स्नेक प्लांट से जुड़े इन मिथ्स को कहीं आप भी तो नहीं मानती सच

स्नेक प्लांट को लेकर अक्सर लोगों के मन में तरह-तरह के मिथ्स होते हैं। आज इस लेख में जानें ऐसे ही कुछ मिथ्स और उनकी सच्चाई।
image

स्नेक प्लांट को लोग अब अपने घर में जगह देने लगे हैं। ऑफिस की डेस्क से लेकर बाथरूम की शेल्फ, स्नेक प्लांट आपके घर को और भी ज्यादा खूबसूरत बनाता है। चूंकि, यह दिखने में स्टाइलिश होता है और इसकी देखभाल करना भी बेहद आसान है, इसलिए अधिकतर लोग इसकी मदद से घर की खूबसूरती को और भी बढ़ाना चाहते हैं। अगर आप इसे हर दिन पानी देना भूल जाते हैं, तब भी यह पौधा जिंदा रह जाता है।

यह देखने में आया है कि पिछले कुछ समय में यह स्नेक प्लांट बहुत अधिक पॉपुलर हुआ है, लेकिन साथ ही साथ इससे जुड़ी कई तरह की गलत बातें भी लोगों के बीच में फैल गई हैं। जहां कुछ लोग यह मानते हैं कि स्नेक प्लांट रात में खतरनाक गैस छोड़ता है और इसलिए इसे बेडरूम में नहीं रखना चाहिए। वहीं, कुछ लोग इसे अपशगुन के रूप में भी मानते हैं। हो सकता है कि आपने भी स्नेक प्लांट को लेकर तरह-तरह की भ्रांतियों के बारे में सुना हो। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको स्नेक प्लांट से जुड़े कुछ ऐसे ही मिथ्स और उनकी सच्चाई के बारे में बता रहे हैं-

मिथ 1- स्नेक प्लांट रात में कार्बन डाइऑक्साइड छोड़ता है।

snake plant facts vs myths

सच्चाई- बहुत से लोगों का यह मानना है कि स्नेक प्लांट रात में कार्बन डाइऑक्साइड छोड़ता है, इसलिए ये बेडरूम के लिए ठीक नहीं है। लेकिन असल में ये पौधा बाकी पौधों से थोड़ा अलग है। ज्यादातर पौधे दिन में ऑक्सीजन छोड़ते हैं और रात में कार्बन डाइऑक्साइड, लेकिन स्नेक प्लांट एक खास प्रोसेस जिसे CAM (Crassulacean Acid Metabolism) कहा जाता है, उसके कारण रात में भी ऑक्सीजन छोड़ सकता है। इसलिए ये बेडरूम के लिए एकदम सही है। यह हवा को साफ करता है और सोते वक्त थोड़ी ऑक्सीजन भी देता है। इससे आपको यकीनन डबल फायदा मिलता है।

इसे भी पढ़ें:Gardening Tips: होम गार्डनिंग शुरू करने के 5 आसान टिप्स

मिथ 2- स्नेक प्लांट एक सक्युलेंट है, इसे पानी की जरूरत नहीं होती।

is snake plant poisonous

सच्चाई- यह सच है कि स्नेक प्लांट कम पानी में भी जी सकता है। मतलब अगर आप कभी-कभी पानी देना भूल जाएं, तो भी ये सूखता नहीं है। लेकिन इसका मतलब ये बिल्कुल भी नहीं है कि इसे बिल्कुल पानी की जरूरत नहीं है। हर 2-3 हफ्ते में एक बार पानी देना सही रहेगा और सर्दियों में इसे और भी कम पानी की जरूरत होगी। ध्यान रखें कि मिट्टी सूखने के बाद ही पानी दें।

इसे भी पढ़ें:Gardening Tips: कमरे में ही बनाना चाहती हैं छोटा सा गार्डन? फोलो करें ये अमेजिंग टिप्स

मिथ 3- स्नेक प्लांट बहुत तेजी से बढ़ते हैं।

snake plant facts vs myths

सच्चाई- अगर आप यह सोचते हैं कि स्नेक प्लांट बहुत तेजी से बढ़ते हैं, तो आप गलत हैं। दरअसल, ये पौधे धीरे-धीरे बढ़ते हैं, खासकर अगर वो घर के अंदर या कम रोशनी में हों। इसलिए, अगर आप जल्दी से हरा-भरा कोना बनाना चाह रहे हैं, तो थोड़ा धैर्य रखना होगा। हालांकि, इस प्लांट की सबसे अच्छी बात ये है कि ये पौधा ज्यादा देखभाल नहीं मांगता। इसलिए आपको अपना बहुत अधिक समय खर्च करने की जरूरत महसूस नहीं होगी।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP