बिना ड्राइविंग लाइसेंस के गाड़ी चलाना कानून अपराध होता है। जिसके लिए आपको लंबा जुर्माना भी भुगतना पड़ सकता है। लेकिन भारत में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना इतना आसान भी नहीं। अक्सर लोग लाइसेंस बनवाने के लिए RTO ऑफिस के चक्कर लगाते रह जाते हैं। यही वजह है कि कई लोग लाइसेंस बनवाने काम टालते रहते हैं।
लेकिन आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताएंगे, जिसकी मदद से आप बड़ी ही आसानी से अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकती हैं। आइए जानते हैं सरकार द्वारा बदले गए इन नियमों के बारे में-
वो आवेदक जो ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए टेस्ट की प्रतीक्षा कर रहे हैं उन्हें मंत्रालय द्वारा जानकारी दी गई है। अब आवेदक किसी मान्यता प्राप्त ड्राइविंग प्रशिक्षण स्कूल में लाइसेंस के लिए अपना पंजीकरण कर सकते हैं। जिसके बाद आवेदकों को ड्राइविंग प्रशिक्षण स्कूल में ही आपका टेस्ट होगा, जहां आपको प्रमाणपत्र दिया जाएगा। इस प्रमाणपत्र के आधार पर ही आपका ड्राइविंग लाइसेंस तैयार होगा।
इसे भी पढ़ें- ऑनलाइन भी भरा जा सकता है ड्राइविंग लाइसेंस का फॉर्म, फॉलो करें ये स्टेप्स
सड़क परिवहन विभाग मंत्रालय ने प्रशिक्षण केंद्रों के लिए कुछ दिशा निर्देश दिए हैं, जिसमें ड्राइविंग प्रशिक्षण से जुड़े नियम और शर्तें शामिल हैं।
इसे भी पढ़ें-भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस के साथ इन देशों में भी आप चला सकती हैं कार
तो ये थी नए लाइसेंस प्रोसेस से जुड़ी जानकारी, जो आपके लिए हेल्पफुल हो सकती है। आपको हमारा यह आर्टिकल अगर पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें, साथ ही ऐसी जानकारियों के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Image Credit- freepik and shutterstocks
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।