लाइसेंस बनवाने से पहले सीख लें ड्राइविंग टेस्ट पास करने के ये गुण

ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के दौरान आप किस तरह से ड्राइविंग टेस्ट पास करनेकी कुछ जानकारी हैं जो ड्राइविंग टेस्ट के लिए काफी मददगार साबित हो सकती है।

driving test pass tips and ideas

ड्राइविंग लाइसेंस अप्लाई करने से पहले कई बातों का ध्यान रखना चाहिए। सबसे पहले सभी जरूरी डॉक्यूमेंट बनवा लेने चाहिए साथ ही ड्राइविंग सीखना भी जरूरी है। अगर आपको ड्राइविंग नहीं आती हैं तो आपका लाइसेंस नहीं बनेगा। लाइसेंस बनवाने के लिए सिर्फ ड्राइविंग ही नहीं चाहिए। दरअसल, ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने से पहले टेस्ट होता है और इस टेस्ट के दौरान कई सारी चीजें और भी हैं जिनके बारे में जानना जरूरी है। अगर आपको ये सभी जानकारी पता होगी तभी आप ड्राइविंग टेस्ट पास कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको ड्राइविंग टेस्ट के दौरान किन बातों का ध्यान रखना चाहिए इस बात की जानकारी देने जा रहे हैं।

लर्नर लाइसेंस टेस्ट से पहले जान लें ये बातें

ड्राइविंग लाइसेंस अप्लाई करने से पहले लर्नर लाइसेंस बनता हैं और तब एक टेस्ट होता हैं। इसके बाद ही आपको लर्नर लाइसेंस मिल जाता हैं लेकिन इस लर्नर लाइसेंस के लिए आपको पढ़ना पड़ेगा।

लर्नर लाइसेंस टेस्ट देने से पहले आपको रंगों में फर्क करने की पहचान होनी चाहिए ताकि आप आपसे जब इसके बारे के बारे में पूछा जाए तो आप सही रंग की जानकारी दें पाए।

traffic rules in india

टेस्ट के दौरान आपको सभी तरह के ट्रैफिक साइन के बारे में जानकारी होनी चाहिए। वहीं इसके लिए आपको सभी ट्रैफिक साइन के बाए जानकारी लें कौन-सा साइन किस चीज के लिए है। वहीं जब स्क्रीन पर आपसे पूछा जाए तो आप सही ट्रैफिक साइन की जानकारी दें पाए।

नोट : लगभग 100 से ज्यादा ट्रैफिक साइन होते हैं और लर्नर लाइसेंस टेस्ट के दौरान इन सभी ट्रैफिक साइन की जानकारी होनी चाहिए।

ड्राइविंग टेस्ट से पहले इन बातों का रखें ध्यान

driving test tips

  • ड्राइविंग टेस्ट से पहले आपको ड्राइविंग आना जरूरी है और इसके लिए अच्छी तरह से प्रैक्टिस करें।
  • कार में दिए गए सभी बेसिक फीचर्स का इस्तेमाल करने की भी प्रैक्टिस करें ताकि इंस्पेक्टर द्वारा दिए गए इंस्ट्रक्शन के दौरान इन बेसिक फीचर्स का इस्तेमाल करने का ध्यान रहे।
  • कार में मौजूद सभी मिरर का इस्तेमाल करने भी सीखें क्योंकि ड्राइविंग टेस्ट के दौरान इंस्पेक्टर ये भी नोटिस करता हैं कि आप कितना मिरर का इस्तेमाल करते हैं।
  • ड्राइविंग सीखना हर समय जारी रखें ताकि आपकी प्रैक्टिस बने रहे और टेस्ट के दौरान आपको कार चलाने के दौरान किसी तरह की परेशानी न हो।

इस भी पढ़ें :Driving License: घर बैठे ऑनलाइन भी भरा जा सकता है ड्राइविंग लाइसेंस का फॉर्म, फॉलो करें ये स्टेप्सअगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।यहां क्लिक करें

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP