अगर आप जॉब करती हैं या किन्हीं कारणों से अपने परिवार से दूर रह रही हैं, तो ऐसे में कई बार बोरियत का अहसास होना आम बात है। वैसे कई बार आप किसी रूम मेट के साथ भी रह रही हों और लगे कि एक अच्छा तालमेल बन रहा है, तो ऐसा कई बार हो जाता है कि किसी बात के कारण एक अनबन सी हो जाए। ऐसे में आपको कई बार लगता है कि आपका अकेले रहना ही ज्यादा सही है। कई मामलों में ये सही फैसला भी होता है, क्योंकि इससे आपको मानसिक शांति मिलती है। आप किसी भी तरह के वाद-विवाद से दूर रहती हैं। लेकिन बात ये है की क्या आप लंबे समय तक अकेले रहने के बारे में सोच रही हैं और आपका फिलहाल शादी का कोई इरादा नहीं है, तो ऐसे में आपको अपने अकेलेपन को दूर करने के बारे में सोचना होगा। आपको ये सोचना होगा की आप कैसे अकेले रहते हुए अपने इस खालीपन को दूर कर सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: जीना चाहती हैं लंबी और हेल्दी लाइफ तो आज में जिएं
आपको अकेले रहते हुए खुश रहना सीखना होगा। ये आपको तय करना है कि आपको किन बातों से खुशी मिलती है। वैसे हम आपको खुश रहने के कुछ कारगर और आसान तरीकों के बारे में बता रहे हैं, जिससे आपको अपने अकेलेपन को दूर करने में मदद मिलेगी। तो आइए जानें वो कौन सी बातें है जो आपको खुश रख सकती हैं और आपके चेहरे की मुस्कान को बनाए रख सकती हैं।
कुछ दिनों के अंतराल पर परिर्वतन लाती रहें
कभी-कभी एक जैसी चल रही जिंदगी नीरस सी लगने लगती है, इसलिए समय-समय पर बदलाव बहुत जरूरी होता है। अगर आप वर्किंग वुमेन हैं और आपकी लाइफ एक सी दिनचर्या में बंधी हुई है, तो इसे बदलें। इसके लिए आप अपनी दिनचर्या में मजेदार चीजों और गतिविधियों को शामिल कर सकती हैं। आप चाहे तो रहने की जगह में भी बदलाव कर सकती हैं या फिर अपने रूम में ही थोड़े बहुत बदलाव कर उसमें एक नयी सी झलक ला सकती हैं। आप चाहें तो अपने पहनावे, हेयरकट जैसी चीजें में भीबदलाव कर के आप इस नीरसता से बाहर आ सकती हैं।
दोस्तों से घिरे रहनाहै अच्छा तरीका
अकेली रहती है और घर पर समय नहीं काटनाचाहतीं तो दोस्त बनाना शुरू करें। दोस्तों से घिरे रहना अकेलेपन से निकलने का सबसे अच्छा तरिका है। कई बार जब मन उदास सा लगने लगे तो आप दोस्तों के साथघूमने या मुवी का प्लान बना सकती हैं।
मन की बातें लिखने की आदत डालें
अकेली रहती हैं तो खुश रहने का सबसे अच्छा तरीका होगा डायरी लिखने की आदत बनाना। ऐसा करने से आप अपने मन में चल रही बातों को शब्दों का रूप दे सकती हैं। मानव स्वभाव होता है कि उसके दिगाम में लगातार विचार आते रहते हैं। इनमें से कुछ नकारात्मक होते हैं तो कुछ सकारात्मक। मन में उठने वाली ऐसी बातों और सवालों को डायरी पर लिखने से बाद में उसे पढ़ने पर आपको समझ में आएगा कि आपकी असल समस्या क्या है। ऐसा करके अकेले खुश रहने के लिए रास्ते भी आप ही निकालेंगी। डायरी पर मन की बातें लिखने और उसे बाद में पढ़ने से बहुत खुशी मिलती है।
करियर और अपने सपने को दें प्राथमिकता
अकेले खुश रहने का सबसे अच्छा तरीका है करियर पर फोकस करना या अपने सपने को पूरा करने के लिए पैशनेट होना। ऐसा करने पर आपका ज्यादातर समय और ध्यान उसे में लगा रहेगा और आप खाली नहीं बैठ पाएंगी, जिससे नकारात्मक बातों के बारे में सोचने का मौका नहीं मिलेगा।
योगा और एक्सरसाइज से करें दिन की शुरूआत
योगा और एक्सरसाइज से मन खुश रहता है। इसलिए अगर आप अकेली रहती हैं तो रोजाना योग, मेडिटेशन और एक्सरसाइज जरूर करें। मेडिटेशन करने सेनकारात्मक विचार दूर होते हैं और परेशानियों से लड़ने की क्षमता मिलती है। अकेलेपन को दूर करने के लिए आप साइक्लिंग, स्पोर्ट्स या तैराकी भी कर सकती हैं।
खुद से करें प्यार
अपने आप को खुश रखना बहुत आसान है और इसके लिए आपको अपने प्रति सकारात्मक नजरिया अपनाना होगा। इसलिए अपने आप को खुश रखने के लिए अपने आप से प्यार करें, हर वो काम करें जो करना आपको अच्छा लगता है।खुद कि पसंद और नापसंद को तवज्जो दें और साथ ही इस बात का विशेष ध्यान रखें कि ऐसी क्या बात है जिस से आपको ख़ुशी मिलती हैया आपका मन थोड़ा हल्का महसूस करता है।
किताबों से करें प्यार
ऐसा कहते हैं कि किताबे आपकी सबसे अच्छी दोस्तहोती हैं और अगर आपको पढ़ने का शौक है तो इससे बेहतर कुछ और हो ही नहीं सकता। अपने खाली समय को किताबों में उलझाए रखें, आप देखिएगा की कैसे वक्त गुजर जाता है और आपको पता भी नहीं चलता।
इसे जरूर पढ़ें: इन reason को जानने के बाद आप भी सोलो ट्रैवलिंग करना करेंगी पसंद
अकेले रहते हुए आपको खुद को खुश रखने के लिए थोड़ी मेहनत करनी होगी। साथ ही किसी भी परिस्थिति में अपने मन में नकारात्मक विचारों को नहीं आने देना होगा। आप जिस भी तरीके से जी रही हैं उसमें ही खुश रहें, और अपनी लाइफ को खूबसूरत बनाने कि कोशिश करें।
Photo courtesy- (freepik.com)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों