गर्मी की तपती धूप में पुदीने का पौधा बहुत जल्दी मुरझा जाता है। इस मौसम में, सही देखभाल नहीं करने के कारण इसकी पत्तियां सिकुड़ जाती हैं और पौधा सूखने लगता है। ऐसे में, फ्रेस पुदीने की चटनी भला कैसे खाया जाए, यह सोचकर सभी परेशान हो जाते हैं और फिर बाजार से ही पुदीना लाकर इसका इस्तेमाल करते हैं। कई लोग तो पुदीने के पौधे को वापस हरा-भरा बनाने के लिए मार्केट वाली केमिकल युक्त खाद मिट्टी में मिलाते हैं। हालांकि, आप चाहें तो घर पर ही मौजूद कुछ चीजों की मदद से पुदीने के पौधे के लिए होममेड खाद बना सकते हैं। इसके लिए आपको बहुत ज्यादा परेशान होने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। अगर कड़कती धूप में भी आप चाहते हैं, कि आपके पुदीने के पौधे की जड़ें मजबूत और हेल्दी रहे, तो आप इसमें ठंडी खाद डालकर इसे फिर से हरा-भरा बना सकते हैं। आइए, इस बारे में विस्तार से जानते हैं।
गर्मियों की कड़क धूप में पुदीना जैसे नाजुक पौधे को बचाने के लिए आप एलो वेरा और दही की मदद से ठंडी खाद बनाकर यूज कर सकते हैं। एलो वेरा और दही की यह ठंडी खाद उसे फिर से ताजगी देने में कारगर साबित हो सकती है। साथ ही, पौधे को गर्मी से बचाने के लिए भी रामबाण की तरह काम करेगी।
इसे भी पढ़ें- घर में पीसकर खानी है पुदीना की चटनी? तो पौधे में खाद देते समय रखें इन बातों का ध्यान...मिलेंगी एकदम हरी-हरी पत्तियां
इसे भी पढ़ें- Mint Plant Care Tips in Summer: पूरी गर्मी खा पाएंगी पुदीने की चटनी, अगर पौधे की ऐसे करेंगी देखभाल
इसे भी पढ़ें-पत्तियों से लद जाएगा गार्डन में लगा पुदीना, बस घर पर बनी इस लिक्विड खाद का करें इस्तेमाल
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।