herzindagi
countries where you can drive with your indian driving licence  ()

भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस के साथ इन देशों में भी आप चला सकती हैं कार

विदेशी धरती पर ड्राइव करने का मजा लेना चाहती हैं तो जानिए किन देशों में वैलिड है आपका इंडियन ड्राइविंग लाइसेंस । 
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-02-23, 17:29 IST

क्‍या आप बहुत ज्‍यादा ट्रैवल करती हैं। अगर आप ज्‍यादातर विदेश में ट्रैवल करती हैं तो एक परेशानी का सामना आपको हर देश में करना पड़ता होगा। वह है ट्रांसपोर्ट। एक अनजान देश में कहीं भी आने जाने के लिए आपको हर बार ड्राइवर का मुंह ताकना पड़ता होगा। जाहिर आप यही सोच रही होंगी कि इसका सल्‍यूशन भी क्‍या है? आखिर कितना भी ड्राइव करना आता हो दूसरे देश में बिना लाइसेंस के तो ड्राइव नहीं किया जा सकता न। मगर आपका यह सोचना सही नहीं है। क्‍योंकि कुछ देश ऐसे हैं जो आपको अपके भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस पर ही घूमने की आजादी देते हैं। यहां आप अपने इंडियन ड्राइविंग लाइसेंस के साथ कहीं भी घूम सकती हैं। बशर्ते आपको ड्राइविंग आती हो। इन देशों की लिस्‍ट में कई नाम शामिल हैं। कुछ के बारे में हम आपको बताते हैं।  

जर्मनी

प्रकृतिक तौर पर खूबसूरत होने के साथ ही इस देश की सड़कें भी बेहद खूबसूरत है। आप जर्मनी जा रही हों और इन सड़कों पर आपका ड्राइव करने का मन हो तो अपकी ख्‍वाहिश पूरी हो सकती है, क्‍योंकि यहां इंडियन ड्राइविंग लाइसेंस पर ड्राइव किया जा सकता है। इस देश में गाड़ी को दाहिनी तरफ से ड्राइव किया जाता है इसलिए इंडियंस को यहां पर ड्राइविंग में कोई भी दिक्‍कत नहीं आएगी। यहां पर इंडियन लाइसेंस पर 6 महीने तक का जर्मन परमिट मिल जाता है। 

USA

अमेरिका

अगर आप अमेरिका जा रही हैं तो यहां भी आपको पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सहायता लेने की जरूरत नहीं है। हालाकि यहां के पब्लिक ट्रांसपोर्ट भारत से काफी बहतर होते हैं मगर यहां आप अपनी इंडियन ड्राइविंग लाइसेंस के साथ ड्राइव कर सकती हैं। बस इस बात का ध्‍यान रखिएगा कि आपका लाइसेंस अंग्रेजी भाषा में होना चाहिए। यहां ड्राइविंग के लिए आपको फॉर्म I-94 की जरूरत पड़ेगी। इस फॉर्म में आप किस दिन अमेरिका आई हैं उस दिन की तारीख भी लिखी होनी चाहिए। इसके बाद आप 1 साल तक अमेरिका में बिना रोक टोक गाड़ी चला सकती हैं। 

ऑस्ट्रेलिया

यह देश भी भारतीयों को अपनी सड़कों पर इंडियन ड्राइविंग लाइसेंस के साथ ड्राइव करने की इजाजत देता है। यहां पर न्‍यू साउथ वेल्‍स, क्‍वीन्‍सलैंड, साउथ ऑस्‍ट्रेलिया जैसी जगहों को आप कार से खुद ड्राइव करके ही घूम सकती हैं। मगर आप नॉर्थ ऑस्‍ट्रेलिया जा रही हैं तो वहां पर कुछ समय के लिए ही आपके लाइसेंस को वैलिड माना जाएगा। इसलिए ऑस्‍ट्रेलिया में आप ड्राइविंग करें तो पहले रूल्‍स और रेग्‍यूलेशन जरूर चेक कर लें। 

switzerland

स्विट्जरलैंड

स्विट्जरलैंड की खूबसूरत सड़कों पर ड्राइव करने का अपना अलग ही मजा है। यहां आपको रेंट पर आसानी से कार मिल जाएगी। मगर इसके लिए आपको लाइसेंस शो करना पड़ेगा। इसके लिए आप अपना इंडियन लाइसेंस ही शो कर सकती हैं। कुछ फॉर्मेलिटीज पूरी करने के बाद आप यहां एक साल तक बिना रोक टोक ड्राइव कर सकती हैं। 

न्यूजीलैंड

न्यूजीलैंड में ड्राइव करने के लिए आपको 21 साल का होना जरूरी है। अगर आप 21 वर्ष की हैं तो आप यहा अपने इंडियन लाइसेंस के साथ गाड़ी चला सकती हैं। लेकिन यहां पर आपको अपनी लाइसेंस के साथ ही न्‍यूजीलेंड की ऑफीशियल लेंगवेज में भी लाइसेंस को ट्रांसलेट करना होगा। बिना इसके यहां ड्राइव करना आसान नहीं होगा। 

uk

इंग्लैंड

इंग्लैंड जा रही हैं तो यहां पर भी आपको पब्लिक ट्रांसपोर्ट की मदद लेने की जरूरत नहीं है। वैसे भी यहां घूमना काफी महंगा है। मगर आपको ड्राइविंग आती हैं तो यह सस्‍ता हो सकता है। क्‍योंकि यहां रेंट पर कार लेकर आप खुद ड्राइव कर सकती हैं। यहां आप कार के साथ बाइक भी चला सकती हैं। बस आपके पास लाइसेंस होना चाहिए। आपके पास इंडियन लाइसेंस होना चाहिए। 

फ्रांस 

फ्रांस में भी आप पूरे एक साल तक भारतीय लाइसेंस के साथ गाड़ी चला सकती हैं। लेकिन आपके पास अपने इंडियन लाइसेंस के साथ ही लाइसेंस की फ्रेंच कॉपी भी होनी चाहिए।  

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।