आलू के छिलके को फेंकने की जगह गार्डन में इस तरह से करें इस्तेमाल

Gardening Tips: अगर आप गर्डनिंग का शौक रखते हैं और घर पर ही कंपोस्ट, लिक्विड फर्टिलाइजर बनाना चाहती हैं तो किचन में मौजूद इन चीजों का करें इस्तेमाल।

potato peels good fertilizer
How to use potato peels as fertilizer: घर में लगे पौधे और बगीचे को हरा-भरा रखने लिए लोग उनकी खास देखभाल करते हैं। लेकिन इसके बावजूद कई बार पौधे सूख जाते हैं या फिर रोग आदि लग जाते हैं। ऐसे में इनके सही पोषण के लिए समय-समय पर खाद,लिक्विड फर्टिलाइजर, कीटनाशक दवा आदि देने की जरूरत होती है। अगर आप सोच रहे होंगे कि इसके लिए आपको पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं तो इस लेख में आज हम आपको आलू के छिलके का रिसाइकल करने के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके पौधों में जान डाल सकता है। चलिए जानते हैं कि आलू का छिलका हमारे पौधों के लिए किस प्रकार लाभकारी है।

आलू में मौजूद तत्व (Potato peel fertilizer benefits)

potato peels use in garden

हम सभी सब्जी बनाने के लिए आलू का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में इसमें से निकलने वाले छिलके को कचरे में फेक देते हैं। आपको बता दें कि आप इन छिलकों का इस्तेमाल अपने गार्डन में कर सकते हैं। आलू के छिलके में मैग्नीशियम,ऑक्सलेट और फाइबर पाया जाता है।

बगीचे में आलू के छिलके का ऐसे करें इस्तेमाल

खाद बनाने में करें यूज (How to make potato peel compost)

आलू के छिलके का साथ आप अन्य सब्जियों के छिलके को भी मिला सकती हैं। इसके लिए छिलके को एक कंटेनर में रखकर स्टोर करें। इसके बाद इसे बगीचे में डालें। छिलके में मौजूद नाइट्रोजन, फास्फोरस, पोटेशियम और कैल्शियम पौधों के विकास के लिए महत्वपूर्ण है।

बनाए लिक्विड फर्टिलाइजर (How to make potato peel fertilizer)

potato peels liquid fertilizer benefits

आलू के छिलके और आलू का पानी दोनों पौधे के लिए लाभकारी है। आलू के छिलके को इकट्ठा कर एक डिब्बे में रखें। अब इस डिब्बे में पानी भरकर ढक्कन बंद करके 4-5 दिन के लिए रख दें। ऐसा करने से आलू के छिलके से लिक्विड फर्टिलाइजर बनकर तैयार हो जाएगा।

सुझाव

फर्टिलाइजर का इस्तेमाल करते समय इसे पतला करना न भूलें।

लिक्विड फर्टिलाइजर इस्तेमाल करने का तरीका (How to use potato peel fertilizer)

potato peels use in plants

किसी भी लिक्विड फर्टिलाइजर का इस्तेमाल डायरेक्ट प्लांट में न करें। ऐसा करने से प्लांट के खराब होने की संभावना बढ़ जाती है। पौधों में इस फर्टिलाइजर को डालते समय इसे दूसरे कंटेनर में छान लें। इसके बाद इसमें पानी मिलाकर इसे पतला कर लें। अब इस पानी को अपने प्लांट में डालें।

इसे भी पढ़ें- घर में आसानी से ऐसे उगाएं करी पत्ते का पौधा

मिट्टी को सही करने में करता है मदद

आलू के छिलके मृदा संशोधन का काम करते हैं। आलू के छिलके को फेंकने की जगह मिट्टी में इस्तेमाल करें।

फंगस मच्छरों को रखता है दूर

कच्चे आलू के टुकड़े का इस्तेमाल कर आप फंगस मच्छरों को नियंत्रित कर सकते हैं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP