herzindagi
how to take care of mint plant in summer

धूप में सूख गया है पुदीने का पौधा? जड़ में डालें इन चीजों से बनी 1 कप ठंडी खाद, 2 हफ्ते में ही निकलने लगेंगी हरी-हरी पत्तियां

Homemade Fertilizer for Mint Plant: गर्मियों की कड़क धूप में पुदीना जैसे नाजुक पौधे अक्सर सूखने लगते हैं और बेजान नजर आते हैं। ऐसी स्थिती में पौधे की जड़ों में ठंडी खाद डालना जरूरी होता है। आइए इस आर्टिकल में हम आपको केमिकल फ्री घर में ही ठंडी खाद बनाने के कुछ टिप्स बताते हैं, जिससे पुदीने के पौधे की जड़ें मज़बूत होंगी और हरी-भरी पत्तियां भी निकलने लगेंगी।
Editorial
Updated:- 2025-04-09, 15:09 IST

गर्मी की तपती धूप में पुदीने का पौधा बहुत जल्दी मुरझा जाता है। इस मौसम में, सही देखभाल नहीं करने के कारण इसकी पत्तियां सिकुड़ जाती हैं और पौधा सूखने लगता है। ऐसे में, फ्रेस पुदीने की चटनी भला कैसे खाया जाए, यह सोचकर सभी परेशान हो जाते हैं और फिर बाजार से ही पुदीना लाकर इसका इस्तेमाल करते हैं। कई लोग तो पुदीने के पौधे को वापस हरा-भरा बनाने के लिए मार्केट वाली केमिकल युक्त खाद मिट्टी में मिलाते हैं। हालांकि, आप चाहें तो घर पर ही मौजूद कुछ चीजों की मदद से पुदीने के पौधे के लिए होममेड खाद बना सकते हैं। इसके लिए आपको बहुत ज्यादा परेशान होने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। अगर कड़कती धूप में भी आप चाहते हैं, कि आपके पुदीने के पौधे की जड़ें मजबूत और हेल्दी रहे, तो आप इसमें ठंडी खाद डालकर इसे फिर से हरा-भरा बना सकते हैं। आइए, इस बारे में विस्तार से जानते हैं।

पुदीने के पौधे के लिए इन चीजों से बनाएं ठंडी खाद

Mint plant care tips in summer in hindi

गर्मियों की कड़क धूप में पुदीना जैसे नाजुक पौधे को बचाने के लिए आप एलो वेरा और दही की मदद से ठंडी खाद बनाकर यूज कर सकते हैं। एलो वेरा और दही की यह ठंडी खाद उसे फिर से ताजगी देने में कारगर साबित हो सकती है। साथ ही, पौधे को गर्मी से बचाने के लिए भी रामबाण की तरह काम करेगी।

ठंडी खाद बनाने के लिए आवश्यक सामग्री

  • एलो वेरा जेल (पत्ते से ताजा निकला हुआ)
  • दही का पानी या पतली छाछ
  • 1 लीटर साफ पानी

इसे भी पढ़ें- घर में पीसकर खानी है पुदीना की चटनी? तो पौधे में खाद देते समय रखें इन बातों का ध्यान...मिलेंगी एकदम हरी-हरी पत्तियां

पुदीने के पौधे के लिए कैसे बनाएं ठंडी खाद?

Mint plant care tips

  • सबसे पहले एक बाल्टी में 1 लीटर पानी डालें।
  • इसमें 5 बड़ा चम्मच एलो वेरा जेल मिलाएं।
  • इसके बाद, 2 चम्मच दही को पतला करके इसे छाछ बनाएं और 4 कप छाछ इसी बाल्टी में डाल दें।
  • अब, एक लकड़ी के स्टीक से सभी चीजों को अच्छी तरह हिलाते हुए मिला दें।
  • इसे ढक कर घर के उस हिस्से पर 24 घंटे के लिए रख दें, जहां अंधेरा हो।
  • अगले दिन आप तैयार मिश्रण में से एक कप लिक्विड खाद को पुदीने के पौधे में डालें।

इसे भी पढ़ें- Mint Plant Care Tips in Summer: पूरी गर्मी खा पाएंगी पुदीने की चटनी, अगर पौधे की ऐसे करेंगी देखभाल

पुदीने के पौधे में कैसे करें होममेड खाद का इस्तेमाल?

Mint plant care in summer

  • इस खाद को पुदीने के पौधे की जड़ के पास धीरे-धीरे डालें।
  • ये मिश्रण पौधे की जड़ों को ठंडक देगा और मिट्टी में जरूरी बैक्टीरिया को एक्टिव करेगा।
  • हफ्ते में दो बार इस खाद का उपयोग करें। 2 हफ्ते में पौधे में नई कोपलें और हरी-हरी पत्तियां निकलने लगेंगी।

इसे भी पढ़ें-पत्तियों से लद जाएगा गार्डन में लगा पुदीना, बस घर पर बनी इस लिक्विड खाद का करें इस्तेमाल

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik


यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।