पौधों को रोग मुक्त बनाने के लिए ज्यादातर लोग बाजार में मौजूद खाद व कीटनाशक दवाइयों को खरीद कर लाते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि हमारे किचन में कई ऐसे मसाले मौजूद है जिसका प्रयोग कर आप अपने पौधों को हरा-भरा बना सकती हैं। आइए आपको बताते है कि वे कौन से मसाले हैं जो आपके पौधों को रोग मुक्त होने से बचाएंगे।
मुफ्त में बनाएं कीटनाशक खाद
अगर आप बाजार में आने वाले केमिकल युक्त कीटनाशक दवाओं से अपने पौधों को बचाना चाहती हैं तो घर में मौजूद इन सामग्रियों से मुफ्त में कीटनाशक खाद बनाएं।
हल्दी ( Turmaric)
हल्दी का इस्तेमाल खाने के साथ-साथ आयुर्वेदिक औषधी के लिए भी किया जाता है। हल्दी पौधों को रोगमुक्त रखने के साथ-साथ पौधों के ग्रोथ के लिए बेहद ही लाभदायक है। मिट्टी को दोबारा से उपजाऊ बनाने के लिए गुड़ाई करते समय हल्दी पाउडर का छिड़काव करें। इसके अलावा समय-समय पर पौधों पर हल्दी पानी का स्प्रें करें।
इसे भी पढ़े-लहसुन के छिलकों से भी निपटाए जा सकते हैं कई काम, जानें कैसे
लहसुन ( Garlic)
लहसुन में अमोनिया और पेटोशियम जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं। ये गुण पौधों को हेल्दी रखने में मदद करते हैं। ऐसे में आप लहसुन के छिलके को कचरे में फेंकने की जगह उन्हें कम्पोस्ट के रूप में इस्तेमाल कर सकती हैं। लहसुन में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट गुण कीड़ों को दूर रखने में मदद करता है। लहसुन के छिलकों को पानी में डालकर कुछ दिनों तक स्टोर करें। इसके बाद इस पानी को आप कीटनाशक लिक्विड (इंडोर प्लांट) की तरह पौधों पर स्प्रेकर सकती हैं।
चाय की पत्ती ( Tea Leaf)
चाय बनाने के बाद पैन में पड़ी हुई चाय पत्ती को फर्टिलाइजर की तरह इस्तेमाल कर सकती हैं। लेकिन कई बार चाय वाली चाय की पत्ती में दूध और चीनी होने के कारण चीटियां लगने लगती हैं। ऐसे में जब आप चाय वाली चाय की पत्ती का इस्तेमाल करें तो उससे पहले उसे नॉर्मल पानी से धोलें। चाय की पत्ती में नाइट्रोजन अधिक मात्रा में मौजूद होता है ऐसे में इसे महीने में एक से दो बार ही इस्तेमाल करें।
इसे भी पढ़े-चायपत्ती से बनाएं पौधों के लिए खाद, जानें कैसे कर सकते हैं इस्तेमाल
हींग (Asafoetida)
पौधे को रोग मुक्त बनाने के लिए आप हींग पानी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए हींग को पानी में मिलाकर स्प्रे बॉटल (होममेड कम्पोस्ट) में भरकर छिड़काव करें। हींग का इस्तेमाल एक सीमित मात्रा में करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों