herzindagi
boiled tea leaves

चायपत्ती से बनाएं पौधों के लिए खाद, जानें कैसे कर सकते हैं इस्तेमाल

पौधों के लिए चायपत्ती एक खाद के रूप में काम करती है। आइए जानते हैं पौधों की ग्रोथ के लिए चायपत्ती का इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है।
Editorial
Updated:- 2021-07-28, 15:54 IST

पौधों की ग्रोथ के लिए ऑर्गेनिक खाद से बेहतर कुछ नहीं। भारतीय किचन में कई ऐसे इंग्रेडिएंट्स हैं, जो पौधों को पोषण देने का काम करते हैं। इनके इस्तेमाल से पेड़-पौधे हमेशा हरे भरे नजर आते हैं और दीमक या फिर कीड़े लगने जैसी समस्या से भी निजात मिलती है। यही वजह है कि ज्यादातर महिलाएं ऑर्गैनिक खाद के तौर पर हल्दी, अंडे के छिलके, दूध आदि जैसी चीजों का इस्तेमाल करती हैं।

वहीं इन सब के अलावा चायपत्ती भी पौधों की ग्रोथ के लिए काफी फायदेमंद होती है। इसमें पाए जाने वाले गुण पौधों को बीमारियों से लड़ने की ताकत देते हैं। यही नहीं चायपत्ती की खाद मिट्टी की पीएच को एसिडिक बनाती है, जो पौधों के लिए जरूरी होता है। तो चलिए जानते हैं चायपत्ती की खाद को कैसे और कब इस्तेमाल करना चाहिए।

चायपत्ती का खाद कैसे बनाएं

tea leaves for compost

ज्यादातर लोग चाय बनाने के बाद बची हुई चायपत्ती का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इसमें चीनी और दूध होने की वजह से चींटी लगने लगती हैं। पौधों के आसपास इसका छिड़काव किया जाता है, जिसकी वजह से पौधों में भी चींटी लगने लगती हैं। इसलिए बची हुई चायपत्ती इस्तेमाल कर रही हैं तो इसे दो बार पानी से धोकर अच्छी तरह सुखा लें। इसके अलावा अगर आप ताजी चायपत्ती लें रही हैं तो उसे सिंपल पानी में दो बार उबाल लें और उसे एक बर्तन में छान लें। अब इस चायपत्ती को एक कपड़े पर फैला दें और धूप में अच्छी तरह सूखने दें। अब इस चायपत्ती को एक मिट्टी के बर्तन में स्टोर कर लें और खाद के रूप में इस्तेमाल करें।

इसे भी पढ़ें:अपनी अनुपस्थिति में भी इन तरीकों से दे सकेंगी पौधों में पानी

चायपत्ती का इस्तेमाल कैसे करें

use tealeaver for plants

ध्यान रखें कि चायपत्ती में नाइट्रोजन की मात्रा ज्यादा होती है, जिसके अधिक इस्तेमाल से पौधे नष्ट भी हो सकते हैं। ऐसे में आप महीने में एक बार थोड़ी मात्रा में पौधों के आसपास इसे छिड़क दें। इसके लिए पौधों के आसपास की मिट्टी को हल्का निकाल दें और हाथ में करीबन आधा चम्मच चायपत्ती का खाद लेकर इसे छिड़क दें। अब वापस उस मिट्टी को ऊपर से डाल दें। महीने में सिर्फ एक बार आपको चायपत्ती पौधों के आसपास डालनी है, क्योंकि मिट्टी में अब्सॉर्ब होने में यह समय लेती है। वहीं पौधों की हाइट के अनुसार आप खाद की क्वांटिटी को बढ़ा सकती हैं। (इंडोर प्लांट्स का ऐसे रखें ख्याल)

इसे भी पढें:घर के इंडोर प्लांट्स को कीड़ों से बचाने के लिए अपनाएं ये 5 टिप्स

चायपत्ती को इस तरीके से भी कर सकती हैं इस्तेमाल

tea leaves spray

चायपत्ती के खाद को मिक्सर में बारीक पीस कर एक बाउल में रख लें। अब एक मग पानी में 1 चम्मच हींग डालकर छोड़ दें। हींग पूरी तरह घुल जाए तो इसमें चायपत्ती के पाउडर को भी मिक्स कर दें और दो से 3 दिन के लिए छोड़ दें। 2 से 3 दिन बाद इस पानी को एक स्प्रे बॉटल में भर लें और फिर पौधों के लिए इस्तेमाल करें। मानसून में पौधों को हेल्दी रखने के लिए चायपत्ती को आप अलग-अलग तरीके से इस्तेमाल कर सकती हैं।

उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। साथ ही, ये स्टोरी अच्छी लगी तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।