उबले हुए आलू के छिलके को फेंकने के बजाय करें ये काम

Boiled Potato peel Benefits:अगर आप उबले हुए आलू के छिलके को छील को फेंक देते हैं तो आपको बता दें कि इसका इस्तेमाल कर घर के कई कामों को आसान बना सकती हैं।

boiled potato peels good for plants

सब्जी बनाने के लिए हम सभी आलू का इस्तेमाल करते हैं। कभी आलू को छीलकर उसकी सब्जी बनाते हैं तो कभी आलू को उबालकर उसकी सब्जी बनाना पसंद करते हैं। अब जब हम सभी आलू का इस्तेमाल करते हैं तो उसके छिलके को निकाल कर फेंक देते हैं। आलू उबालने के बाद उसके छिलके को भी फेंक देते हैं।

बहुत कम लोग इस बात को जानते हैं कि इन छिलकों में आयरन, कॉपर और जिंक जैसे तत्व पाए जाते हैं। ऐसे में अगर आप उबले हुए आलू के छिलके को फेंक देते हैं तो आपको बता दें कि आप इसका इस्तेमाल घर के कई कामों में कर सकती हैं। आज के इस आर्टिकल में आज हम आपको आलू के छिलके के प्रयोग के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आप इसे फेंकने के बजाय घर में प्रयोग कर पाएंगी।

बर्तन को साफ करने में करें इस्तेमाल (Using Potato peel At Home)

how to clean utensils with potato peel

आलू का छिलका बड़े ही काम की चीज है,आप इसका इस्तेमाल घर के बर्तनों को साफ करने के लिए कर सकती हैं। छिलके की मदद से आप स्टील के बर्तन को साफ कर सकती हैं। इसके इस्तेमाल के बाद ये एकदम नए जैसे लगने लगेंगे।

इस्तेमाल करने का तरीका (How To Use Potato Peel Boiled)

  • सबसे पहले आलू के छिलके को निकालकर एक प्लेट में रख लें।
  • अब इन छिलकों को गुनगुन में पानी में डालकर डिटर्जेंट मिलाएं।
  • अब इसमें मौजूद छिलकों को लेकर बर्तन पर रगड़ते हुए साफ करें।

इसे भी पढ़ें-घर पर इस तरह से बनाएं संतरे के गूदे से खाद

पौधों के लिए फायदेमंद (Many Uses Of Potato Peel)

how to make potato peel compost

पौधों की देखभाल करने के लिए हम सभी तमाम तरह के खाद और पेस्टिसाइड का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में आप आलू के छिलके को पौधे में इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आप आलू को छीलने के बाद इसे मिट्टी में मिक्स कर दें।

घर पर तैयार करें कंपोस्ट

आलू के छिलके को फेंकने के बजाय इकट्ठा करके घर पर नेचुरल खाद बना सकती हैं। इसके लिए आप वेजिटेबल वेस्ट में आलू के छिलके को मिक्स कर दें। इस तरह से आप घर पर आर्गेनिक कंपोस्ट बना सकती हैं।

आलू के छिलके से बनाएं पेस्टिसाइड स्प्रे

using potato peel in garden

आलू के छिलके को एकत्र कर कंटेनर में रखें। अब इस कंटेनर में पानी भरकर 4-5 दिनों के लिए रख दें। इसके बाद इस पानी को छानकर दूसरे कंटेनर में निकालें। अब इस पानी को स्प्रे बोतल में भरकर पौधे पर स्प्रे करें।

इसे भी पढ़ें-गमले में डालें बस ये एक चीज,फूलों से भर जाएगा पौधा

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP