर प्लांट को मुरझाने से बचा सकती हैं। इसके लिए  1 लीटर पानी में 1-2 कपूर की टिकिया अच्छे से घोल लें। अब इस पानी को स्प्रे बोतल में भरकर  पौधों पर स्प्रे करें। कोशिश करें कि इस पानी को हफ्ते में 1-2 बार प्लांट्स की पत्तियों और आसपास की मिट्टी पर हल्का-हल्का स्प्रे करें। इस उपाय से मिट्टी में मौजूद कीट, फंगस और पत्तियों को मुरझाने से बचा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-  Gardening Tips: गर्मियों में सूखने लगा है नींबू का पेड़, इस 5 रुपये की चीज से कुछ ही दिनों में होगा हरा-भरा

मिट्टी में कपूर का टुकड़ा रखें

पौधों को सुरक्षित रखने के लिए आप कपूर के टुकड़े का भी प्रयोग कर सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले मिट्टी की गुड़ाई करें। अब इसमें छोटे-छोटे कपूर के टुकड़े प्लांट की मिट्टी में दबाएं। इस तरीके से आप इंडोर प्लांट को कीड़ों को दूर रख सकती हैं। इसके अलावा आप चाहे तो कपूर को प्लांट्स के पास एक छोटी डिब्बी में पैक करके भी रख सकती हैं।  कपूर रख सकते हैं।

दूसरा तरीका

gardening hacks

बढ़ती गर्मी से पौधों को मुरझाने से बचाने के लिए एक मुट्ठी चावल को 1 लीटर गर्म पानी में डालकर आधे घंटे के लिए छोड़ दें। अब इसमें एक चम्मच सोडा और सफेद सिरका डालकर अच्छे से मिक्स करें। इसके बाद इस घोल को पौधों पर छिड़के। इसके साथ ही पेड़-पौधों को मुरझाने से बचाने के लिए उनकी जड़ों में दालचीनी का पाउडर डालें।

इसे भी पढ़ें- धूप में सूख गया है पुदीने का पौधा? जड़ में डालें इन चीजों से बनी 1 कप ठंडी खाद, 2 हफ्ते में ही निकलने लगेंगी हरी-हरी पत्तियां

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit-Freepik, Herzindagi

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।