
बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र के निधन की खबरों ने उनके परिवार और फैंस को मायूस कर दिया है। उनकी तबियत लंबे समय से नासाज चल रही थी। धर्मेंद्र अपनी एक्टिंग के अलावा, पर्सनल लाइफ को लेकर भी हमेशा चर्चा में रहे हैं। धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की लव स्टोरी के बारे में तो सभी को पता है, लेकिन क्या आप उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर के बारे में जानते हैं? उन्होंने दो शादियां की हैं। उनकी और हेमा मालिनी की लव स्टोरी के बारे में हम सभी जानते हैं, लेकिन उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर के बारे में ज्यादातर फैंस को जानकारी नहीं है। प्रकाश कौर हमेशा लाइमलाइट से दूर रही हैं और यही वजह है कि उनका नाम कभी ज्यादा चर्चा में नहीं आया। 19 साल की उम्र में धर्मेंद्र ने उनसे शादी की थी और वह पिछले 71 सालों से धर्मेंद्र का साथ निभा रही हैं। चलिए, आपको उनसे जुड़ी कुछ अनसुनी बातें बताते हैं।

धर्मेंद्र और प्रकाश कौर की शादी साल 1954 में पंजाबी रीति-रिवाजों से हुई थी। यह अरेंज मैरिज थी। शादी के बाद धर्मेंद्र और प्रकाश कौर के चार बच्चे हुए। ज्यादातर लोगों को नहीं पता, लेकिन सनी देओल और बॉबी देओल के अलावा कपल की दो बेटियां अजीता और विजेता भी हैं। प्रकाश कौर की तरह ही उनकी बेटियां भी लाइमलाइट से दूर रहती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी दोनों बेटियां अपने परिवार के साथ इंडिया से बाहर सैटल हैं। उनकी एक बेटी साइकोलॉजिस्ट और दूसरी बेटी डायरेक्टर है। जब धर्मेंद्र और प्रकाश कौर की शादी हुई थी, उस समय बॉलीवुड में उनकी कोई पहचान नहीं थी। प्रकाश कौर से शादी के कई साल बाद उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। उस समय वह पिता भी बन चुके थे। सनी देओल के बेटे करण देओल की शादी में धर्मेंद्र अपनी पहली पत्नी के साथ नजर आए थे।
यह भी पढ़ें- Dharmendra Birthday: जब हेमा मालिनी के लिए धर्मेंद्र ने दूधवाले से मांगी थी साइकिल, जानें दिलचस्प किस्सा

इंडस्ट्री में एक वक्त पर धर्मेंद्र और हेमा मालिनी का अफेयर और शादी काफी सुर्खियों में रही थी। उस समय स्टारडस्ट को दिए एक इंटरव्यू में प्रकाश कौर ने धर्मेंद्र का बचाव किया था। उन्होंने कहा था, "मेरे पति को लोग वुमेनाइजर कह रहे हैं...आधे से ज्यादा इंडस्ट्री ऐसा कर रही है, हो सकता है कि वो सबसे अच्छे पति न हों, लेकिन मेरे लिए वो बहुत अच्छे हैं। वह सबसे अच्छे पिता हैं। उनके बच्चे उनसे बहुत प्यार करते हैं।
यह भी पढ़ें- इस सुपरस्टार को पहली फिल्म से मिले थे मात्र 51 रुपये, आज हैं करोड़ों के मालिक
धर्मेंद्र का जाना फैंस की आंखे नम कर रहा है। वे हमेशा फैंस के दिलों में रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।