herzindagi
driving licence new rules in india

DL New Rule: Driving Test के लिए अब RTO के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं, जल्द ही लागू किए जाएंगे नए नियम

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की तरफ से ड्राइविंग लाइसेंस के नियमों में नए परिवर्तन किए है। यह नियम 1 जून, 2024 से लागू किया जाएगा। जानें क्या हैं आरटीओ के नए नियम। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-05-22, 16:56 IST

Driving Licence New Rule: सड़क पर गाड़ी चलाने को लेकर परिवहन विभाग द्वारा कई प्रकार के नियम बनाए गए है। इसके तहत गाड़ी चलाने की उम्र से लेकर ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़े कई कायदे बनाए गए है। इस में सबसे दिक्कत ड्राइविंग लाइसेंस बनवाते समय आती है। ऐसा इसलिए क्योंकि कई बार ऐसे लोग लाइसेंस बनवाने पहुंच जाते हैं जिन्हें ड्राइविंग करनी नहीं आती है। अगर आपको ड्राइविंग बनवाना है तो ड्राइविंग टेस्ट पास करना जरूरी होता है। ऐसे में भारत में ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करना काफी मुश्किल भरा काम माना जाता है। हालांकि नए नियम के अंतर्गत लाइसेंस को लेकर कई प्रकार के बदलाव किए गए है।

ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़े नए बदलाव

driving licence new rules in hindi

ड्राइविंग लाइसेंस बनवाते समय अगर आप ड्राइविंग टेस्ट में फेल हो जाते थे तो आपको बार-बार आरटीओ ऑफिस के चक्कर काटने पड़ते थे। बिना लाइसेंस सड़क पर वाहन चलाना दंडनीय अपराध है। ऐसा करने पर जेल और जुर्माना का प्रावधान है। बता दें, कि अब  आपको लाइसेंस बनवाने के लिए ड्राइविंग टेस्ट देने के लिए आरटीओ ऑफिस जाने के लिए जरूरत नहीं पड़ेगी।  इसके लिए सरकार द्वारा पुराने नियमों में बदलाव किया गया है। ये नियम 1 जून, 2024 से लागू किए जाएंगे।

इसे भी पढ़ें- Driving License: घर बैठे ऑनलाइन भी भरा जा सकता है ड्राइविंग लाइसेंस का फॉर्म, फॉलो करें ये स्टेप्स

बिना RTO गए कैसे प्राप्त करें ड्राइविंग लाइसेंस

ड्राइविंग टेस्ट के लिए अक्सर आरटीओ ऑफिस के चक्कर लगाना पड़ता है। लेकिन सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने टेस्ट को लेकर बदलाव किया है कि अब आपको टेस्ट देने के लिए आरटीओ ऑफिस जाने की जरूरत नहीं है। आप अपने निकटतम मौजूद ड्राइविंग स्कूल में जाकर टेस्ट दे सकते हैं।

तय किए जाएंगे ड्राइविंग टेस्ट सेंटर

driving licence india rules

सरकार की तरफ से प्राइवेट ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर को ड्राइविंग टेस्ट के लिए केंद्र बनाए जाएगे। ऐसे में टेस्ट देने वाले आवेदक इन सेंटर पर जाकर ड्राइविंग टेस्ट पास कर सर्टिफिकेट पा सकते हैं।

RTO New Rules एक जून से लागू होने वाले नियम क्या है

  • अगर कोई नाबालिग वाहन चलाता हुआ पाया गया तो उस शख्स के साथ-साथ उसके माता-पिता के खिलाफ भी कार्रवाई की जा सकती है। इसके साथ ही 25,000 रुपये का जुर्माना लगाने के साथ गाड़ी का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट की रद्द किया जा सकता हैं।
  • बिना वैलिड लाइसेंस के वाहन चलाने पर जुर्माना शुल्क बढ़ा दिया गया है, जिसमें 1,000 रुपये से लेकर 2,000 रुपये तक का जुर्माना शामिल है।  

इस प्रोसेस से करें ड्राइविंग लाइसेंस अप्लाई

ड्राइविंग लाइसेंस अप्लाई करने के लिए सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की ऑफिशियल साइट parivahan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा आप अपने नजदीकी RTO ऑफिस पर जाकर भी अप्लाई कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- नहीं काटने होंगे RTO Office के चक्कर, मात्र इस डॉक्यूमेंट की मदद से बन जाएगा आपका ड्राइविंग लाइसेंस

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit-Freepik, Shutterstock

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।