ठंड का मौसम हो या गर्मी का, आपको अपने पौधों को पानी तो सभी मौसम में पर्याप्त देना चाहिए। वास्तव में पानी तो उनके लिए एक लाइफलाइन की तरह काम करता है। अगर पौधों को यह लाइफलाइन ना मिले तो उनके जीवन पर ही संकट पैदा हो जाता है। लंबे वक्त तक पानी की कमी के चलते पौधे सूखकर झड़ जाते हैं। यही कारण है कि हर मौसम में महिलाएं अपने पौधों का पूरा ख्याल रखती हैं और उनकी जरूरत के अनुसार उन्हें पानी देती हैं। लेकिन अगर इस बार कहीं बाहर घूमने का प्लॉन बनाया है तो यकीनन आपके मन में यह ख्याल जरूर आया होगा कि आपकी अनुपस्थिति में आपके पौधों का ख्याल कौन रखेगा और उन्हें पानी कौन देगा।
हो सकता है कि आपने अपने किसी पड़ोसी को ऐसा करने के लिए कहा हो। लेकिन अगर यह संभव नहीं है तो भी आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे तरीके बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप घर पर ना होने के बावजूद भी अपने प्यारे पौधों का अच्छी तरह ख्याल रख सकती हैं और पानी की कमी के चलते उन्हें सूखने से बचा सकती हैं-
अपनाएं ड्रिप सिस्टम
इसके लिए आप एक बोतल को खाली करें और उसमें पानी से भरें। अब अपने प्लांटर के पास खड़े होकर, जल्दी से बोतल को उल्टा कर दें और पौधे के पास की मिट्टी में नीचे डालें। सुनिश्चित करें कि बोतल की गर्दन कम से कम कई इंच भूमिगत है। इससे जब तक आप वापिस लौटेंगी तब तक आपके पौधों में आसानी से नमी बनी रहेगी।
इसे भी पढ़ें:बच्चे को आते हैं बुरे सपने तो इन टिप्स की मदद से करें उसकी मदद
गीले तौलिए का करें इस्तेमाल
घर से दूर होने पर भी पौधों में नमी के स्तर को बनाए रखने का यह आसान तरीका है। दरअसल, कुछ मौसम में पौधों को अधिक पानी की जरूरत नहीं होती और ओवर वॉटरिंगभी आपके पौधों को बर्बाद कर सकती है। ऐसे में यह तरीका आपकी अनुपस्थिति में भी उनका अच्छी तरह ख्याल रखेगा। यदि आप एक सप्ताह या उससे अधिक समय से दूर हैं, तो जल निकासी छेद वाले बर्तन के नीचे एक नम तौलिया रखने से भी आपके पौधों को ताजा रखने में मदद मिलेगी।
इसे भी पढ़ें:कई घरेलू समस्याओं के लिए एक समाधान सिलिका जेल
स्ट्रिंग वॉटरिंग सिस्टम
अगर आपको पौधे लगाने का काफी शौक है और आपके घर में काफी सारे पौधे हैं तो आप स्ट्रिंग वॉटरिंग सिस्टम को अपना सकती हैं। इस तरीके को अपनाने के लिए आप सबसे पहले एक कंटेनर को पानी से भरें। अब इसे अपने पौधों के साइड में रखें और अब कॉटन स्ट्रिंग लेकर उसे पानी से पौधे की मिट्टी में थोड़ा गहराई में रखें। पौधे और पानी से भरे कंटेनर को जोड़ने वाला तार लगातार पौधे की जड़ों तक पानी ले जाएगा। इससे आपके पौधों को पानी की कमी की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।
Recommended Video
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुडी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों