herzindagi
lunch bag

Cleaning Hack: लंच बैग पर लगे दाग को हटाने के लिए अपनाएं ये पांच तरीके

How to clean Lunch Bag: अक्सर टिफिन बैग में लंच रखने से उसमें तेल के दाग लग जाते हैं जिन्हें साफ करना मुश्किल भरा काम लगता है।
Editorial
Updated:- 2024-03-16, 14:31 IST

Life Hack: ऑफिस जाते समय टिफिन को ले जाने के लिए हम सभी कपड़े के लंच बैग का इस्तेमाल करते हैं। टिफिन रखने की वजह से इसपर तेल के दाग  लग जाते हैं जो देखने में बेहद ही गंदे और भद्दे लगते हैं। ऐसे में इन बैग्स को रोज-रोज धुल पाना मुश्किल होता है। दाग लगे बैग को ले जाते वक्त हम यह सोचते हैं कि कोई न देखें लेकिन जाने-अनजाने नजर पड़ने पर शर्मिंदा का सामना भी करना पड़ता है। लेकिन अब आपको तेल लगे बैग को लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आज हम आपको कुछ ऐसे हैक के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप इन दागों को चुटकियों में निकाल सकती हैं। चलिए जानते हैं उन टिप्स के बारे में।

तेल का दाग हटाने के लिए करें ये काम

विनेगर की मदद से करें साफ

how to remove stain from bag with vinegar

विनेगर तेल के दाग को निकालने के लिए घरेलू उपाय है। तेल के दाग को हटाने के लिए स्टेन वाली जगह पर विनेगर डालकर कुछ देर के लिए छोड़ दें। अगर बैग का रंग कलर फुल है तो विनेगर में गर्म पानी मिला दें। भिगोने के बाद, दाग को हटाने के लिए हल्के हाथ से रगड़ते हुए साफ करें।

इसे भी पढ़ें- सीमेंट का फ्लोर पड़ गया है काला, तो चुटकियों में ऐसे करें साफ

बेकिंग सोडा से हटाएं दाग के निशान

how to clean cloth bag with baking

किचन में मौजूद बेकिंग सोडा न सिर्फ खाने के स्वाद को बढ़ाने में मदद करता है बल्कि साफ-सफाई में भी काफी कामगर साबित होता है। कपड़े से बने टिफिन बैग पर लगे दाग को साफ करने के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए दाग वाली जगह पर बेकिंग सोडा का छिड़काव करें जब वहां का कलर बदलने लगे तो उसे खुरच कर हटा दें। उसके बाद दोबारा से उस पर बेकिंग सोडा लगाएं। ऐसा दो से तीन बार करने से बैग पर मौजूद दाग-धब्बे हट जाएंगे।

पाउडर की मदद से हटाएं तेल के दाग

तेल के दाग को हटाने के लिए टेलकम पाउडर सबसे सस्ता और आसान तरीका है। इसके इस्तेमाल से बैग के रंग की चिंता करने की बिल्कतुल जरूरत नहीं है। तेल के दाग को हटाने के लिए तेल गिरे हुए जगह पर पाउडर को डालकर उंगलियों से दबाते हुए चिपका दें। 20-30 मिनट छोड़ने के बाद हल्के हाथों से रगड़ते हुए साफ करें। 

नींबू से करें साफ

नींबू नेचुरल ब्लीचिंग की तरह काम करता है। नींबू तेल के दाग को निकालने में मदद करता है। तेल के दाग को हटाने के लिए नींबू  लें। अब इस रस को दाग वाले जगह पर डालें। इसके बाद दाग वाली जगह को हल्के हात से रगड़ते हुए साफ करें।

इसे भी पढ़ें- बाल्टी में मिलाएं बस 10 रुपये का ये पाउडर, ऑफिस बैग पर लगा जिद्दी तेल का दाग हो जाएगा गायब

टूथपेस्ट का करें इस्तेमाल

how to clean cloth lunch bag

तेल के दाग को हटाने से आप टूथपेस्ट का इस्तेमाल कर सकती हैं। दाग वाली जगह पर टूथपेस्ट पर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें। उसके बाद हल्के हात से रगड़ते हुए साफ करें।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Freepik, Amazon

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।