How To Makeover Chair: प्लास्टिक की कुर्सियां अधिकतर घरों और दफ्तरों में देखने को मिल जाती हैं, जिसका इस्तेमाल हम सभी रोजाना करते हैं। मेहमानों आए हो या हमें बैठना हो हम सभी कुर्सियों का इस्तेमाल करते हैं। जैसे घर का बाकी सामान लगातार इस्तेमाल करने पर खराब हो जाती हैं, ठीक वैसे ही प्लास्टिक की कुर्सियां लंबे समय तक इस्तेमाल होने के बाद खराब हो जाती हैं। ऐसे में इन्हें हम बेकार समझ कर घर के किसी किनारे पर रख देते हैं, तो वहीं कई बार प्लास्टिक की कुर्सी का पेंट निकल जाता है बाकी वह बिल्कुल सही होती हैं। पेंट निकल जाने के बाद ये चेयर देखने में बेहद ही गंदी लगती हैं। ऐसे में हम सभी इन्हें रिजेक्ट कर नई कुर्सियां खरीदकर ले आते हैं। इस आर्टिकल में आज हम आपको कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से इन कुर्सियों को एकदम नया जैसा बना सकती हैं।
प्लास्टिक कुर्सियों को करें साफ
प्लास्टिक की कुर्सियों में पेंट निकल जाने पर वह खराब लगने लगती हैं। कई बार तो इन कुर्सियों का पूरा पेंट निकल जाता है तो कई बार कुर्सियों पर कुछ पेंट लगा रहता और कुछ निकल जाता है। ऐसे में कुर्सी को नया जैसा बनाने के लिए पहले कुर्सी को स्क्रब की मदद से रगड़ कर साफ कर लें। इसे साफ करने के लिए आप बेकिंग सोडा और विनेगर को गुनगुने पानी में डालकर मिक्स करें। अब इस घोल में स्क्रब को डालकर गिला करें और इसे स्क्रब की मदद से रगड़ते हुए साफ करते हुए पेंट निकाले।
इसे भी पढ़ें-होली के रंग से दीवारों को बचाने के लिए करें ये काम
मनपसंद कलर से करें कुर्सी को पेंट
पेंट निकले हुए कुर्सी को आप अपने हिसाब डेकोरेट कर सकती हैं। इसके लिए आप मनपसंद और प्लास्टिक पेंट लेकर कुर्सी को कलर करें। अब चाहे तो इस पर ड्राइंग या कोई पिक्चर बना सकती हैं। ऐसा कर आप पुरानी हुई कुर्सी को एकदम नया जैसा बना सकती हैं।
स्टिकर का करें इस्तेमाल
आज के समय लोग घर, फर्नीचर इत्यादि को डेकोरेट करने के लिए स्टिकर का इस्तेमाल करते हैं। अगर आप बहुत ज्यादा मेहनत नहीं करना चाहती हैं तो ऐसे में आप मार्केट से अपने मनपसंद डिजाइन के स्टिकर खरीदकर उसे कुर्सी पर पेस्ट कर सकती हैं। इसके लिए पहले कुर्सी पर लगे पेंट को निकालकर अच्छे से साफ कर लें। (लंच बैग पर लगे दाग को ऐसे करें साफ)
कुर्सी को दें नया लुक
अगर आप एक जैसे कुर्सी डिजाइन से परेशान हो गाए हैं तो आपको बता दें कि आप इसे रिक्रिएट कर सकती हैं। इसके लिए पहले कुर्सी पर लगे पेंट को स्क्रब की मदद से साफ कर लें। इसके बाद कुर्सी को किसी एक कलर से पेंट करें। अब आप इस पर पुराने छोटे गोल या चौड़े आकार के पिलो को ग्लू की मदद से पेस्ट करें।
कुर्सी को करें कवर
अगर आपके पास समय नहीं है और आप कुछ समय के अंदर इन्हें नया जैसा बनाना चाहती हैं तो आप इसके लिए घर पर कवर तैयार कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें- Easy Tips: लैमिनेटेड फ्लोर की सफाई के लिए अपनाएं ये आसान तरीके
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image credit- Freepik, Sutterstock
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों