herzindagi
 step to check my name in voting list for delhi election

दिल्ली चुनाव में वोट न हो मिस, यहां जानें कैसे चेक करें वोटिंग लिस्ट में अपना नाम

चुनाव में वोट डालने के लिए सबसे पहले यह जरूरी है कि आपका नाम वोटिंग लिस्ट में हो। अन्यथा आप वोट डालने के योग्य नहीं माने जाते हैं। ऐसे में अगर आप दिल्ली के निवासी हैं और दिल्ली इलेक्शन में वोट डालना चाहते हैं, तो यह सुनिश्चित करना जरूरी है,कि आपका नाम लिस्ट में हो। चलिए जानते हैं कैसे करें इसे चेक-
Editorial
Updated:- 2025-01-09, 13:01 IST

अगले महीने फरवरी की 05 तारीख को दिल्ली में चुनाव होने वाले हैं और 08 फरवरी को राजनीतिक पार्टियों का रिजल्ट जारी किया जाएगा। ऐसे में दिल्ली विधानसभा चुनावों में वोट देने के लिए वोटिंग लिस्ट में नाम होना बहुत जरूरी है। यदि आप दिल्ली के निवासी हैं और डालने का अधिकार रखते हैं, तो यह सुनिश्चित करना जरूरी है, कि आपका नाम वोटिंग लिस्ट में दर्ज है या नहीं। अगर आप वोटिंग लिस्ट में अपना नाम चेक करना चाहते हैं। लेकिन आपको वक्त नहीं मिल पा रहा है, तो इस लेख में आज हम आपको बताने जा रहे हैं, कि घर बैठे वोटिंग लिस्ट में नाम कैसे पता लगा सकते हैं।  

वोटिंग लिस्ट में कैसे देखें अपना नाम? (How To Check Name In Voting List)

Check Name in Voter List

वोटिंग लिस्ट में अपना नाम आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीकों से चेक कर सकते हैं। इसे आप दिल्ली चुनाव आयोग की वेबसाइट और मोबाइल ऐप्स पर आसानी से अपना नाम वोटर लिस्ट में सर्च कर सकते हैं। इसके अलावा,आप निर्वाचन कार्यालय जाकर भी अपने नाम की देख सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- Maharashtra Election: विधानसभा अध्यक्ष चुनने के लिए जरूरी होती हैं ये योग्यताएं, जानें शक्तियां और सुविधाएं

ऑनलाइन माध्यम से देख सकते हैं वोटिंग लिस्ट में अपना नाम

अगर आप ऑनलाइन माध्यम से अपना नाम चेक करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करने होंगे। इसके लिए सबसे पहले अपना नाम, जन्म तिथि, और जहां आप रहते हैं वहां का पता जैसी चीजों की सही डिटेल्स पता होनी चाहिए। इसके जरिए आप अपने क्षेत्र के वोटिंग लिस्ट में होने या न होने की स्थिति का पता लगा सकते हैं। अगर आपका नाम लिस्ट में नहीं है, तो इसे अपडेट करने के लिए निर्वाचन आयोग से संपर्क करना होगा।

ऑनलाइन वोटिंग लिस्ट चेक करें?

  • सबसे पहले दिल्ली चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://ceodelhi.gov.in/ पर जाएं।
  • इसके बाद होम पेज पर Voter List या Search Your Name in Voter List ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब यहां पर अपना नाम, जन्म तिथि, और एड्रेस डिटेल्स को दर्ज करें।
  • इसके बाद Search ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अगर आपका नाम वोटर लिस्ट में होगा, तो वह आपको दिख जाएगा।

Voter Helpline ऐप का करें इस्तेमाल

Online Voter List Check

  • नाम देखने के लिए आप Voter Helpline ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए प्ले स्टोर पर जाकर सबसे पहले इस ऐप को डाउनलोड करें।
  • अब ऐप में अपना नाम, जन्मतिथि और पते की जानकारी डालें।
  • जानकारी डालकर सबमिट पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अगर आपका नाम लिस्ट में होगा, तो वह स्क्रीन पर नजर आ जाएगा।

SMS के जरिए नाम करें चेक

  • दिल्ली के चुनावी लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए आप SMS की भी मदद ले सकते हैं।
  • इसके लिएECI<स्पेस>Voter ID नंबर लिखकर 1950 पर भेंजे।
  • अगर आपका नाम लिस्ट में होगा, तो आपको एक कंफर्मेशन SMS मिल जाएगा।

ऑफलाइन तरीके से नाम चेक करें

अगर आप मोबाइल या ऑफिशियल साइट की मदद से वोटिंग लिस्ट में अपना नाम नहीं चेक कर पा रहे हैं, तो आप अपने नजदीकी ब्लॉक लेवल ऑफिस या निर्वाचन कार्यालय में जाकर अपना नाम वोटिंग लिस्ट में चेक कर सकते हैं।

वोटिंग लिस्ट में नाम न होने पर क्या करें?

अगर आपका नाम लिस्ट में नहीं है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप ऑनलाइन पोर्टल या निर्वाचन कार्यालय जाकर अपना नाम अपडेट करवा सकते हैं। इसके लिए आपको Form 6 भरकर ऑफिस में जमा करना होगा।

इसे भी पढ़ें- वोटिंग खत्म होने के बाद सबसे पहले होती है पोस्टल बैलेट की गिनती, जानें क्या होता है और कौन डालता है यह वोट

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit-Freepik, herzindagi

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।