पब्लिक के सामने बोलना एक मुश्किल काम है। खासतौर तब जब आप कैमरों से घिरे हुए हों, लोग आपकी बातें जानना चाहते हों और लोग आपको फॉलो करते हों। ऐसे में कई बार प्रेशर के चक्कर में लोग बहुत कुछ मीनिंगलेस बोल जाते हैं, जिसमें कोई भी लॉजिक नहीं होता। कई बार लोग किसी सेंसिटिव टॉपिक पर भी अटपटी बातें बोल जाते हैं, जिससे किसी को भी ठेस पहुंच सकती है या जिन बातों का कोई मतलब ही नहीं होता है।
यह सिचुएशन ज्यादातर बॉलीवुड सेलेब्स के साथ देखने को मिलती हैं। आए दिन बॉलीवुड सेलेब्स के इंटरव्यू हुआ करते हैं, जिसके जरिए लोग अपने पसंदीदा सेलिब्रिटी के बारे में जान पाते हैं। हालांकि सेलेब्स इंटरव्यू के दौरान कई बार कुछ ऐसा बोल जाते हैं, जो लोगों को बिल्कुल बे-मतलब और बेवकूफाना बात लगती है।
बता दें कि इस लिस्ट में कई सेलेब्स शामिल हैं, जिन्होंने अपने बयान से ही अपना मजाक बनवा लिया। बयान के बाद सोशल मीडिया पर इन सेलेब्स को ट्रोल भी किया गया, इतने सालों बाद भी सेलेब्स के ये बयान लोग भूल नहीं पाते हैं। तो देर किस बात की आइए जानते हैं, बॉलीवुड सेलेब्स के इन डंब स्टेटमेंट्स के बारे में-
सोनम कपूर-
सोनम कपूर के डंब स्टेटमेंट की लिस्ट बहुत लंबी है। अक्सर सोनम कुछ न कुछ ऐसा कह जाती हैं, जिसके बाद उन्हें ऑडियंस ट्रोल करती है। मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में सोनम ने बेहद बेवकूफाना बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि - ‘अगर आप गुड लुकिंग हैं तो आपको अच्छा एक्टर नहीं माना जाता है’। इस बयान के जरिए सोनम यह कहना चाहती थीं, कि वो खूबसूरत हैं इसलिए लोग उन्हें अच्छा एक्टर नहीं मानते हैं।
सोनम यहीं नहीं रुकीं जब नेपोटिज्म पर हर जगह बात चल रही थी तब उन्होंने एक और डंब स्टेटमेंट दिया था, जिसमें सोनम ने फादर्स डे पर अपने पिता अनिल कपूर के लिए पोस्ट शेयर करते हुए कहा था ‘कि आज फादर्स डे पर मैं एक और बात कहना चाहती हूं, हां मैं अपने पिता की बेटी हूं और हां मैं यहां उनकी वजह से हूं और हां मैं विशेषाधिकार प्राप्त हूं। यह कोई अपमान नहीं है, मेरे पिता ने मुझे यह सब देने के लिए बहुत मेहनत की है। यह मेरा कर्म है जहां मैं पैदा हुई हूँ और जिससे मैं पैदा हुई हूं। मुझे गर्व है’। सोनम के इस बयान के बाद लोग उनपर भड़क गए और सोनम को उनके इस बयान के लिए ट्रोल करने लगे। इसके अलावा भी कई ऐसे स्टेटमेंट हैं, जिन्हें सुनकर आप अपना सिर पकड़ लेंगी।
अनन्या पांडे-
एक्ट्रेस अनन्या पांडे का स्ट्रगल वाला स्टेटमेंट तो आप सभी को याद होगा। आज भी सोशल मीडिया पर उनके मीम्स देखने को मिल जाते हैं। राउंड टेबल पर हुए एक इंटरव्यू के दौरान जब नेपोटिज्म और आउटसाइडर्स पर डिबेट चल रही थी, तब अनन्या ने अपने स्ट्रगल के बारे में बताया था। अनन्या ने तब यह कहा था कि उनके पिता ने कभी 'धर्मा प्रोडक्शन' में काम नहीं किया, ना ही वो कभी 'कॉफी विद करण' पर आए। इसलिए उन्होंने भी यहां तक आने के लिए बहुत स्ट्रगल किया है, इस स्टेटमेंट को सुनकर एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी ने बहुत बेहतरीन जवाब था। आज भी आपको अनन्या के इन बयान से जुड़े मीम और वीडियोज बड़ी आसानी से मिल जाएंगे।
वहीं एक बार अपने टैलेंट के बारे में अनन्या ने यह बताया था कि वो अपनी टंग से अपनी नोज को टच कर सकती हैं, जिसके बाद इस टैलेंट को लेकर भी अनन्या को खूब ट्रोल किया गया।
करीना कपूर-
करीना कपूर बेहतरीन एक्ट्रेसेस में से एक हैं। समय के साथ बॉलीवुड को उन्होंने बहुत अच्छी फिल्में दी हैं। मगर अपने कॉन्ट्रोवर्शियल और बेतुके स्टेमेंट्स के लिए करीना को भी कई बार ट्रोल किया गया है। करीना ने एक मैगजीन को दिए स्टेटमेंट में संजय लीला भंसाली को कन्फ्यूज डायरेक्टर कहा था। रिपोट्स की मानें तो करीना ने यह बयान इसलिए दिया था क्योंकि उन्हें फिल्म देवदास में स्क्रीन टेस्ट के बाद रिजेक्ट कर दिया गया था। जिसके बाद उन्होंने कभी भी संजय लीला भंसाली के साथ काम नहीं किया।
फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’की प्रमोशन के दौरान एक बार करीना से फेमिनिज्म से जुड़ा सवाल किया गया था करीना ने अपने स्टेटमेंट में कहा कि‘ कि मेरा मानना है कि मैं एक फैमिनिस्ट नहीं हूं, बल्कि मैं बराबरी में विश्वास रखती हूं’। करीना को शायद यह नहीं पता है की फेमिनिज्म का मतलब ही होता है बराबरी के अधिकारों की मांग करना। इस स्टेटमेंट के बाद करीना को काफी ट्रोल किया गया क्योंकि वो एक फेमिनिज्म से जुड़ी फिल्म कर रही हैं और उन्हें फेमिनिज्म का मतलब ही नहीं पता।
इसे भी पढ़ें-आम जनता के लिए भगवान बने ये बॉलीवुड सेलिब्रिटीज
आलिया भट्ट-
करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण’पर आलिया भट्ट अपनी पहली फिल्म की प्रमोशन के दौरान गेस्ट के तौर पर आई थी। तब वहां रैपिड फायर में यह सवाल किया गया कि भारत के प्रधानमंत्री कौन हैं? जिसका जवाब आलिया ने पृथ्वीराज चौहान दिया था। आलिया के इस स्टेटमेंट के बाद उन्हें लंबे समय तक काफी ट्रोल किया गया, वो जहां भी जाती उनसे इस तरह के ही सवाल किए जाते थे। एक बार रिपोर्टर ने उनसे सवाल किया कि 'होली क्यों मनाई जाती है', तो इस बात आलिया बुरी तरह भड़क गईं। उन्होंने बिना वजह ही रिपोर्टर पर चिल्ला दिया था। हालांकि समय के साथ आलिया भी अब किसी भी तरह के बेतुके स्टेटमेंट देने से बचने लगीं हैं, जिसका असर उनके फिल्मी करियर पर भी पड़ रहा है।
इसेे भी पढ़ें-इन सेलेब्स को बेहद पसंद है गार्डनिंग करना, जानिए
सोनाक्षी सिन्हा-
एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा भी कई बार डंब स्टेटमेंट्स के चलते ट्रोलिंग का शिकार हुई हैं। बता दें कि रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति सीजन 11’में सोनाक्षी रामायण से जुड़े एक बेहद आसान सवाल का जवाब नहीं दे पाईं थीं। दरअसल शो का सवाल था कि ‘श्री हनुमान किसके लिए संजीवनी बूटी लेकर आए थे? इस सवाल का जवाब सोनाक्षी ने मां सीता दिया था। सोनाक्षी के इस जवाब के बाद ऑडियंस ने उन्हें बुरी तरह से ट्रोल किया, लोग उन पर जमकर मीम बनाने लगे। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि सोनाक्षी के घर का रामायण है, उनके पिता का नाम शत्रुघ्न और भाइयों का नाम लव और कुश है। इसके बाद भी इस कॉम से सवाल का जवाब न दे पाने के कारण लोग आज भी सोनाक्षी का मजाक उड़ाते हैं।
कंगना रनौत-
वैसे तो कंगना रनौत अपने कॉन्ट्रोवर्शियल स्टेटमेंट्स के लिए जानी जाती हैं। जहां उनके बयान ज्यादातर विवादित ही होते हैं, बता दें कि कई बार विवाद के साथ-साथ कंगना बेहद बेतुके स्टेटमेंट्स भी दे जाती हैं। कोरोना काल के दौरान जब अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी हो रही थी, तब कंगना ने प्लांट लगाने की बात कही थी। बता दें कि यह संदेश उस समय के हिसाब से बिल्कुल बेमतलब था, जब कोरोना की वेव के कारण देश भर में लोग मर रहे थे।
कंगना यहीं नहीं रुकीं, उनका आजादी वाला बयान आज भी लोगों को चौंका देता है। कंगना ने अपने स्टेटमेंट में कहा था कि 2014 में ‘वास्तविक स्वतंत्रता’ जब नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार सत्ता में आई, और 1947 में देश की स्वतंत्रता को ‘भीख’ के रूप में वर्णित किया। कंगना के इस बयान का विरोध देश भर में हुआ और उन्हें इसके लिए बुरी तरह से क्रिटिसाइज किया गया। इसके अलावा भी कंगना के कई ऐसे विवादित और बेतुके ट्वीट्स के कारण, ट्विटर ने उनके अकाउंट पर ही बैन लगा दिया।
तो ये थे कुछ सेलेब्स जो अपने डंब बयानों के लिए जाने जाते हैं। इसके अलावा भी कई सेलेब्स हैं जिनकी चर्चा हम किसी अन्य आर्टिकल में करेंगे। आपको हमारा यह आर्टिकल अगर पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें, साथ ही ऐसी जानकारी के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Recommended Video
image credit- instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों