Mint Plant Care Tips In Summer: गर्मियों में पुदीने की चटनी खाने का मजा ही अलग होता है। यह खाने के स्वाद को बढ़ाने के साथ-साथ पाचन के लिए भी फायदेमंद होती है। यही वजह है कि गर्मी के मौसम में लगभग हर किसी के घर पुदीने का पत्ता स्टॉक में रहता है। कई लोग बाजार जाकर बार-बार पुदीना खरीदते हैं, तो कुछ घर में ही इसका पौधा लगा लेते हैं। इस साल गर्मी में अगर आप भी घर का नेचुरल और ऑर्गेनिक पुदीने के पत्ते का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो घर में पौधा लगाने का यह खास समय है। अप्रैल से पहले यानी गर्मी की शुरुआत होने से पहले ही पुदीने को अच्छी तरह से लगाकर इसकी देखभाल की जाए, तो पूरी गर्मी आप घर के पुदीने की चटनी खा सकते हैं, क्योंकि पुदीने के पौधे को अगर सही देखभाल न मिले, तो यह जल्दी सूखने लगता है। ऐसे में, अगर आप चाहती हैं कि पूरी गर्मी आपके घर में ताजा पुदीना बना रहे, तो यहां कुछ आसान टिप्स दिए गए हैं, जिन्हें अपनाकर आप अपने पुदीने के पौधे को हरा-भरा रख सकती हैं।
सही मिट्टी का चयन करें
पुदीने का पौधा अच्छी जल निकासी वाली और पोषक तत्वों से भरपूर मिट्टी में सबसे अच्छा बढ़ता है। इसके लिए आप गमले में मिट्टी के साथ खाद और बालू का मिश्रण कर सकती हैं, जिससे मिट्टी नरम और उपजाऊ बनी रहे।
नियमित सिंचाई करें
गर्मियों में पुदीने के पौधे को ज्यादा पानी की जरूरत होती है। दिन में कम से कम दो बार (सुबह और शाम) पौधे में पानी डालें, ताकि मिट्टी हमेशा नम बनी रहे। लेकिन ध्यान रहे कि पानी ज्यादा न भर जाए, क्योंकि इससे जड़ें सड़ सकती हैं।
सीधी धूप से बचाएं
पुदीने का पौधा हल्की धूप और छायादार जगह में बेहतर तरीके से बढ़ता है। अगर बहुत तेज धूप पड़ रही है, तो पौधे को छायादार जगह पर रखें या उस पर हल्का कपड़ा ढक दें, ताकि पत्तियां मुरझाने न लगें।
समय-समय पर कटाई करें
पुदीने के पौधे को घना और स्वस्थ बनाए रखने के लिए समय-समय पर उसकी कटाई करना जरूरी है। जब पत्तियां ज्यादा बढ़ जाएं, तो ऊपर से हल्का छांट दें। इससे पौधा तेजी से बढ़ेगा और नई पत्तियां जल्दी निकलेंगी।
जैविक खाद का करें इस्तेमाल
हर 10-15 दिनों में पौधे में जैविक खाद जैसे गोबर की खाद, वर्मी कम्पोस्ट या पत्तियों की खाद आदि डालें। इससे पौधा हरा-भरा रहेगा और पत्तियों की गुणवत्ता भी बेहतर होगी।
इसे भी पढ़ें-साल भर हरा-भरा रहेगा पुदीने का पौधा, गर्मियों में इस तरह रखें ख्याल
कीड़ों और रोगों से बचाव करें
गर्मियों में पुदीने के पौधे में कीटों का खतरा बढ़ जाता है। इसके लिए आप नीम का तेल या हल्का साबुन मिश्रित पानी छिड़क सकती हैं, जिससे पत्तियां सुरक्षित रहें और पौधा स्वस्थ बना रहे।
इसे भी पढ़ें-घर में पीसकर खानी है पुदीना की चटनी? तो पौधे में खाद देते समय रखें इन बातों का ध्यान...मिलेंगी एकदम हरी-हरी पत्तियां
नई कटिंग से नए पौधे उगाएं
अगर आपको लगता है कि आपका पौधा कमजोर हो रहा है, तो आप उसकी टहनी काटकर पानी में डाल सकती हैं। कुछ ही दिनों में जड़ें आ जाएंगी और आप इसे नए गमले में लगा सकती हैं। इस तरह आपका पुदीने का पौधा हमेशा बढ़ता रहेगा।
इसे भी पढ़ें-पुदीना को डाइट में शामिल करने के 5 जबरदस्त लाभ
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों