पिछले कुछ समय से गार्डनिंग के प्रति लोगों का झुकाव काफी बढ़ा है। अगर लोगों के पास स्पेस कम भी होता है, तब भी वह टेरेस पर या फिर वॉल या हैंगिंग गार्डनिंग करना पसंद करते हैं। वैसे सिर्फ आम लोग ही नहीं, बल्कि सेलेब्स को भी गार्डनिंग करना पसंद है। ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया हमारे देश का राष्ट्रीय नारा है और ऐसे कई सेलेब्स हैं, जो इस नारे को पूरी तरह से फॉलो करते हैं।
कई बॉलीवुड सेलेब्स अक्सर भारत को हरा-भरा और स्वच्छ बनाने के लिए पेड़-पौधे लगाते हुए नजर आ जाते हैं। वैसे ऐसे भी कई सेलेब्स हैं, जो ना केवल ओकेजनली बल्कि रेग्युलरली या फिर मौका मिलने पर गार्डनिंग करने से नहीं चूकते। प्रकृति के करीब रहकर वह एक खुशी महसूस करते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही सेलेब्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें गार्डनिंग करना काफी पसंद है-
भूमि पेडनेकर
भूमि पेडनेकर को गार्डनिंग करना काफी अच्छा लगता है। वह अपने घर में मां के साथ अक्सर गार्डनिंग करते हुए फोटोज शेयर करती हैं। उनके गार्डनिंग का इतना शौक है कि एक बार उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि बच्चों को स्कूल में स्थायी बागवानी सिखाई जानी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि अगर हम युवा पीढ़ी को अपने आसपास की हरियाली का महत्व सिखाएंगे तो हमारा भविष्य बेहतर होगा।
अनुष्का शर्मा
अनुष्का शर्मा का गार्डनिंग के प्रति प्यार किसी से छिपा नहीं है। वह बॉलीवुड की शानदार अभिनेत्रियों में से एक हैं। प्रकृति के प्रति उनका लगाव इसी बात से झलकता है कि उन्होंने अपने वेडिंग इनविटेशन के साथ प्लांट्स बतौर गिफ्ट दिए थे। इतना ही नहीं, उन्होंने अपने घर में बहुत सारे पौधे और पेड़ लगाए हैं। वह अपने पौधों को अपने परिवार का हिस्सा कहती हैं।
शिल्पा शेट्टी
शिल्पा शेट्टी बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे फिट अभिनेत्रियों में से एक हैं। उन्हें योगा के अलावा गार्डनिंग करना भी बेहद पसंद है। वह अक्सर फार्म में उगने वाली फ्रेश सब्जियों को खाने की सलाह देती हैं। (इन टिप्स से सब्जियों और फलों को रखें फ्रेश) इतना ही नहीं, वह अक्सर गार्डनिंग से जुड़े कुछ वीडियोज व फोटोज हमेशा ही शेयर करती रहती हैं। इतना ही नहीं, लॉकडाउन के दौरान शिल्पा ने अपने बगीचे में झाड़ू लगाते हुए एक तस्वीर पोस्ट की और इसे कैप्शन दिया कि लॉकडाउन के दौरान स्वीपिंग सबसे अच्छे वर्कआउट में से एक है। इतना ही नहीं, उन्होंने अपने बगीचे में कई फल और सब्जियां भी लगाईं।
इसे ज़रूर पढ़ें-जब अनुष्का शेट्टी ने गुस्से में आकर अपने ही ड्राइवर को किया था नौकरी से बाहर, जानिए पूरा किस्सा
जूही चावला
जूही चावला के लिए गार्डनिंग उन्हें तनावमुक्त रखने का बेहतरीन तरीका है और इसलिए वह गार्डनिंग करना बेहद पसंद करती हैं। वह अक्सर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बागवानी से जुड़ी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। वह अक्सर गार्डनिंग करते हुए नजर आ जाती है। (अगर पहली बार गार्डनिंग करने जा रहे हैं तो रखें इन बातों का ध्यान)
समांथा रूथ प्रभु
साउथ इंडियन टॉप एक्ट्रेसेस में से एक समांथा रूथ प्रभु को भी गार्डनिंग करना बेहद अच्छा लगता है। वह अक्सर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर गार्डनिंग से जुड़े कुछ फोटोज व वीडियोज शेयर करती हैं। इतना ही नहीं, लोगों को गार्डनिंग से जुड़ी अधिक से अधिक जानकारी देने के लिए प्लांट साइंटिस्ट व अन्य एक्सपर्ट की चैट भी शेयर करती हैं और कुछ टिप्स बताती हैं। जैसे एक बार अपने इंस्टाग्राम रील्स पर उन्होंने बताया था कि किस तरह एक्सपायर्ड दूध को फेंकने की जगह गार्डनिंग में किस तरह इस्तेमाल किया जा सकता है।
ट्विंकल खन्ना
अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना ने शादी के बाद फिल्मों से भले ही दूरी बना ली हो, लेकिन वह हमेशा से हरियाली और पौधों के करीब रही हैं। उनके बंगले में एक बहुत बड़ा लॉन है, जहां ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार अपना ज्यादातर खाली समय बिताते हैं। उन्होंने लॉन एरिया में सिटिंग अरेंजमेंट किया है, ताकि वह वहां पर प्रकृति का आनंद लेने के साथ कुछ फ्रेश एयर भी ले सकें।
इसे ज़रूर पढ़ें-सुष्मिता सेन बनीं बुआ, चारू असोपा से लेकर ये सेलेब्स इस साल बने बेटी के माता-पिता
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों