
कल सुबह धर्मेंद्र के निधन की खबरों ने फैंस को हिलाकर रख दिया था हालांकि, वह पूरी तरह स्वस्थ हैं और डिस्चार्ज होकर घर पहुंच चुके हैं। बताया जा रहा है कि उनका बाकी ट्रीटमेंट घर पर ही होगा। धर्मेंद्र के निधन की खबरें जब अफवाह निकलीं, तो फैंस ने चैन की सांस ली। वैसे ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब किसी सेलिब्रिटी की मौत की खबर वायरल हुई है। इससे पहले कई सेलिब्रिटीज को लेकर इस तरह की खबरें आ चुकी हैं। शाहरुख खान खान से लेकर काजोल तक, कई सितारों के बारे में आई इन खबरों ने फैंस को परेशान कर दिया था। चलिए आपको बताते हैं कि अब तक किन सेलेब्स के बारे में इस तरह की खबरें सामने चुकी हैं।
View this post on Instagram
कई साल पहले एक यूरोपियन न्यूज चैनल ने शाहरुख खान की मौत की खबर चलाकर सभी को चौंका दिया था। इस न्यूज में बताया गया था कि शाहरुख खान प्राइवेट जेट में कहीं जा रहे थे और वह जेट क्रैश हो गया है। इसके बाद किंग खान ने सोशल मीडिया पर इन अफवाहों को खारिज करते हुए मजाकिया अंदाज में ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा था, "थैंक गॉड इट्स फ्राइडे, प्लेन क्रैश होने और सेट पर हुए एक्सीडेंट के बावजूद मैं ठीक हूं।"
लता मंगेशकर का निधन 6 फरवरी 2022 को हुआ था, लेकिन इससे पहले कई बार उनके निधन की अफवाहे सामने आई थीं। कई बार जब वह बीमार हुईं, तो उनके निधन की झूठी खबरें फैलीं और उनके निधन से सालों पहले यह खबर आई थी कि हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई है।
View this post on Instagram
सालों पहले काजोल की मौत की खबरों ने भी उनके फैंस को चौंका दिया था। इसका खुलासा खुद काजोल ने किया था। किसी शख्स ने उनकी मां को फोन करके कहा था कि काजोल की प्लेन क्रैश में मौत हो गई है और यह खबर सुनकर उनकी मां सन्न रह गई थीं। काजोल ने यह भी बताया कि उस वक्त सोशल मीडिया वगरैह इतना चलन में नहीं था और उनकी मां बहुत घबरा गई थीं।
View this post on Instagram
बॉलीवुड और साउथ एक्ट्रेस काजोल के बारे में भी कुछ वक्त पहले ऐसी खबरें आई थीं। कहा जा रहा था कि रोड एक्सीडेंट में उनकी मौत हो गई है। बाद में काजल ने खुद इन खबरों को झूठ बताया था और ऐसी अफवाहें न फैलाने के लिए कहा था।
80 और 90 की पॉपुलर एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्रि को लेकर भी इस तरह की खबरें सामने आई थी। कोविड के वक्त पर यह खबर आई थी कि कोरोना की वजह से उनकी मौत हो गई है। बाद में उन्होंने इंस्टग्राम पर पोस्ट करके कहा था कि वह ठीक हैं।
दिग्गज एक्ट्रेस फरीदा जलाल को लेकर भी इस तरह की खबरें आई थीं। सालों पहले यह खबर वायरल हुई थी कि एक्ट्रेस की मौत हो गई है हालांकि, फैंस को यह जानकर बहुत खुशी हुई थी कि ये केवल कोरी अफवाहे थीं।
View this post on Instagram
अमिताभ बच्चन के निधन की खबरे एक नहीं, बल्कि कई बार सामने आ चुकी हैं। उनके फैंस कई बार इस तरह की खबर सुनकर परेशान हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें- धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर कौन हैं? 19 साल की उम्र में ही-मैन ने की थी शादी, जानें उनसे जुड़ी अनसुनी बातें
बॉलीवुड सितारों से जुड़ी अफवाहे कई बार फैंस को परेशान कर देती हैं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Courtesy: Instagram/Shahrukh Khan, Kajol, Dharmendra
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।